उपयोग
गाबापेन्टिन (gabapentin) का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
गाबापेन्टिन का इस्तेमाल दूसरी दवाओं के साथ मिर्गी के दौरों (seizures) को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल हर्पीस जोस्टर यानी शिंगल्स में होने वाले तंत्रिका में दर्द से राहत पाने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा यह पैरों में बेचैनी (आरएलएस), डायबिटिक न्यूरोपैथी और पोस्टहेपेटिक न्यूरेल्जिया के इलाज में भी रिकमेंड किया जाता है।
गाबापेन्टिन (gabapentin) का इस्तेमाल कैसे करना है?
- गाबापेन्टिन को खाना खाने से पहले या बाद में जैसे आपका डॉक्टर निर्धारित करें ठीक उस तरह से लें। डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। बच्चों में इसकी डोज उनके वजन पर निर्भर करती है।
- अगर डॉक्टर ने आपको आधी दवा लेने के लिए कहा है तो बची आधी दवा को अगली डोज में ले लें। अगर बची हुई आधी दवा को कुछ दिनों में नहीं लिया, तो उसका इस्तेमाल न करें। अगर आप कैप्सूल ले रहे हैं तो उसे एक गिलास पानी के साथ निगल कर लें।
- डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों को करीब से फॉलो करना बहुत जरूरी है। ट्रीटमेंट के शुरुआत दिनों के दौरान हो सकता है आपका डॉक्टर धीरे-धीरे आपकी डोज बढ़ा दें। ऐसा इसलिए जिससे आपका शरीर में दवा समायोजित हो सके। इसके साइड इफेक्ट्स को कम करने के लिए दवा की पहली खुराक सोते समय लें।
- दवा का अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे नियमित तौर पर लें। ये दवा तब ज्यादा अच्छे से काम करती है जब यह कुछ समय तक स्थिर मात्रा में शरीर में रहती है। इसलिए दवा को निर्धारित किए गए अंतराल में समयानुसार लें। अगर आप इस दवा को दिन में तीन बार ले रहे हैं, तो कोशिश करें कि एक डोज के बाद दूसरी डोज लेने में 12 घंटे का अंतराल न हो।
- डॉक्टर से पूछे बिना डोज को बढ़ाएं नहीं। इससे भले ही आप पहले से जल्दी ठीक होंगे, लेकिन इससे गंभीर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा रहता है।
- डॉक्टर से परामर्श के बिना खुद से दवा को लेना न छोड़ें। कई बार ऐसा करने से परेशानी पहले से ज्यादा गंभीर होने की संभावना रहती है। डॉक्टर आपकी डोज को बंद करने से पहले उसे कम करेंगे।
- अगर आप एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम युक्त एंटासिड का सेवन कर रहे हैं, तो इससे दवा के प्रभाव पर असर पड़ सकता है। हालांकि, अगर आप एंटासिड ले रहे हैं तो दो घंटे के बाद आप गाबापेन्टिन ले सकते हैं।
दवा को लेने से अगर आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं है या पहले से भी परेशानी ज्यादा हो जाएं तो इसे लेकर डॉक्टर से परामर्श लें।
और पढ़ें : Pulmoclear: पलमोक्लिअर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
गाबापेन्टिन (gabapentin) को मैं कैसे स्टोर करूं?
गाबापेन्टिन को स्टोर करने के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी से बचाकर रखना चाहिए। इसको कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह पर न रखें। मार्केट में यह दवा अलग-अलग ब्रांड में उपलब्ध है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी गाबापेन्टिन को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के इस दवा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो यूज न करें। इसकी
और पढ़ें : Dolokind Plus: डोलोकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनी
गाबापेन्टिन (gabapentin) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या बातें मालूम होनी चाहिए?
गाबापेन्टिन का इस्तेमाल करने से पहले यदि आपको निम्नलिखित परेशानियां हैं तो अपने डॉक्टर को सूचित करें:
- यदि आपको गाबापेन्टिन या इसमें किसी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है। फार्मिस्ट से इसमें मौजूद इंग्रिडिएंट्स की जानकारी लें। आपको किसी दूसरी दवा से एलर्जी है तो उसकी जानकारी भी आपके डॉक्टर को होनी चाहिए।
- यदि आप डॉक्टर की सुझाई और बिना लिखी हुई दवाइयां जैसे विटामिन्स, न्यूट्रिशनल सप्लिमेंट्स और हर्बल प्रोडक्ट्स का सेवने कर रहे हैं तो उनकी सूचना अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को दें।
- अगर आप एंटासिड्स जैसे मालोक्स (Maalox) और मायलांटा (Mylanta) ले रहे हैं तो गाबापेन्टिन टैब्लेट, कैप्सूल या सॉल्यूशन को दो घंटे से पहले न लें।
- अगर आपको किडनी संबंधित कोई रोग है या पहले कभी रहा है तो यह भी आपके डॉक्टर को मालूम होना जरूरी है।
- अगर आपको दिन में सोने की जरूरत है और रात को जागने की तो यह जानकारी भी अपने डॉक्टर को जरूर दें।
- यदि आप प्रेग्नेंट है या प्रेग्नेंट होने का प्लान कर रही हैं या फिर ब्रेस्ट फीडिंग कराती हैं तो अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें।
- अगर आप कोई सर्जरी कराने वाले हैं इसमें डेंटल सर्जरी भी शामिल है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं कि आप गाबापेन्टिन दवा का सेवन कर रहे हैं.
- आपको मालूम होना चाहिए कि इस दवा को लेने से आपको आलस, धीरे सोचना या किसी चीज में ध्यान न लगना जैसे लक्षण हो सकते हैं। इसलिए दवा को लेने के बाद गाड़ी या मशीन न चलाएं।
- अगर आप अपने बच्चे को गाबापेन्टिन दे रहे हैं तो आपके बच्चे के व्यवहार और मानसिक क्षमताओं में बदलाव हो सकता है। आपके बच्चे के मूड में अचानक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हो सकता है आपका बच्चा हाइपर एक्टिव हो जाए और ये भी हो सकता है कि उसका ध्यान केंद्रित करने या ध्यान देने में कठिनाई होने लगा या उदासीन हो जाए। ऐसे में बच्चे को ऐसी गतिविधियों को करने से रोकें जो खतरनाक साबित हो सकती हैं जैसे साइकिल चलाना।
- इस दवा से आपके मानसिक स्वास्थ्य में अप्रत्याशित बदलाव हो सकते हैं जैसे खुद को मारने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना। इसलिए जब आप ये दवा लें तो आपका परिवार अच्छे से आप पर निगरानी रखें और आपके स्वभाव में आ रहे बदलावों को लेकर डॉक्टर से कंसल्ट करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गाबापेन्टिन (gabapentin) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गाबापेन्टिन लेना कितना सुरक्षित है, इसको लेकर अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। इस दवा को लेने से पहले इसके संभावित फायदों और नुकसान का आंकलन करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, गाबापेन्टिन प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A=No risk (कोई खतरा नहीं)
- B=No risk in some studies (कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया)
- C=There may be some risk, (कुछ खतरे हो सकते हैं)
- D=Positive evidence of risk, (खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं)
- X=Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
- N=Unknown (पता नहीं)
साइड इफेक्ट्स
गाबापेन्टिन को लेने से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
अगर आपको किसी तरह के एलर्जी रिएक्शन जैसे हाइव्स, फीवर, ग्रंथियों में सूजन, आंखों या मुंह के आसपास दर्दनाक घाव, सांस लेने मे तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले पर सूजन हो तो तुरंत चिकित्सक से कंसल्ट करें।
किसी तरह का नया बिगड़ता हुआ लक्षण जैसे स्वभाव में बदलाव, एंग्जायटी, डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन, थकान, हाइपरएक्टिव, खुद को नुकसान पहुंचाने की भावना महसूस हो तो भी डॉक्टर से परामर्श लें।
इस दवा को लेने से नीचे बताए गंभीर दुष्प्रभाव होने पर डॉक्टर से चर्चा करें :
- दौरे पड़ना बढ़ जाना
- बुखार, ग्रंथियों में सूजन, शरीर में दर्द, फ्लू
- स्किन पर रैशेज, ब्लीडिंग, गंभीर झुनझुनाहट, सुन्न होना, दर्द, मांसपेशियों की कमजोरी
- पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, भूख न लगना, डार्क यूरीन, पीलिया (स्किन और आंखों का पीला होना)
- सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत होना
- जी मिचलाना, उल्टी, सूजन, अचानक तेजी से वजन बढ़ना, यूरीन कम आना या बिल्कुल न आना
बच्चों में गाबापेन्टिन लेने से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके बारे में तुरंत डॉक्टर को जानकारी दें।
- स्वभाव में बदलाव
- याद्दाश्त कमजोर होना
- ध्यान न लगा पाना
- थकान महसूस होना या बहुत घुस्सा आना
- आलस और कमजोरी महसूस होना
- कब्ज, डायरिया, उल्टी
- साफ दिखाई न देना
- सिरदर्द
- ब्रेस्ट में सूजन
- मुंह सूखना
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। हालांकि आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं गाबापेन्टिन (gabapentin) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
कुछ प्रोडक्ट्स के साथ यह दवा रिएक्ट कर सकती है। इससे दवा का एक्शन प्रभावित होने के साथ साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी ज्यादा रहता है।
इससे बचने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, न ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
गाबापेन्टिन को दूसरी दवाइयों के साथ लेने से आपको हर समय नींद या सांस कम आना जैसी परेशानी हो सकती है। किसी तरह की नींद, मसल्स पेनकिलर, एंग्जायटी, डिप्रेशन और सीजर की दवा लेने से पहले डॉक्टर से पूछें। निम्नलिखित प्रोडक्ट के साथ इस दवा का इंटरैक्शन हो सकता है;
- हाइड्रोकोडोन (hydrocodone)
- मॉरफिन (morphine)
- नेप्रोक्सेन (naproxen)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ गाबापेन्टिन का इस्तेमाल किया जा सकता है?
किसी भी विशेष डायट या एल्कोहॉल के साथ गाबापेन्टिन का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
गाबापेन्टिन खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
गाबापेन्टिन का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें, खासतौर पर अगर आपको:
- डिप्रेशन
- मूड में बदलाव
- किडनी रोग
डोसेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
गाबापेन्टिन की व्यस्कों के लिए क्या डोज है?
एपिलेप्सी: शुरुआत में 300 मिलीग्राम दवा दिन में दो बार, इसके बाद 300 मिलीग्राम दिन में तीन बार। जरूरत पड़ने पर इसे 400 मिलीग्राम दिन में तीन बार भी किया जा सकता है।
पोसथेरेपेटिक न्यूरेल्जिया: पहले दिन 300 मिलीग्राम, दूसरे दिन 300 मिलीग्राम दिन में दा बार और फिर तीसरे दिन 300 मिलीग्राम दिन में तीन बार। दर्द से राहत के लिए आवश्यकतानुसार खुराक को 1800 मिलीग्राम प्रतिदिन किया जा सकता है।
रेस्टलेस लेग सिंड्रोम: 600 मिलीग्राम रोजाना एक बार (लगभग शाम को 5 बजे)
गाबापेन्टिन की बच्चों के लिए क्या डोज है?
तीन साल से कम बच्चों को ये दवा नहीं दी जाती है।
तीन से 12 साल के बच्चों के लिए एपिलेप्सी के लिए डोसेज: 10 से 15 मिलीग्राम
बारह साल से बड़े बच्चों के लिए: पहले दिन 300 मिलीग्राम, दूसरे दिन 300 मिलीग्राम दिन में दो बार, तीसरे दिन 300 मिलीग्राम दिन में तीन बार
गाबापेन्टिन कैसे उपलब्ध है?
गाबापेन्टिन निम्नलिखित रूपों और डोसेज में उपलब्ध है:
कैप्सूल: 100 मिलीग्राम, 300 मिलीग्राम , 400 मिलीग्राम
सॉल्यूशन: 250 मिलीग्राम /5 mL
टैबलेट: 300 मिलीग्राम, 600 मिलीग्राम, 800 मिलीग्राम
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर आप गाबापेन्टिन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
[embed-health-tool-bmi]