backup og meta

Alaspan Am Tablet : एलास्पेन एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Alaspan Am Tablet : एलास्पेन एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) एंटीहिस्टेमाइंस (antihistamines ) ग्रुप से संबंधित है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा का कंपोजिशन एम्ब्रोक्सोल + लोरैटैडाइन (Ambroxol + Loratadine ) है।

विशिष्ट उपयोग

इस दवा का उपयोग अस्थायी रूप से मौसमी एलर्जी के लक्षणों (खांसी,  नाक बहने पर, सर्दी-जुकाम, आंखों में खुजली और गले में खराश आदि)  से राहत पाने के लिए किया जा सकता है।

और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

ट्रैकिओब्रोंकाइटिस/Tracheobronchitis (वायुमार्ग की सूजन)

इस दवा का उपयोग ट्रैकिओब्रोंकाइटिस के सिम्पटोमैटिक ट्रीटमेंट के रूप में किया जा सकता है। यह श्वासनली और फेफड़ों के वायुमार्ग में सूजन पैदा करने वाला एक संक्रमण है।

ब्रोंकाइटिस न्यूमोकोनियोसिस के साथ वातस्फीति

इस दवा का उपयोग सांस की तकलीफ, लगातार खांसी और फेफड़ों के वायुमार्ग की सूजन को कम करने के लिए किया जा सकता है।

एलर्जिक राइनाइटिस (Allergic Rhinitis)

इस दवा का उपयोग मौसमी एलर्जी के लक्षणों के अस्थायी उपचार के लिए किया जा सकता है, जिसमें नाक बहना, आंखों से पानी आना और छींकना आना आदि शामिल हो सकता है।

और पढ़ें : Dolonex DT: डोलोनेक्स डीटी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) कैसे काम करती है?

एम्ब्रोक्सोल एक म्यूकोल्टिक (mucolytic) है जो म्यूकस (कफ) को पतला करने का काम  करता है, जिससे खांसी को दूर करना आसान हो जाता है। लोरैटैडाइन एक एंटीएलर्जिक है, जो बहती नाक और छींक का इलाज में इस्तेमाल की जाती है।

और पढ़ेंः Vitamin H : विटामिन एच क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल के लिए निर्देश

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही लें।
  • इस दवा का सेवन भोजन या बिना भोजन के भी किया जा सकता है।
  • टैबलेट को बीच से तोड़े, कुचलें या चबाएं नहीं बल्कि इसे एक गिलास पानी के साथ सीधे निगल लें।
  • टैबलेट का अधिकतम लाभ आपको मिल सके, इसके लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें।
  • आपको इस दवा को तब तक लेना जारी रखना चाहिए जब तक कि आपके डॉक्टर ने आपको बताया हो।

और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) का उपयोग न करें

एलर्जी

इस दवा को एंब्रॉक्सोल, लोरैटैडाइन या किसी अन्य निष्क्रिय तत्व की एलर्जी के रोगियों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं किया गया है।

गैस्ट्रिक अल्सरेशन

रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण गैस्ट्रिक अल्सरेशन की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सलाह नहीं दी जाती है।

स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम

यह दवा स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है, जो प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण त्वचा का एक दुर्लभ लेकिन गंभीर विकार है।

और पढ़ें : Eldoper: एल्डोपर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

गैस्ट्रिक अल्सरेशन

यदि आपको गैस्ट्रिक अल्सरेशन या किसी अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार की मेडिकल हिस्ट्री है तो इस दवा का उपयोग करने की सलाह नही दी जाती है।

लिवर डिजीज 

लिवर डिजीज केशिकार रोगियों में इस दवा का इस्तेमाल सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। क्लिनिकल स्थिति के आधार पर लिवर फंक्शन टेस्ट की निगरानी, ​​उचित खुराक समायोजन या दूसरे विकल्प की आवश्यकता हो सकती है।

किडनी की बीमारी

प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम की वजह से इस दवा का उपयोग किडनी डिजीज के रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।

बुजुर्गों में उपयोग

यह दवा बुजुर्गों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है, क्योंकि प्रतिकूल प्रभाव का खतरा बहुत अधिक है।

ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी

इस दवा के उपयोग से कुछ रोगियों में उनींदापन या चक्कर आ सकता है। यह सलाह दी जाती है कि यदि आप इस दवा के साथ उपचार के दौरान इन लक्षणों में से किसी का भी अनुभव करते हैं तो आप वाहन या ऑपरेटिंग मशीनरी चलाने जैसी कोई भी गतिविधि न करें।

और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। जब तक आवश्यक न हो स्तनपान कराने वाली महिलाओं  को इस दवा का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है।  इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। यदि होने वाली मां ये दवा ले रही है तो शिशु पर इसके होने वाले अवांछित दुष्प्रभावों से बचाने के लिए बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए।

और पढ़ें : Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen: निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) के लिए गंभीर और मामूली दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं

  • मतली और उल्टी
  • दस्त
  • पेट में जलन
  • त्वचा पर लाल चकत्ते और खुजली
  • सिरदर्द
  • सुस्ती
  • असामान्य थकान और कमजोरी
  • पेट दर्द
  • सांस लेने में कठिनाई
  • चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन आदि

ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान यदि कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती हैं। एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-

और पढ़ें : Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा को इस्तेमाल करते समय चकोतरे के जूस का सेवन करने की सिफारिश नहीं की जाती है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-

  • गैस्ट्रिक अल्सरेशन
  • लिवर डिजीज
  • किडनी डिजीज

और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?

  • वयस्कों के लिए एलास्पेन (Alaspan) टैबलेट का एक दिन का डोज – 10 एमजी
  • 6 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए डोज – 10 एमजी (ओरली)।

नोट : एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) की डोज अलग-अलग कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि डोज फॉर्म, उम्र, मेडिकल हिस्ट्री आदि। इसलिए, एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें : Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) का डबल डोज एक साथ ना लें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

किसी भी दवा का ओवरडोज लेने पर क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता हो सकती है। टैबलेट का ओवरडोज गंभीर दुष्प्रभावों की वजह बन सकता है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।

और पढ़ें : Manforce Staylong Tablet : मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • कमरे के तापमान पर एलास्पेन एम टैबलेट (Alaspan AM Tablet) को स्टोर करें। इस टैबलेट को सीधे प्रकाश और नमी वाली जगहों से दूर रखें। टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • टैबलेट की एक्सपायरी हो जाने पर इसका उपयोग न करें। इसे डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।
और पढ़ें : Daflon: डैफलॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह टैबलेट 10 एमजी की स्ट्रेंथ में मार्केट में अवेलेबल है। यह दवा टैबलेट और सिरप के फॉर्म में उपलब्ध है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है। उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मद्दगार साबित होगी। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस कैप्सूल का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

ALASPAN-AM USES. https://www.ndrugs.com/?s=alaspan-am. Accessed On 17 August 2020

Medicine : Alaspan Am Tab(10s). https://www.drugbook.in/alaspan-am-tab10s.html. Accessed On 17 August 2020

Loratadine. https://www.drugs.com/loratadine.html. Accessed On 17 August 2020

Ambroxol. https://www.drugbank.ca/drugs/DB06742. Accessed On 17 August 2020

Loratadine. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=7a2f0eef-7803-497d-926c-a6163a89eb56. Accessed On 17 August 2020

Loratadine. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a697038.html. Accessed On 17 August 2020

Current Version

18/08/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Digene Tablet : डाइजीन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement