फंक्शन
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) कैसे काम करती है?
मेप्रेट टैबलेट का इस्तेमाल पीरियड्स को नियंत्रित, अनियमित ब्लीडिंग को रोकने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही यह टैबलेट एमेनोरिया के मामलों में रक्तस्राव को रोकने में मदद करती है। इसमें मेड्रॉक्सीप्रोजेस्टरोन एसीटेट एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में पाया जाता है। यह टैबलेट ओव्यूलेशन को रेगुलेट करने में मदद करती है। प्रोजेस्ट्रॉन नामक हार्मोन की कमी के कारण होने वाले मासिक धर्म संबंधी विकारों को ठीक करने के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
डोसेज
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) की सामान्य डोज क्या है?
वयस्क: सामान्य खुराक दिन में 400-1600 मिलीग्राम है। इससे हाई डोज लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) का डोज अगर आप गलती से लेना भूल जाते हैं तो जितनी जल्दी आपको याद आए, उतनी जल्दी आपको दवा खा लेना चाहिए। यदि आपकी अगली खुराक का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ नहीं लें। इससे आपके स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज या डबल डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। दवा की ज्यादा खुराक एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
[mc4wp_form id=’183492″]
उपयोग
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) का सेवन भोजन के साथ या बिना खाने के भी किया जा सकता है। आप इसे पानी के साथ ले सकते हैं। टैबलेट की प्रॉपर डोज और इसे कैसे लेना है? इस बारे में डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- टैबलेट को तोड़े, कुचले या चबाएं नहीं एक पूरी टैबलेट को पानी के साथ निगलना ही सही रहेगा
- इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज से ना तो कम और ना ही ज्यादा मात्रा का सेवन करना चाहिए।
- दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा की खुराक को बंद करें।
साइड इफेक्ट्स
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस टैबलेट के अधिकांश साइड इफेक्ट्स को किसी भी मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि शरीर को दवा के साथ समायोजित होने पर समय लगता है। जब दवा बॉडी के साथ एडजस्ट हो जाती है तो ये सामान्य साइड इफेक्ट्स खुद-ब-खुद चले जाते हैं। हालांकि, यदि ये साइड इफेक्ट्स ज्यादा दिनों तक बने रहे तो डॉक्टर से परामर्श करें। कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं-
- सिरदर्द
- एब्डॉमिनल पेन (Abdominal pain)
- वीकनेस
- सिर चकराना
- अनियमित मासिक चक्र
- घबराहट
सावधानी और चेतावनी
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- इस दवा का उपयोग बोन लॉस (bone loss) को प्रेरित कर सकता है और फ्रैक्चर के जोखिम को बढ़ा सकता है। ऑस्टियोपोरोसिस की मेडकल हिस्ट्री वाले रोगियों में यह जोखिम विशेष रूप से ज्यादा रहता है।
- दवा के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर को बताएं यदि आप मिर्गी, मांसपेशियों में कमजोरी, लिवर या किडनी की समस्याओं से ग्रस्त हैं।
- यदि आप अस्थमा जैसी सांस लेने की समस्याओं से पीड़ित हैं, तो इस दवा का सेवन न करें।
- पोरफाइरिया (porphyria) की समस्या से ग्रस्त लोगों को यह दवा लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
- यदि आपको दवा में मौजूद किसी भी सक्रिय या निष्क्रिय तत्व से एलर्जी या कोई अन्य एलर्जी है, तो दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं।
- यह टैबलेट लिवर की बीमारी से पीड़ित रोगियों में उपयोग करने के लिए असुरक्षित है और इससे बचा जाना चाहिए। कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
- दवा के सेवन के तुरंत बाद आपको ड्राइविंग या अन्य मशीनरी कामों से बचना चाहिए। इससे आपको नींद और चक्कर आ सकते हैं। इन लक्षणों के होने पर वाहन न चलाएं।
- एक गोली के बाद हाइपरसेंस्टिविटी रिएक्शन हो सकता है। खासकर उन्हें जिन्होंने पहले इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया है। इन प्रतिक्रियाओं में स्किन एलर्जिक रिएक्शन जैसे कि पित्ती, खुजली या लाल चकत्ते शरीर के कुछ हिस्से या पूरे शरीर में हो सकते हैं।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) को लेना सुरक्षित है?
यह दवा गर्भवती महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। वहीं, जब तक बहुत जरूरी न हो, स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इस दवा के इस्तेमाल की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सभी जोखिमों और लाभों के बारे में चर्चा करें। आपका डॉक्टर आपकी नैदानिक स्थिति के आधार पर एक वैकल्पिक दवा लिख सकता है।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा के साथ रिएक्ट करने वाली कुछ दवाएं इस प्रकार हैं-
- कार्बामाजेपीन (Carbamazepine)
- ग्रिसोफल्विन (Griseofulvin)
- कीटोकोनाजोल (Ketoconazole)
- इंसुलिन (Insulin)
- एसिट्रेटिन (Acitretin)
- प्रोटीज इन्हिबिटर्स (Protease inhibitors)
क्या मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?
ये टैबलेट एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
स्टोरेज
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) को कैसे स्टोर करें?
मेप्रेट टैबलेट (Meprate Tablet) को रूम टेम्पेरेचर में धूप और नमी से दूर रखना चाहिए। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। दवा के एक्सपायर हो जाने पर इसे कैसे डिस्पोज करना है? इसके लिए टैबलेट के लेबल पर लिखे दिशा-निर्देश को पढ़ें या फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।
किस रूप में उपलब्ध है?
ये दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]