backup og meta

Pankreoflat: पैनक्रिओफ्लैट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Pankreoflat: पैनक्रिओफ्लैट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) कैसे काम करती है?

पैनक्रिओफ्लैट में पैंक्रियेटिन (Pancreatin) और डायमेथीकॉन (Dimethicone) सक्रिय तत्व के रूप में होता है। इस दवा का इस्तेमाल पेट में अतिरिक्त गैस, अपच, ब्लॉटिंग और एसिडिटी के लिए किया जाता है। इसके अलावा ये भोजन को पचाने में मदद करती है। यह दवा अपच की परेशानी और पाचन को आसान बनाने के लिए रिकमंड की जाती है। इस दवा में पाचक एंजाइम्स मौजूद होते हैं जो शरीर में भोजन को पचाने में मदद करते हैं। ऐसा तब होता है जब पैंक्रियाज खाने को डायजेस्ट करने के लिए पर्याप्त पाचक एंजाइम का उत्पादन नहीं कर पाता है।

यह दवा शरीर में एक्सट्रा डायजेस्टिव एंजाइम जैसे प्रोटीएज (protease), लाइपेस (lipase) और एमाइलेज (amylase) को बनाती है जिससे शरीर में मौजूद फैट के ब्रेकडाउन की प्रक्रिया तेजी से होती है, जिससे पाचन में मदद होती है।

मैं पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) को कैसे स्टोर करूं? 

इस दवा को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करें। दवा को कभी भी ठंडी जगह पर रखने की गलती न करें। दवा को स्टोर करने को लेकर उसके लेबल पर लिखे जरूरी निर्देखों को पढ़ें और फॉलो करें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। बिना निर्देश के दवा को कभी भी टॉयलेट में फ्लश न करें। दवा की जरूरत ना होने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित और सही तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Tamsulosin: टैम्सुलोसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) की व्यस्कों के लिए क्या डोज है?

  • पैनक्रिओफ्लैट टैबलेट (170/80 मिलीग्राम)

हालांकि इसकी खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर से चर्चा करें। कभी भी खुद से दवा की खुराक निर्धारित करने की गलती न करें। आपके द्वारा की गई छोटी सी गलती आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।

पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) किन रूपों में उपलब्ध है?

  • पैनक्रिओफ्लैट टैबलेट
  • पैनक्रिओफ्लैट सिरप

और पढ़ें : Aldigesic P: एलडिजेसिक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल

मैं पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat)  को कैसे इस्तेमाल करूं?

  • पैनक्रिओफ्लैट का इस्तेमाल भोजन के बाद किया जाता है। इस दवा को खाली पेट लेने की भूल न करें। इससे पेट में जलन की शिकायत हो सकती है। यही कारण है कि इसे हमेशा खाना खाने के बाद लेने की सलाह दी जाती है।
  • दवा के बेहतर परिणाम के लिए इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें। रोजाना एक ही समय पर दवा का सेवन करें। 
  • यदि दवा के साथ आपके डॉक्टर ने खास डायट फॉलो करने को कहा है तो ज्यादा फायदे लेने के लिए आप उसी डायट को फॉलो करें।
  • दवा का इस्तेमाल बिलकुल वैसे ही करना चाहिए जैसा आपके चिकित्सक ने इसे आपके लिए रिकमेंड किया है।
  • दवा को हमेशा समान अंतराल में लें। दिन में इसकी दो डोज दी गई है तो दोनों डोज के बीच समान अंतराल होना चाहिए।
  • टैबलेट को कभी भी पीसकर या चबाकर नहीं लेना चाहिए। टैबलेट को हमेशा एक ग्लास पानी के साथ निगल कर लेना चाहिए।
  • अगर आपकी स्थिति ऐसी ही बनी रहती है या और अधिक खराब स्थिति में पहुंच जाती है तो अपने डॉक्टर को इस बारे में बताएं।

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

अगर एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?

अगर पैनक्रिओफ्लैट की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें : नॉरफ्लोक्स टीजेड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का सेवन करने से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

  • डायरिया (Diarrhea)
  • जी मिचलाना और उल्टी (Nausea and Vomiting)
  • पेट खराब होना (Stomach upset)
  • एंग्जायटी (Anxiety)
  • शरीर में सूजन होना (Swelling)
  • पेट दर्द (Stomach pain)
  • कब्ज (Constipation)
  • मुंह सूखना (Dry mouth)
  • ठंड लगना (Chills)

यदि इनमें से कई साइड इफेक्ट लगातार बना रहता है या खराब स्थिति में पहुंच जाता है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। आपके चिकित्सक ने आपको यह दवा इसलिए रिकमेंड की है क्योंकि इसके नुकसान से ज्यादा फायदे हैं। बहुत सारे लोगों को इस दवा को लेने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। अगर आपको इस दवा के इस्तेमाल से एलर्जिक रिएक्शन जैसे चकते पड़ना, खुजली, चेहरे, जीभ या गले में सूजन होना, सांस लेने में दिक्कत होना आदि की शिकायत होती है तो आप तुरंत मेडिकल सहायता लें।

और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

  • यदि आपको इस दवा से या इसमें मौजूद किसी तत्व से एलर्जी है तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें। यदि आपको किसी अन्य दवा से भी एलर्जी है तो यह भी डॉक्टर को जरूर बताएं।
  • दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में डॉक्टर को बताएं। खासकर यदि आपको पैंक्रियाज से जुड़ी कोई समस्या है।
  • आप किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो दोनों को साथ में लेने से दिक्कत हो सकती है। इसके लिए जिन भी दवाओं का सेवन कर रहे हैं उसकी लिस्ट बनाकर डॉक्टर संग साझा करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) लेना सुरक्षित है?

महिलाओं में प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पैंक्रिओफ्लैट के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। इस दवा का प्रयोग करने से पहले इसके फायदों और नुकसान को लेकर चिकित्सक से संपर्क करें।

  • ह दवा ब्रेस्ट मिल्क में  मिलती है या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इसलिए ब्रेस्टफीडिंग कराने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस ड्रग को प्रेग्नेंसी रिस्क केटेगरी C में रखा है।  

 (A = कोई जोखिम नहीं है, B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं है, C = कुछ जोखिम हो सकता है, D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण, X = निषेध, N = कोई जानकारी नहीं)।

और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ये जरूरी बातें जानें

कौन-सी दवाएं पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

  • एल-केरनिटाइन (लेवोकारनिटाइन) L-Carnitine (levocarnitine)
  • लिपिटोर (एटोरवास्टेटिन) Lipitor (atorvastatin)
  • टायलेनोल (एसिटामिनोफेन) Tylenol (acetaminophen)
  • वेलियम (डिआजेपेम)Valium (diazepam)
  • विटामिन बी कॉम्पलैक्स 100
  • विटामिन बी12 (साइनोकोबालेमिन) Vitamin B12 (cyanocobalamin)
  • विटामिन बी6 (Vitamin B6)
  • विटामिन सी (Vitamin C)
  • विटामिन डी3 (Vitamin D3)
  • लिस्डेक्सेमाफेटामाइन (lisdexamfetamine)
  • एक्सनेक्स Xanax (alprazolam)
  • जिंक सल्फेट (Zinc Sulphate)

उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी दवाइयां हो सकती हैं, जो पैनक्रिओफ्लैट के साथ मिलकर रिएक्शन कर सकती हैं। यदि आप इसके रिएक्शन को लेकर चिंतित हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

एल्कोहॉल के साथ किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। इस दवा का एल्कोहॉल के साथ सेवन सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से एल्कोहॉल को एवॉइड करें।

किस तरह की स्वास्थ्य स्थिति के साथ पैनक्रिओफ्लैट (Pankreoflat) रिएक्ट कर सकती है?

यह दवा आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी तबियत अधिक खराब हो सकती है। इसलिए अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं खासकर अगर आपको निम्नलिखित परेशानी है:

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Pancreatin Dimethicone Overview: https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/1539/pancreatin-dimethicone  Accessed March 03, 2020

Pancreatin Dimethicone: https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/1539/pancreatin-dimethicone Accessed March 03, 2020

Pancreatin Dimethicone:  https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=96932453-80c2-4a44-e053-2a95a90a7bb6 Accessed March 03, 2020

Pancreatin Dimethicone: https://www.drugs.com/sfx/pancreatin-side-effects.html  Accessed March 03, 2020

Current Version

06/10/2020

Mona narang द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Mahacef Plus: महासेफ प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Indocap SR: इंडोकेप एस आर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 06/10/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement