ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) एक डाईबेंजाजेपिन एंटीकॉन्वुलसेंट्स (Dibenzazepine anticonvulsants) ड्रग है।
ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) टैबलेट प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है। इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा दवा के पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इस टैबलेट में सक्रिय तत्व के रूप में ऑक्सकार्बजेपिन (Oxcarbazepine) पाया जाता है।
विशिष्ट उपयोग
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) का मुख्य इस्तेमाल सीज़र डिसऑर्डर या मिर्गी के दौरे के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़ें : Oleanz Plus : ओलिआंज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा का उपयोग
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?
एपिलेप्सी या सीज़र डिसऑर्डर
एपिलेप्सी से ग्रसित व्यक्ति को इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। एपिलेप्सी एक मानसिक विकार है, जिसमें व्यक्ति अचेत हो जाता है और शरीर असामान्य गति करने लगता है। ये टैबलेट डॉक्टर द्वारा मिर्गी के इलाज के लिए दी जाती है।
फंक्शन
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) कैसे काम करती है?
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) का जेनेरिक फॉर्मूला ऑक्सकार्बजेपिन (Oxcarbazepine) है। ऑक्सकार्बजेपिन (Oxcarbazepine) ब्रेन के नर्व सेल्स में असामान्य गतिविधियों को कम कर के दौरों को नियंत्रित करता है।
इस्तेमाल के लिए निर्देश
- ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार लेना चाहिए।
- इस दवा को लेते समय लेबल पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करें। दवा को डॉक्टर द्वारा बताए गए तय समय पर दवा का सेवन करें।
- इसका सेवन भोजन के साथ या भेजन के बिना किया जा सकता है।
- इस दवा के सेवन के कितनी देर बाद राहत होती है, इस पर अभी तक कोई क्लीनिकल प्रमाण नहीं है।
- इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी की सलाह के अचानक से बंद नहीं करना चाहिए।
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) का उपयोग न करें
एलर्जी
अगर आपको ऑक्सकार्बजेपिन (Oxcarbazepine) से एलर्जी हो तो इस दवा के सेवन से बचें। इसके अलावा अगर आपको डाईबेंजाजेपिन एंटीकॉन्वुलसेंट्स कैटेगरी की दवाओं से एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें, क्योंकि इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है।
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
सुसाइडल थॉट या आत्महत्या का विचार
किसी मानसिक स्थिति के कारण आने वाला आत्महत्या का विचार ही सुसाइडल थॉट कहलाता है। अगर आप इस मानसिक समस्या से पीड़ित हैं चो इस टैबलेट का सेवन ना करें। इसके अलावा अपने डॉक्टर से भी बात करें।
हैवी मशीन ऑपरेशन या ड्राइव करना
अगर दवा का सेवन कर आप हैवी मशीन चलाते हैं या ड्राइव करते हैं तो ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि दवा के सेवन के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स, जैसे- सिरदर्द, चक्कर आना आदि में से कोई भी लक्षण महसूस हो सकते हैं। ऐसे में सही यही होगा कि दवा का सेवन करने के बाद ड्राइविंग न करें और न ही कोई भारी मशीन को ऑपरेट करें।
लिवर इम्पेयरमेंट
अगर आपको लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या है तो आप इस टैबलेट का इस्तेमाल न करें। इस टैबलेट के इस्तेमाल से लिवर में घाव हो सकता है। मरीज की स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है। वहीं, अगर आप लिवर का कोई टेस्ट कराने जा रहे हैं तो इस दवा का सेवन करने से टेस्ट का रिजल्ट प्रभावित हो सकता है। इस स्थिति में अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
रिनल इम्पेयरमेंट
अगर आपको किडनी से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप इस टैबलेट का सेवन न करें। इससे आपकी हालत और ज्यादा बिगड़ सकती है। अगर आपको किडनी की पहले से कोई समस्या है तो दवा को लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बता दें।
ब्लड सेल काउंट
इस दवा के सेवन से ब्लड सेल काउंट में कमी आ सकती है। इसलिए इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से इसके फायदे और नुकसान दोनों पूछ लें।
सोडियम लेवल में कमी
इस दवा के सेवन से सोडियम के लेवल में कमी हो सकती है। इससे आपको उल्टी, सिरदर्द, कमजोरी आदि समस्याएं हो सकती है। इसलिए इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से पूछ लें।
और पढ़ें : Orasep Gel : ओरासेप जेल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) सेफ नहीं है। कोई भी डॉक्टर इस दवा को प्रेग्नेंसी में लेने की सलाह तभी देते हैं, जब ये दवा गर्भवती के लिए बहुत जरूरी हो। ये दवा मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के जीवन के लिए हानिकारक हो सकती है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, दवा लेने से पहले डॉक्टर से इस दवा के फायदे, नुकसान और जोखिमों के बारे में जरूर पूछ लें।
साइड इफेक्ट्स
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
- चक्कर आना
- सिरदर्द होना
- असामान्य हार्टबीट होना
- भ्रम होना
- लड़खड़ा कर चलना
- आंखों की अनियंत्रित गति
- धुंधला दिखाई देना
- पैर और टखने सूज जाना
- कमजोरी होना
- पेट दर्द
- जी मचलाना
- उल्टी होना
- कब्ज होना
- मुंह सूखना
उपरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा कुछ और भी साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान यदि कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।
- अम्लोडिपिन (Amlodipine)
- क्लोपिडॉग्रेल (Clopidogrel)
- एथिनिल एटट्राडियल (Ethinyl Estradiol)
- ऑक्सीकोडॉन (Oxycodone)
- पेंटोप्राजोल (Pantoprazole)
क्या ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?
कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जो फूड्स हम खाते हैं, उसके साथ रिएक्ट करती है। लेकिन ये दवा भोजन के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
यह टैबलेट कुछ स्वास्थ्य स्थितियों के साथ इंटरैक्ट कर सकती है, जैसे :
डोसेज
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?
एपीलेप्सी के लिए वयस्कों की खुराक
इस टैबलेट को वयस्कों को रोजाना दिन में दो बार 300 से 600 मिलीग्राम डॉक्टर के निर्देशानुसार लेना चाहिए।
एपीलेप्सी के लिए बच्चों की खुराक
एपीलेप्सी के लिए बच्चों में इस टैबलेट की खुराक रोजाना दिन में दो बार 8 से 10 मिलीग्राम डॉक्टर के निर्देशानुसार लेना चाहिए।
नोट : इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) की खुराक अगर मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आएं, उतनी जल्दी ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ न लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
ऑक्सेटोल टैबलेट (Oxetol Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?
- इस टैबलेट को रूम टेम्प्रेचर पर या 10 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में न रखें। न्यूकॉक्सिया पी (Nucoxia P) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।।
- दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस टैबलेट का उपयोग न करें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट के रैपर को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।
और पढ़ें : Levolin Respules : लेवोलिन रेसपुल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
यह दवा टैबलेट के रूप में 150, 300 और 600 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ 10 टैबलेट्स के रैपर में बाजार में उपलब्ध है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]