backup og meta

Mecobalamin : मेकाबालमिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Mecobalamin : मेकाबालमिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए मूल बातें

मेकाबालमिन का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

मेकोबालामिन एक कोबालमिन है जिसका उपयोग पेरिफेरल न्यूरोपैथी और मेगालोब्लास्टिक एनीमिया (लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या सामान्य गिनती से कम होना) के उपचार के लिए किया जाता है। एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस के प्राथमिक उपचार के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। मेकोबालामिन को टेबलेट या इंजेक्शन के रूप में लिया जा सकता है।

और पढ़ें : Nebicard 2.5: नेबिकार्ड 2.5mg क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

मेकाबालमिन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

टेबलेट के रूप में मिलने वाली इस दवा का सेवन खाने के साथ या भोजन के बिना भी किया जा सकता है। इस दवा को इंजेक्शन के द्वारा भी दिया जा सकता है।

दवा लेने के बाद भी अगर आपकी स्वास्थ्य स्थिति पहले की ही तरह बनी रहती है या बिगड़ती है या कुछ नए लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से सहायता लें।

अगर आप कोई खुराक भूल जाए तो जैसे ही याद आए अपनी भूली हुई खुराक का सेवन करें। लेकिन यदि इसके बाद दूसरी खुराक लेने का समय हो गया हो तो दुगुनी खुराक न लें।

और पढ़ें : Sucralfate : सुक्रालफेट क्या है? जानिए उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं मेकाबालमिन को कैसे स्टोर करूं?

इसको हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे संपर्क या नमी से दूर रखें। इस दवा के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

और पढ़ें : Chlorpheniramine Maleate: क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

इस दवा के इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

मेकाबालमिन लेने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं अगर आपको मेकाबालमिन या किसी सक्रिय तत्व से से एलर्जी है।

और पढ़ें : Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मेकाबालमिन का इस्तेमाल करना चाहिए?

अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं प्राप्त हैं कि गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान के दौरान (breastfeeding) मेकाबालमिन का उपयोग करना कितना सुरक्षित है। इस दवा को लेने से पहले उससे होने वाले लाभों और साइड इफेक्ट्स के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें। अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) के अनुसार यह दवा जोखिम श्रेणी ‘सी’ के अंतर्गत आती है। एफडीए (FDA) के द्वारा निर्धारित गर्भावस्था जोखिम श्रेणी-

A= कोई जोखिम नहीं ।

B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं ।

C= कुछ जोखिम हो सकता है ।

D= जोखिम के सकारात्मक सबूत।

X= विरोधाभाषी।

N= अज्ञात।

और पढ़ें : Isosorbide dinitrate : आइसोसोरबाइड डिनिट्रेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

मेकाबालमिन के दुष्प्रभाव क्या हैं?

अधिकांश रोगियों में इस दवा के कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखाई देते हैं लेकिन कुछ रोगियों में निम्न दुष्प्रभाव भी दिखे हैं:

  • जी मिचलाना
  • दस्त
  • खुजली वाले दाने
  • सरदर्द
  • भूख न लगना
  • मतली
  • उल्टी

इंजेक्शन की वजह से होने वाले दुष्प्रभाव : लाल चकत्ते, सिरदर्द, जलन महसूस होना, डायफोरेसिस, शरीर के इंजेक्टेड हिस्से में दर्द या आस-पास की जगह में सूजन या कठोरता।

यदि आपको इसके किसी भी तत्व से एलर्जी है तो अपने डॉक्टर को रिपोर्ट करें। इससे होने वाली एलर्जी की प्रतिक्रिया के लक्षणों में निम्न हो सकते हैं:

हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें : Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

[mc4wp_form id=’183492″]

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं मेकाबालमिन के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

मेकाबालमिन के साथ अन्य दवाओं का इस्तेमाल रिएक्ट कर सकता है। परिणामस्वरूप, मौजूदा स्थितियों के लिए प्रयोग की जा रही दवा के काम करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। अपनी सुरक्षा के लिए डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदले। विशेषकर:

  • न्यूमाइसिन, अमीनोसैलिसिलिक एसिड, एच 2-ब्लॉकर्स (H2 blockers) और कोलिसिन के साथ इस दवा के उपयोग से जीआई ट्रैक्ट (GI tract) के अवशोषण में कमी आ सकती है।
  • टेबलेट, सीरम कंसंट्रेशन को कम कर सकता है। पैरेंट्रल क्लोरमफेनिकॉल के साथ इस दवा को लेने से एनीमिया में यह कम प्रभावी साबित हो सकती है।

और पढ़ें :  Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ मेकाबालमिन का इस्तेमाल किया जा सकता है?

भोजन या एल्कोहॉल के साथ मेकाबालमिन का सेवन दवा के काम करने के तरीके को बदल सकता है और इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बढ़ सकता है। अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं। विशेषकर अगर आप चकोतरे का जूस का सेवन करते हैं।

और पढ़ें :  Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मेकाबालमिन से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

मेकाबालमिन का इस्तेमाल कुछ मामलों में सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

कुछ चिकित्सीय समस्याओं में इस दवा का उपयोग प्रभावित हो सकता है। आप अपने डॉक्टर को अपनी स्वास्थ्य समस्या बताएं, विशेष रूप से अगर आपको लिवर की बीमारी है या कभी थी।

किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या के लिए दवा या हर्बल के उपयोग से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.drugs.com/npp/methylcobalamin.html – Accessed 5 Dec, 2019

https://www.webmd.com/drugs/2/drug-158118/mecobalamin-vitamin-b12-oral/details – Accessed 5 Dec, 2019

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/18491996 – Accessed 5 Dec, 2019

https://www.sciencedirect.com/topics/neuroscience/mecobalamin – Accessed 5 Dec, 2019

 

 

Current Version

29/06/2020

Anu sharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Clobetasol: क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Amoxicillin : एमोक्सिसिलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anu sharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement