जानिए मूल बातें
सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल एक एंटीबायोटिक है इसका इस्तेमाल कई प्रकार के बैक्टीरियल इंफेक्शन का इलाज करने के लिए किया जाता है। इस दवा को सेफालोस्पोरिन एंटीबायोटिक कहा जाता है। यह बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। ये एंटीबायोटिक सिर्फ बैक्टीरियल इंफेक्शन का इलाज करती है। इससे वायरल इंफेक्शन का इलाज नहीं होता (जैसे सर्दी जुकाम, फ्लू)।
मैं सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल को कैसे इस्तेमाल करूं?
उत्पाद पर लिखी जानकारी का पालन करें। सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल को अधिक या कम मात्रा में न लें या सलाह से ज्यादा लंबे वक्त तक न लें। सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल दवा को खाने के बाद लेना चाहिए। सेफ्पोडोक्सिम ओरल सस्पेंशन (लिक्विड) को खाने के साथ या खाने से पहले भी लिया जा सकता है।
खुराक को मापकर लिक्विड को अच्छे से हिला लें। लिक्विड दवा को सिरिंज से अच्छे से मापें या खास प्रकार की चम्मच या मेडिसिन कप से खुराक को मापें। अगर आपके पास दवा को मापने की डिवाइस नहीं है तो अपने फार्मासिस्ट से इस बारे में बात करें।
सेफ्पोडोक्सिम से कुछ प्रकार के मेडिकल टेस्ट में गलत परिणाम देखने को मिल सकता है, जैसे यूरिन ग्लूकोज (शुगर) टेस्ट। जो भी डॉक्टर आपका इलाज कर रहे हैं उन्हें सेफ्पोडोक्सिम लेने के बारे में जरूर बताएं।
इस दवा को जितने समय तक लेने के लिए कहा गया है उतने समय तक जरूर लें। इंफेक्शन पूरी तरह से ठीक होने से पहले आपके लक्षणों में सुधार दिखने लगेगा। सेफ्पोडोक्सिम वायरल इंफेक्शन का इलाज नहीं करेगा जैसे फ्लू या सर्दी-जुकाम।
नमी, गर्मी और रोशनी से दूर रखते हुए टेबलेट को घर के तापमान में ही रखें। लिक्विड दवा को टाइट बंद डब्बे में अच्छे से रखें। इसे फ्रीजर में न रखें। 14 दिन के बाद लिक्विड दवा को फेंक दें।
मैं सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल को कैसे स्टोर करूं?
सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल को अच्छा होगा अगर आप घर के तापमान में ही रखें और सीधी रोशनी व नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए, आपको सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना चाहिए। सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने की जरूरतें अलग हो सकती हैं। इसलिए आवश्यक है कि आप उसे खरीदने से पहले उत्पाद पर लिखी संग्रह करने की जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें या फिर फार्मासिस्ट से इसकी जानकारी ले लें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाइयां बच्चों और जानवरों से अलग रखनी चाहिए.
आपको सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल टॉयलेट या किसी सीवर में नहीं डालनी चाहिए तब तक जब तक डॉक्टर आपको सलाह न दे। आवश्यक है कि आप पूरी तरह से दवाई को खत्म कर दें अगर वो एक्सपायर हो गयी है या किसी काम के लायक नहीं रही है। इसे सुरक्षित व सही तरह से खत्म करने के लिए एक बार अपने फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।
और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां एवं चेतावनी
सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
अगर आपको सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल या अन्य सेफालोस्पोरिन एंटीबायोटिक्स से एलर्जी है तो इस दवा का इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए, जैसे :
- सेफाकलोर (रनिकलोर);
- सेफेड्रोक्सिल (डूरीसेफ);
- सेफाजोलिन (एनसेफ);
- सेफोटिटैन (सेफोटेन);
- सेफ्डिटोरेन (स्पेक्ट्रॉसेफ);
- सेफप्रोजिल (सेफजील);
- सेफ्टीबूटेन (सीडेक्स);
- सेफरोक्सिम (सेफ्टिन);
- सेफलेक्सीन (केफलेक्स); या
- सेफरडीन (वेलोसेफ), और अन्य।
सुनिश्चित करने के लिए सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल आपके लिए सुरक्षित है या नहीं, तो अपने डॉक्टर को बताएं अगर आपको ;
- किडनी रोग
- किसी दवा से एलर्जी है (खासकर पेनिसिलिन)
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल लेना सुरक्षित है?
