backup og meta

Desloratadine : डेस्लोरेटाडिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Desloratadine : डेस्लोरेटाडिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

डेस्लोरेटाडिन (Desloratadine) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

डेस्लोरेटाडिन एक एंटीहिस्टामाइन है जिसका उपयोग एलर्जी के लक्षणों जैसे, आंखों में पानी आना, बहती नाक, आंखों में खुजली, नाक में खुजली, छींक आना, पित्ती और खुजली से राहत देने के लिए किया जाता है। यह एक निश्चित प्राकृतिक पदार्थ (हिस्टामाइन) को रोकने का काम करता है जो आपके शरीर में एलर्जी बढ़ाने का कार्य करता है।

मैं डेस्लोरेटाडिन (Desloratadine) का इस्तेमाल कैसे करूं?

दिन में एक बार अपने डॉक्टर के निर्देश के अनुसार दवा की खुराक लेनी चाहिए।

अगर आप पानी में तेजी से घुलने वाली टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टैबलेट को पहले जीभ पर रखें फिर उसे बिना पानी या पानी के साथ निगल लें। जिस समय टैबलेट खाना हो तभी उसका पैक खोलें। अगर आप डेस्लोरेटाडिन के तरल रूप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो दवा की खुराक मापने के लिए दिए गए विशेष माप उपकरण या चम्मच का ही इस्तेमाल करें। इसके लिए घरेलू चम्मच का इस्तेमाल न करें क्योंकि, इससे दवा की खुराक कम या ज्यादा हो सकती है।

दवा की खुराक व्यक्ति के स्वास्थ्य स्थिति, उम्र और उपचार की प्रक्रिया पर निर्धारित हो सकती है। बिना निर्देश के दवा की खुराक कम या ज्यादा न लें।

अगर आपकी स्थिति में कोई सुधार या गलत प्रभाव दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी दें।

और पढ़ें : Ciprofloxacin 500mg+Tinidazole 600mg: सिप्रोफ्लॉक्सासिन 500mg+टिनिडाजोल 600mg क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं डेस्लोरेटाडिन (Desloratadine) को कैसे स्टोर करूं?

डेस्लोरेटाडिन को हमेशा कमरे के तापमान पर स्टोर रखें। इसे सीधे धूप या नमी के प्रभाव में आने से बचाकर रखें। इस दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रिज में न रखें। मार्केट में इस दवा के कई अलग-अलग ब्रांड उपलब्ध हैं जिन्हें स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए दवा को कैसे स्टोर करना है इसके लिए दवा के पैक पर लिखे गए निर्देशों को जरूर पढ़ें। साथ ही, दवा को बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें।

बिना निर्देश के दवा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ेंः Etova 400 Tablet : इटोवा 400 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां

डेस्लोरेटाडिन (Desloratadine) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

डेस्लोरेटाडिन की खुराक लेने से पहले,

  • अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं कि क्या आपको डेस्लोरेटाडिन, लॉराटडिन या किसी अन्य दवाओं से एलर्जी है।
  • अगर आप काउंटर से किसी तरह की दवाएं, विटामिन की गोलियां या किसी तरह के हर्बल की खुराक लेते हैं तो उसके बारे में अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं।
  • अगर आपको पहले कभी किडनी या लिवर की कोई बीमारी थी या है तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं।
  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डेस्लोरेटाडिन (Desloratadine) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती है इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। अगर आप प्रेग्नेंसी के दिनों में इसका सेवन करना चाहती हैं तो अपने डॉक्टर की देख-रेख में ही करें।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अनुसार, डेस्लोरेटाडिन की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी सी है।

एफडीए की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी निम्नलिखित है :

  • ए=कोई जोखिम नहीं
  • बी=कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि इसके कोई जोखिम नहीं है
  • सी=कुछ जोखिम हो सकते हैं
  • डी=जोखिम भरा हो सकता है
  • एक्स=इस बारे में मतभेद है
  • एन=कोई जानकारी नहीं है

और पढ़ेंः Aphrodisiac : ऐफ्रडिजीऐक क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां

[mc4wp_form id=’183492″]

साइड इफेक्ट्स

आम साइड इफेक्ट्स में गले की तकलीफ, मांसपेशियों में दर्द, मतली, अपच, भूख न लगना, दस्त, चक्कर आना, थकान, नींद न आना, नाक बहना या ड्राई माउथ की समस्या हो सकती है।

अगर आपको इसके सेवन से इस तरह की कोई भी एलर्जी के लक्षण दिखाई दें तो चिकित्सा सहायता प्राप्त करें: पित्ती, सांस लेने मे तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन

अगर आपको इनमें से कोई भी गंभीर दुष्प्रभाव हैं, तो अपने डॉक्टर को एक बार कॉल करें:

डेस्लोरेटाडिन (Desloratadine) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

कम गंभीर दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं:

हर कोई इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं करता है। इसके अलावा ऊपर बताए गए दुष्प्रभावों को अलावा भी अगर किसी तरह के लक्षण दिखाई दें तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ेंः बच्चों में दिखाई दें ये लक्षण तो हो सकती है मिल्क एलर्जी, न करें इग्नोर

इंटरैक्शन

कौन सी दवाएं डेस्लोरेटाडिन (Desloratadine) के साथ इंटरैक्शन कर सकती हैं?

अगर आप मौजूदा समय में किसी भी दवा का सेवन करते हैं तो डेस्लोरेटाडिन उन दवाओं के साथ इंटरैक्शन कर सकती है जो दवा के काम करने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। किसी भी इंटरैक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं के बारे में अपने डॉक्टर को बताना चाहिए। अगर आप किसी भी हर्बल या काउंटर से दवा का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी भी जानकारी अपने डॉक्टर को दें। अपनी सुरक्षा के लिए, अपने चिकित्सक की स्वीकृति के बिना किसी भी दवाओं की खुराक को शुरू, बंद या परिवर्तित न करें।

और पढ़ेंः  दूध या अन्य डेयरी प्रोडक्ट डाइजेस्ट नहीं होने के ये कारण भी हो सकते हैं

क्या भोजन या एल्कोहॉल डेस्लोरेटाडिन (Desloratadine) के साथ इंटरैक्शन कर सकती है?

कुछ तरह के भोजन और एल्कोहॉल के साथ डेस्लोरेटाडिन दवा के काम करने के तरीका बदल सकता है। जिसके कुछ जोखिम भी हो सकते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।

क्या स्वास्थ्य स्थिति डेस्लोरेटाडिन (Desloratadine) के साथ इंटरैक्शन कर सकती है?

डेस्लोरेटाडिन का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकती है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बताएंः

  • लिवर से जुड़ी बीमारियों के बारे में
  • किडनी से जुड़ी बीमारियों के बारे में

और पढ़ेंः सनस्क्रीन कहीं आपकी जान की दुश्मन न बन जाए!

खुराक

आपातकाल या ओवरडोज की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।

कोई खुराक भूलने पर क्या करें?

अगर आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। अगर आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर लें। दोहरी खुराक न लें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Desloratadine. http://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/desloratadine- oral-route/proper-use/drg-20067466. Accessed July 16, 2016.

Desloratadine. https://www.drugs.com/mtm/desloratadine.html. Accessed July 16, 2016.

Desloratadine. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a602002.html. Accessed on 2 September, 2020.

Desloratadine. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Desloratadine. Accessed on 2 September, 2020.

Active ingredient: desloratadine. https://www.healthdirect.gov.au/medicines/medicinal-product/aht,22372/desloratadine. Accessed on 2 September, 2020.

Current Version

02/09/2020

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Aspirin : एस्पिरिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 02/09/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement