फंक्शन
गैल्वस मेट (Galvus Met) काम कैसे करता है?
गैल्वस मेट (Galvus Met) टैबलेट का उपयोग टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस के पेशेंट के लिए किया जाता है। इस टैबलेट के साथ डॉक्टर मरीज को एक हेल्दी डायट के साथ-साथ एक्सरसाइज और गुड लाइफस्टाइल फॉलो करने का परामर्श देते हैं, जिससे टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस से पीड़ित व्यक्ति की सेहत ठीक हो सके। ये टैबलेट मेटफॉर्मिन (Metformin 1000mg) और विल्डागलिप्टिन (Vildagliptin 50 mg) जेनेरिक फॉर्मूला है। मेटाफॉर्मेन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के काम आती है। मेटाफॉर्मिन डायबिटीज के कारण होने वाले किडनी डैमेज, हार्ट अटैक और अंधेपन को रोकने में मददगार साबित होती है। मेटफॉर्मिन आंतों में ग्लूकोज को कम अवशोषित होने देता है और इंसुलिन के सिक्रिशन को बढ़ावा देता है। विल्डागलिप्टिन ग्लूकागॉन के निर्माण को कम कर के इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। जिससे ये ब्लड शुगर लेवल को कम करता है। मेटफॉर्मिन और विल्डागलिप्टिन के कॉम्बिनेशन से बनी दवा मोनोथेरिपी की तुलना में ज्यादा प्रभावी ढंग से ब्लड शुगर लेवल को कम करती है।
डोसेज
इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
[mc4wp_form id=’183492″]
गैल्वस मेट (Galvus Met) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
गैल्वस मेट (Galvus Met) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
उपयोग
गैल्वस मेट (Galvus Met) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
गैल्वस मेट (Galvus Met) टैबलट का सेवन खाना खाने के बाद अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा का सेवन करना चाहिए। वहीं, इस दवा का सेवन करने के बाद रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा की खुराक को बंद करें।
और पढ़ें : डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन – जानिए कैसे लायें सुधार
इस दवा का उपयोग इस स्वास्थ्य समस्या के इलाज के लिए किया जाता है :
टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस
इस टैबलेट का इस्तेमाल डायबिटिक डायट और एक्सरसाइज के साथ टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस से ग्रसित मरीज को करने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर मरीज को दवा के साथ डायबिटिक डायट, हेल्दी लाइफस्टाइल और एक्सरसाइज के बारे में बताते हैं।
साइड इफेक्ट्स
गैल्वस मेट (Galvus Met) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवा का सेवन करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :
- डायरिया होना
- पेट में दर्द की समस्या
- भूख में कमी
- कमजोरी
- जी मचलाना
- उल्टी होना
- सीने में बेचैनी महसूस होना
- सिरदर्द होना
- सीने में जलन महसूस होना
इनके अलावा कुछ अन्य साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं :
- नाक बहना (Runny Nose)
- जोड़ों में सूजन हो जाना (Swollen joints)
- सोर थ्रोट
- लैक्टिक एसिडोसिस
और पढ़ें : Glycomet SR 500 : ग्लाइकोमेट एसआर 500 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानी और चेतावनी
गैल्वस मेट (Galvus Met) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
कब इस दवा का सेवन न करें?
एलर्जी
अगर आपको मेटफॉर्मिन से या विल्डागलिप्टिन से या मेटफॉर्मिन और विल्डागलिप्टिन के कॉम्बिनेशन से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है।
रीनल इम्पेयरमेंट
अगर आपको किडनी संबंधी गंभीर समस्या है तो आप इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपकी स्वास्थ्य समस्या और ज्यादा खराब हो सकती है। ये दवा खास कर उन लोगों को कत्तई नहीं दी जाती है, जिनका सीरम सेराटिनाइन(PRONUNCIATION-CREATININE) 1.5 mg/dL से ज्यादा (पुरुष) और महिलाओं में 1.4mg/dL से ज्यादा सीरम सेराटिनाइन हो। इससे उनकी सेहत बिगड़ सकती है। वहीं, अगर आप किडनी का कोई टेस्ट कराने जा रहे हैं तो इस दवा का सेवन ना करें। क्योंकि इससे आपके टेस्ट के परिणाम पर प्रभाव डाल सकता है। अगर आपको रीनल इम्पेयरमेंट है तो दवा को लेने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें।
मेटाबोलिक एसिडोसिस
अगर किसी को टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस के साथ मेटाबोलिक एसिडोसिस है तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो सकती है।
टाइप 1 डायबिटीज
ये टैबलेट कभी भी टाइप 1 डायबिटीज मेलिटस से पीड़ित पेशेंट को नहीं दिया जाना चाहिए। क्योंकि ये दवा उनके लिए असरदार साबित नहीं होती है।
डायबिटिक किटोएसिडोसिस
इस दवा का सेवन डायबिटिक किटोएसिडोसिस के मरीज को नहीं करनी चाहिए। अगर आपको पहले कभी डायबिटिक किटोएसिडोसिस रहा हो तो भी इस दवा का सेवन करने से बचें। ये दवा डायबिटिक किटोएसिडोसिस को ट्रिगर कर सकती है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गैल्वस मेट (Galvus Met) को लेना सुरक्षित है?
कोई भी डॉक्टर इस टैबलेट को प्रेग्नेंसी में तब तक लेने की सलाह नहीं देते हैं, जब तक कि बहुत जरूरी ना हो। जिससे मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए परेशानी पैदा हो सकती है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर के परामर्श पर इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
इसके अलावा अन्य स्थितियों में भी सावधानी बरतनी चाहिए :
तनाव (Stress)
अगर कोई मरीज तनाव से गुजर रहा है, तो इस टैबलेट का सेवन बंद कर देना चाहिए। वो तनाव किसी भी कारण से हो सकता है, जैसे- ट्रामा, सर्जरी, एक्सीडेंट या बुखार आदि। इस स्थिति में ये दवा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल नहीं कर पाती है। इसलिए इन परिस्थितियों में आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इंसुलिन सिक्रोटोगॉग्स (Insulin secretagogues)
अगर आपको इंसुलिन सिक्रोटोगॉग्स है तो इस दवा का सेवन बेहद सावधानी से करना चाहिए, नहीं तो हाइपोग्लाइसीमिया की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।(ADD THIS IN DRUGS INTERACTION AS Insulin secretagogues ARE DRUGS USED TO IMPROVE INSULIN SECRETION)
डायरिया
गैल्वस मेट (Galvus Met) टैबलेट लेने के शुरुआती समय में आपको डायरिया हो सकता है। ज्यादातर मामलों में पाया गया है कि ये दवा डायरिया होने का कारण बन सकती है। इसके अलावा अगर आप इस दवा का सेवन ज्यादा दिनों तक करने के लिए सोच रहे हैं तो अपने डॉक्टर से इस समस्या के बारे में जरूर बात कर लें।
कोई पुराना त्वचा रोग (Bullous pemphigoid)
अगर आपको कोई पुराना त्वचा रोग हो तो भी इस दवा का सेवन करने से बचें या सावधानी बरतें। वरना इससे त्वचा पर हाइपरसेंसटिव रिएक्शनभी देखने को मिल सकते हैं।
लैक्टिक एसिडोसिस
अगर आप लैक्टिक एसिडोसिस की समस्या जूझ रहे हैं तो आपके द्वारा इस टैबलेट का सेवन करना जानलेवा साबित हो सकता है। ये टैबलेट लैक्टिक एसिडोसिस के साथ हार्ट डिजीज, किडनी डिजीजी से ग्रसित लोगों के लिए काफी घातक साबित हो सकती है, क्योंकि ये दवा भी हार्ट डिजीज और किडनी डिजीज में होने वाली दवाओं की तरह की कम करती है। ऐसे में ये उन समस्याओं की दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकता है। इस स्थित में अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
जोड़ों का दर्द (Arthralgia)
अगर आप जोड़ों के दर्द से पीड़ित हैं तो इस दवा का सेवन ना करें। इससे आपकी दर्द में बढ़ोत्तरी हो सकती है। अगर इल दवा का सेवन जरूरी हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क कर के आप दवा के डोज को एडजस्ट करा सकते हैं।
और पढ़ें : Glizid M : ग्लिजिड एम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां गैल्वस मेट (Galvus Met) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
क्या गैल्वस मेट (Galvus Met) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?
ये टैबलेट फूड के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा शराब के साथ अगर गलती से आपने इस दवा का सेवन कर लिया है तो कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।
इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन
- एस्ट्राडियोल (Estradiol)
- एम्लोडायपिन (Amlodipine)
- गैटिफ्लॉक्सासिन (Gatifloxacin)
- आयोडीनेटेड कंट्रास्ट मीडिया (Iodinated Contrast Media)
- एलोवेरा
- एरिपीप्राजोल (Aripiprazole)
- क्लोजैपिन (Clozapine)
- एक्टाजोलामाइड (Acetazolamide)
- बेक्सारॉटिन (Bexarotene)
- डेक्सामेथासोन (Dexamethasone)
- डोपामिन (Dopamine)
इन बीमारियों के साथ भी गैल्वस मेट (Galvus Met) के रिएक्शन की संभावनाएं हैं :
पैनक्रियाटाइटिस (Pancreatitis)
अगर आपको पहले कभी पैनक्रियाटाइटिस यानी कि अग्नयाशय संबंधी समस्या रही हो या अभी हाल फिलहाल में पैनक्रियाटाइटिस से ग्रसित हुए हैं तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। पैनक्रियाटाइटिस में इस दवा का सेवन करने से पेट दर्द, मितली आना, उल्टी होना आदि हो सकती है।
हार्ट फेलियर (Cardiac failure)
अगर आपको हार्ट फेलियर की समस्या है तो ये दवा आपको रिएक्ट कर सकती है। इसके सेवन से पहले अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लें।
विटामिन बी12 डेफिसिएंसी
इस दवा का उपयोग उन लोगों को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, जो विटामिन बी12 डेफिसिएंसी से जूझ रहे हैं। अगर आपको दवा का सेवन करना जरूरी है तो आप अपने डॉक्टर के साथ मिल कर विटामिन बी12 डेफिसिएंसी के सप्लीमेंट्स और गैल्वस मेट (Galvus Met) टैबलेट के डोज और टाइमिंग को एडजस्ट करें।
स्टोरेज
गैल्वस मेट (Galvus Met) को कैसे स्टोर करें?
गैल्वस मेट (Galvus Met) को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। गैल्वस मेट (Galvus Met) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। गैल्वस मेट (Galvus Met) एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें, वहीं अगर टैबलेट का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टर का सलाह जरूर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट के रैपर को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके।
किस रूप में उपलब्ध है?
ये दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]