ये अभी पता नहीं चल पाया है कि ये दवा अजन्मे बच्चे के लिए हानिकारक है या नहीं। अगर आप गर्भवती हैं तो अपने डॉक्टर को बताएं कि आप इस दवा का सेवन कर रही हैं। सेफ्पोडोक्सिम ब्रेस्ट मिल्क में पहुंच सकती है और नवजात शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आप ब्रेस्टफीडिंग करा रहे हैं तो डॉक्टर को इस बारे में बताएं। सेफ्पोडोक्सिम 2 साल से छोटे बच्चे को नहीं देनी चाहिए। आप सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल के इस्तेमाल से होने वाले लाभ और होने वाले नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। यूएस फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार सेफ्पोडोक्सिम प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण बी में आती है। एफडीए प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण निम्नलिखित है:
A= कोई जोखिम नहीं
B = कुछ स्टडी में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकता है
D = जोखिम के सकारात्मक सबूत
X = निषेध
N = कोई जानकारी नहीं
और पढ़ें : Zolpidem : जोल्पिडेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट
सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन से जुड़े किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो आपातकालीन चिकित्सीय जांच करवाएं : सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होंठ, जीभ, या गले में सूजन। अगर आपको नीचे दिए गए साइड इफेक्ट्स दिखाई देते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें :
डॉक्टर से बात करें, अगर आपको ;
- गंभीर रूप से पेट दर्द,
- डायरिया जिसमें खून निकले
- बुखार, सूजी हुई ग्रंथि या खुजली, जोड़ों में दर्द या आम रूप से होने वाले बुखार जैसा महसूस होना ;
- दिल तेज-तेज धड़कना ;
- सांस लेने में दिक्कत या
- मिर्गी
आम रूप से होने वाले साइड इफेक्ट्स जैसे ;
- वजायना में खुजली या डिस्चार्ज होना ;
- सेफ्पोडोक्सिम का इस्तेमाल करते हुए शिशु में डायपर रैश होना ;
- मतली, उल्टी या डायरिया ;
- पेट दर्द या सिरदर्द।
हर कोई इन साइड इफेक्ट्स को अनुभव नहीं करता। कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी है जो ऊपर नहीं दिए गए हैं। अगर आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नजर आता है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।
और पढ़ें : Benidipine : बेनिडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अभी आप जो भी दवाइयां ले रहे हैं उसे सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे दवाई के कार्य करने के प्रभाव पर असर पड़ सकता है और गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है।
किसी भी दवा के गलत प्रभाव को रोकने के लिए, आपको इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक सूची बनाकर रख लेनी चाहिए (जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, बिना सलाह वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद शामिल हैं) और फिर उसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। आपकी सुरक्षा के लिए, बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा अपने आप शुरू, बंद या खुराक में बदलाव न करें।
- प्रोबेनिसिड ;
- एंटीवायरल मेडिसिन या अन्य एंटीबायोटिक्स
- कीमोथेरेपी, या दवाएं जो ऑर्गन ट्रांसप्लांट रिजेक्शन से बचाती हैं ;
- डियूरेटिक (Diuretics) या “वाटर पिल’;
- बॉवेल डिसऑर्डर के लिए दवाएं ;
- इंजेक्टेबल ऑस्टियोपोरोसिस दवाएं ;
- एसिड को कम करने वाली (पेप्सिड, ज़ेनटेक, टगामेट और अन्य); या
- दर्द या अर्थराइटिस दवाएं (जैसे एस्पिरिन, टेलेनोल, एडविल और लिव).
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल का इस्तेमाल किया जा सकता है?
सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल दवा के काम करने के तरीके को बदलकर या गंभीर दुष्प्रभावों के लिए जोखिम को बढ़ाकर भोजन या एल्कोहॉल के साथ गलत प्रभाव डाल सकती है। अगर आपको इस दवा के इस्तेमाल करने से पहले खाने या शराब से किसी भी तरह की समस्या होती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।
सेफ्पोडोक्सिम प्रोक्सेटिल खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
मेटोप्रोलोल आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर गलत प्रभाव डाल सकती है। यह प्रभाव आपकी स्वास्थ्य स्थिति को बिगाड़ सकता है या फिर दवाई के कार्य करने के तरीके को कम कर सकता है। जरूरी है कि आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति को डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं।
और पढ़ें : Diclofenac sodium : डिक्लोफिनेक सोडियम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डॉक्टर की सलाह
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
सेफोडोक्सिम की खुराक
वयस्कों के लिए
क्रोनिक ब्रोंकाइटिस होने पर दिन में दो बार सेफोडोक्सिम 200 mg का सेवन करें।
सिस्टाइटिस के लिए 100 mg का सेवन हर 12 घंटे में अंतराल पर करना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
सेफोडोक्सिम प्रोक्सेटिल कैसे उपलब्ध है?
सेफोडोक्सिम प्रोक्सेटिल खुराक के रूप में और उसके प्रभाव के रूप में उपलब्ध है :
ओरल पाउडर फॉर रिकंस्टीटूशन: 50 mg/5 mL; 100 mg/5 mL
ओरल टेबलेट – 100 mg; 200 mg
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी में वॉर्ड जाएं।
अगर एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?
अगर सेफोडोक्सिम की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें.
[mc4wp_form id=’183492″]
[embed-health-tool-bmi]