backup og meta

Atarax : एटारैक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Atarax : एटारैक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

एटारैक्स (Atarax) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?

एटारैक्स का उपयोग तनाव व दबाव को कम करने वाली दवाओं के रूप में किया जाता है। आमतौर पर चिंता और तनाव के इलाज के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। एनेस्थिसिया के उपचार के लिए दी जाने वाली अन्य दवाओं के साथ भी इसका उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, एटारैक्स को स्किन एलर्जी जैसे-पित्ती या कांटेक्ट डर्मेटाइटिस के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। एटारैक्स में सक्रिय तत्व के रूप में हाइड्रोक्साइजिन मौजूद होता है जो एक एंटीहिस्टामिनिक दवा है।

मुझे एटारैक्स Atarax® का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

एटारैक्स की गोलियां / सिरप को बिना भोजन या खाने के बाद पानी के साथ लिया जा सकता है। सिरप के लिए हमेशा उसके साथ दिए गए मापने वाले चम्मच का ही उपयोग करें।

और पढ़ें : Terbutaline : टेरबूटलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं एटारैक्स Atarax® को कैसे स्टोर करूं?

एटारैक्स को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। एटारैक्स के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे ना ही टॉयलेट में फ्लश करें और ना ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

और पढ़ें : Sucralfate : सुक्रालफेट क्या है? जानिए उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

एटारैक्स Atarax® का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

दवा के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें, यदि:

  • आप गर्भवती हैं या स्तनपान (breastfeeding) करा रही हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब आप बेबी प्लान कर रही हैं या स्तनपान करा रही हैं, तो आपको केवल डॉक्टर की सलाह पर ही दवाइयां लेनी चाहिए।
  • आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं जो बिना पर्चे के भी खरीदी जा सकती हैं जैसे-हर्बल प्रोडक्ट्स और सप्लिमेंट्स।
  • आपको एटारैक्स (Atarax®) में मौजूद किसी भी तत्व से एलर्जी है।
  • आप गुर्दे या लिवर की बीमारी से ग्रस्त हैं या आपको मिर्गी के दौरे पड़ते हैं।
और पढ़ें : Chlorpheniramine Maleate: क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एटारैक्स लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान एटारैक्स का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में एटारैक्स के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। एटारैक्स, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) के अनुसार गर्भावस्था के जोखिम श्रेणी ‘एन’ में है।

एफडीए द्वारा निर्धारित गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी-

A= कोई जोखिम नहीं

B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C= कुछ जोखिम हो सकता है

D= जोखिम के सकारात्मक सबूत

X= विरोधाभाषी

N= अज्ञात

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए

और पढ़ें : Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

एटारैक्स (Atarax®) के दुष्प्रभाव क्या हैं?

दवा के इस्तेमाल से सुस्ती, चक्कर आना, धुंधला दिखाई देना, कब्ज या मुंह में ड्राइनेस हो सकती है।

हो सकता है हर कोई इन दुष्प्रभावों का अनुभव न करें। यहां बताए गए साइड इफेक्ट्स के अलावा भी कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यदि आपको किसी भी लक्षण के बारे में कोई शंका है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

और पढ़ें :  Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं एटारैक्स (Atarax®) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

एटारैक्स कुछ दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है। इस दवा के साथ अगर किसी तरह की अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे होने वाली परेशानियों के बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन न करें और ना ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। अपनी सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, ना ही दवा लेना बंद करें और ना ही खुराक को बदलें।

एंटीथिस्टेमाइंस (जैसे-डिपेनहाइड्रामाइन diphenhydramine), नींद या चिंता (जैसे-अल्प्राजोलम, डायजेपाम, जोल्पिडेम), मांसपेशियों को आराम देने वाली और नशीले पदार्थों से राहत दिलाने वाली दवाओं (जैसे कोडीन) के साथ एटारैक्स Atarax® लेने से बचें।

और पढ़ें :  Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एटारैक्स Atarax® का इस्तेमाल किया जा सकता है?

किसी भी तरह के फूड या एल्कोहॉल के साथ एटारैक्स लेने से दवा का उपयोग प्रभाव को बदल सकता है और इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बढ़ सकता है। किसी विशेष डायट या एल्कोहॉल के साथ एटारैक्स का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं।

एटारैक्स Atarax® खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

एटारैक्स का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में जरूर बताएं। विशेष रूप से जब:

  • मिर्गी या अन्य किसी तरह के दौरे पड़ते हों
  • अस्थमा (asthma), वातस्फीति (एम्फसीमा) या सांस की अन्य समस्याएं हो
  • ग्लूकोमा (glaucoma)
  • हृदय रोग या हाई बीपी (High blood pressure)
  • पेट का अल्सर, पेट या आंतों में किसी तरह का ब्लॉकेज
  • थॉयराइड डिसऑर्डर (Thyroid disorder)
  • बढ़ा हुआ प्रोस्टेट या यूरिन से संबंधित समस्याएं हो
  • लिवर की बीमारी
  • किडनी की बीमारी

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सीय सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Atarax®. http://www.everydayhealth.com/drugs/Atarax. Accessed September 30, 2016.

Atarax®. http://www.webmd.com/drugs/2/drug-5511/Atarax-oral/details#interactions. Accessed September 30, 2016.

Atarax®. https://www.drugs.com/pregnancy/hydroxyzine.html. Accessed September 30, 2016.

Hydroxyzine (Atarax, Ucerax): risk of QT interval prolongation and Torsade de Pointes. https://www.gov.uk/drug-safety-update/hydroxyzine-atarax-ucerax-risk-of-qt-interval-prolongation-and-torsade-de-pointes. Accessed September 30, 2016.

Atarax 10mg Film-coated Tablets. https://www.medicines.org.uk/emc/product/387/pil. Accessed September 30, 2016.

atarax. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=7eaf5043-5c73-47af-904b-8e1fae02af2e.Accessed September 30, 2016.

 

 

 

Current Version

22/06/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Ecosprin Tablet: इकोस्प्रिन (एस्प्रिन) टैबलेट क्या है?

Liquid Paraffin: लिक्विड पेराफिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement