backup og meta

Eumosone M: एयूमोसोन एम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Eumosone M: एयूमोसोन एम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

एयूमोसोन एम क्रीम (Eumosone M Cream) कैसे काम करती है?

एयूमोसोन एम क्रीम एक ऐसी दवा है जिसे त्वचा के संक्रमण, सूजन, दर्द, खुजली और असुविधा होने पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके मुख्य घटक क्लोबेटासोन + मिकोनाजोल (Clobetasone + Miconazole) होते हैं जो संक्रमण को बढ़ने से रोकते हैं।

संक्रमण के अलावा डॉक्टर आपको इसे किसी अन्य रोग को ठीक करने के लिए लगाने की सलाह भी दे सकते हैं। क्लोबेटासोन त्वचा की लालिमा व सूजन के विशेष प्रकार के संकेतों को रोकने का कार्य करती है। मिकोनाजोल एक एंटीफंगल सक्रिय घटक होता है जो त्वचा पर फंगल और अन्य संक्रमण को विकसित नहीं होने देता।

और पढ़ें – Calpol T: कालपोल टी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

एयूमोसोन एम क्रीम (Eumosone M Cream) का सामान्य डोज क्या है?

एयूमोसोन एम क्रीम के इस्तेमाल की विधि और समय डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। इसका डोज आपके रोग और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है। एक साथ अधिक क्रीम लगाने से इलाज की प्रक्रिया में तेजी नहीं आती है बल्कि दुष्प्रभावों की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा का ही इस्तेमाल करें।

आमतौर पर डॉक्टर एयूमोसोन एम क्रीम की 1200 एमजी मात्रा को लगाने की सलाह देते हैं। इसकी डोज की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। आप चाहें तो इस विषय पर दवा के लेबल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

एयूमोसोन एम क्रीम से आमतौर पर व्यक्ति को प्रभावित त्वचा पर जलन, खुजली या लालिमा महसूस हो सकती है। इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर घबराएं नहीं क्योंकि ज्यादातर मामलों में यह बिना किसी डॉक्टरी इलाज के अपने आप चले जाते हैं। हालांकि, अगर आपको ओवरडोज के कारण लंबे समय तक निम्न लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर या निकटतम अस्पताल से संपर्क करें –

  • अतिसंवेदनशीलता
  • सूखी त्वचा
  • त्वचा पर चकत्ते
  • खुजली
  • जलन
  • त्वचा पतली होना
  • स्किन रैशेज
  • त्वचा पर लालिमा
  • संक्रमण फैलना
  • ऐंठन
  • त्वचा को क्षति पहुंचना
  • मोतियाबिंद
  • सुस्ती
  • चक्कर आना
  • खांसी
  • बेचैनी
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
  • एलर्जी
  • स्किन डिसऑर्डर
  • संक्रमण का बढ़ना
  • प्रभावित हिस्से के बाल झड़ना

यह दवा हर व्यक्ति को अलग तरह से प्रभावित करती है जिसके कारण इस सूची में सभी दुष्प्रभावों को शामिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए ऊपर दिए गए लक्षण व अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर जल्दी किसी निकटतम अस्पताल या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

और पढ़ें – Zole F: जोल एफ क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एयूमोसोन एम क्रीम (Eumosone M Cream) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

एयूमोसोन एम क्रीम का इस्तेमाल करना भूल जाने पर उसकी याद आते ही तुरंत उसका इस्तेमाल करें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय पास आ चुका है तो भूले हुए डोज की बजाए, पहले से तय किए गए समय पर क्रीम का इस्तेमाल करें। एक साथ दोगुने क्रीम का इस्तेमाल न करें।

उपयोग

एयूमोसोन एम (Eumosone M) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

एयूमोसोन एम क्रीम के कुछ खतरनाक साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जिनसे बचने के लिए इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी विशेषज्ञ जैसे कैमिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है। इस दवा का इस्तेमाल आमतौर पर निम्न परिस्थितियों में किया जाता है –

इसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर अलग होता है जिसके कारण इसकी खुराक और इस्तेमाल करने की विधि विभिन्न हो सकती है। एयूमोसोन एम के इस्तेमाल करने का तरीका डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर निर्भर करता है।

क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेज पर दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। इसके बाद अपने प्रभावित अंग को अच्छे से साफ कर लें। उसे सूखने दें और फिर क्रीम का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें – Zerodol TH : जीरोडोल टीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

बिना किसी डॉक्टरी सलाह के लंबे समय तक एयूमोसोन एम क्रीम का इस्तेमाल न करें। अगर दवा के इस्तेमाल से स्थिति ठीक नहीं होती है या अधिक गंभीर होने लगती है तो तुरंत डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष व अस्पताल से संपर्क करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

साइड इफेक्ट्स

एयूमोसोन एम (Eumosone M) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

एयूमोसोन एम एक ऐसी दवा है जिसके अधिकतर मामलों में लोगों को कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, इसके अत्यधिक या गलत इस्तेमाल के कारण त्वचा को अधिक क्षति पहुंच सकती है। कुछ दुर्लभ मामलों में आपको एयूमोसोन एम क्रीम के इस्तेमाल के कारण निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है –

  • स्किन रैशेज
  • त्वचा पर लालिमा
  • त्वचा पतली होना
  • त्वचा में दरार आना
  • संक्रमण फैलना
  • सुस्ती
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
  • अतिसंवेदनशीलता
  • सूखी त्वचा
  • त्वचा पर चकत्ते
  • खुजली या जलन

इसके अलावा इस क्रीम के उपयोग से एलर्जी और लालिमा जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर डॉक्टर से करना सबसे उचित माना जाता है।

और पढ़ें – Tixylix Alert: टिक्सीलिक्स अलर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनी

इयूमोसोन एम (Eumosone M) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

ज्यादातर लोगों को इयूमोसोन एम क्रीम का उपयोग सेफ लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि गलत व ज्यादा इस्तेमाल के कारण इसके कई हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं, जिनके बारे में हम आपको पहले ही बता चुकें हैं।

इसका इस्तेमाल शुरू करने से पहले निम्न बातों व सावधानियों का खास ध्यान रखें –

  • अगर आप दवा में मौजूद सक्रिय घटक से एलर्जिक हैं तो इसे त्वचा पर बिलकुल न लगाएं और अन्य विकल्पों का चयन करें। इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं।
  • लंबे समय तक इसका उपयोग करने से त्वचा के पतले होने की आशंका बढ़ सकती है। बेहतर रहेगा कि आप इसका इस्तेमाल केवल डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही करें और उनके मना करने पर दवा का उपयोग करना बंद कर दें। चाहे स्थिति ठीक हुई हो या नहीं।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक इस्तेमाल करने पर भी यदि स्थिति में कोई सुधार न आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एयूमोसोन एम क्रीम (Eumosone M Cream) इस्तेमाल सुरक्षित है?

यूमोसोन एम क्रीम का गर्भावस्था के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रेग्नेंसी में डॉक्टरी सलाह के साथ इस क्रीम को एक सुरक्षित दवा माना जाता है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, इयूमोसोन एम क्रीम दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘A’ में रखा गया है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A= कोई खतरा नहीं
  • B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
  • C= कुछ खतरे हो सकते हैं
  • D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
  • X= कॉन्ट्रेनडिकेटेड (Contraindicated)
  • N= पता नहीं

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान भी एयूमोसोन एम क्रीम का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है। हालांकि, स्तनपान करवानी वाली महिलाएं कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका इस्तेमाल करें। इस विषय पर स्टडी उपलब्ध न होने के कारण इसके दुष्प्रभावों के बारे में बता पाना मुश्किल है।

और पढ़ें – Nexpro Rd: नेक्सप्रो आरडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां एयूमोसोन एम क्रीम (Eumosone M Cream) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

एयूमोसोन एम क्रीम के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल करने से ड्रग रिएक्शन हो सकता है। किसी भी तरह के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल होने चाहिए) और इसे डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं।

सुरक्षा के लिए डॉक्टर की सलाह के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और खुराक को बदलें। निम्न कुछ ऐसे ड्रग हैं जिन्हें एयूमोसोन एम क्रीम के साथ लेने से साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है।

यूमोसोन एम क्रीम का इन दवाओं के साथ इस्तेमाल करने से स्किन बर्न, खुजली, संक्रमण और एलर्जी का खतरा बढ़ सकता है। इनमें से किसी भी दवा के साथ दुष्प्रभाव दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Frisium: फ्रीसियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या इयूमोसोन एम क्रीम (Eumosone M Cream) को भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

एयूमोसोन एम एक ऐसी क्रीम है जिसका खाद्य पदार्थ के साथ कोई रिएक्शन नहीं होता है। इसे किसी भी आहार के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे खाना खाने के बाद व पहले भी लगा सकते हैं। बेहतर रहेगा कि आप एक नियमित समय तय कर लें।

एयूमोसोन एम क्रीम का शराब के साथ भी कोई इंटररिएक्शन नहीं होता है। बेहतर सलाह के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Fluka 150: फ्लूका 150 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एयूमोसोन एम क्रीम (Eumosone M Cream) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?

एयूमोसोन एम क्रीम कई बार नुकसानदायी भी हो सकती है। इसके अधिक या गतल इस्तेमाल से हेल्थ पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आप पेट दर्द या किस अज्ञात संक्रमण से ग्रस्त हैं तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श कर लें।

और पढ़ें – Mala D: माला डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

मैं यूमोसोन एम क्रीम (Eumosone M Cream) को कैसे स्टोर करूं?

एयूमोसोन एम क्रीम को स्टोर करने की जानकारी आपको लेबल पर लिखी मिल जाएगी। इस दवा को कमरे के सामान्य तापमान पर नमी और गर्मी से दूर रखना चाहिए। इसके अलावा एयूमोसोन एम क्रीम को खराब होने से बचाने के लिए इसे रोशनी या सूर्य की सीधी किरणों से बचाएं।

बच्चों और पालतू जानवरों को इससे दूर रखें व दवा के एक्सपायर होने पर इसे नाली व बाथरूम में न फेंके। दवा को नष्ट करने की अधिक जानकारी के लिए कैमिस्ट या डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Asthakind Dx: अस्थाकाइंड डीएक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एयूमोसोन एम (Eumosone M) किस रूप में उपलब्ध है?

एयूमोसोन एम मार्केट में केवल क्रीम के रूप में ही उपलब्ध है।

यहां दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Topical Corticosteroids in Association With Miconazole and Chlorhexidine in the Long-Term Management of Atrophic-Erosive Oral Lichen Planus: A Placebo-Controlled and Comparative Study Between Clobetasol and Fluocinonide/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/10218041/accessed on 30/06/2020

Topical Treatment of Atrophic-Erosive Oral Lichen Planus With Clobetasol in Bioadhesive Gel as Well as Chlorhexidine and Miconazole in Oral Gel/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/9297078/accessed on 30/06/2020

STUDY OF RESERVOIR EFFECT OF CLOBETASOL PROPIONATE CREAM IN AN EXPERIMENTAL ANIMAL MODEL USING HISTAMINE-INDUCED WHEAL SUPPRESSION TEST/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3051290/accessed on 30/06/2020

Clobetasol Cream, Gel, and Ointment/https://www.drugs.com/cdi/clobetasol-cream-gel-and-ointment.html/accessed on 30/06/2020

Current Version

01/07/2020

Shivam Rohatgi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Anovate: एनोवेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Apcod Sachet: एप्कोड सैशे क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement