backup og meta

Pantakind DSR: पेंटाकाइंड डीएसआर क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

Pantakind DSR: पेंटाकाइंड डीएसआर क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

फंक्शन

पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) कैसे काम करती है?

पेंटाकाइंड डीएसआर एसिडिटी और हार्टबर्न की दवा है। आमतौर पर इसे एंटीएसिड दवा के नाम से जाना जाता है, जो पेट में अम्ल की मात्रा को कम करती है, जिससे आपको एसिडिटी और हार्टबर्न की समस्या होती है। पेंटाकाइंड डीएसआर में डोमपेरिडोन और पैंटोप्राजोल एक एक्टिव इनग्रीडिएंट्स के रूप में होते हैं।

निगलने में हो रही परेशानी और लगातार खांसी में पैंटाप्राजोल राहत प्रदान करती है। यह अल्सर और एसोफागस (esophagus) को भी रोकती है। पैंटाप्राजोल प्रोटोन पंप इनहिबिटर्स (PPIs) ड्रग्स फैमिली से संबंध रखती है।

मैं पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) को कैसे स्टोर करूं?

पैंटोप्राजोल को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। पेंटाकाइंड डीएसआर को स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाइयों को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए। दवा को उनकी पहुंच में आने पर यह गलती से दवा खा सकते हैं, जिससे परिणाम घातक सिद्ध हो सकते हैं। दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे ना ही टॉयलेट में फ्लश करें और ना ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें। यदि फिर भी आप पेंटाकाइंड डीएसआर को स्टोर करने के लिए आश्वस्त नही हैं तो इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से अधिक जानकारी के लिए सलाह लें।

और पढ़ें : Amoxicillin+Clavulanic Acid: एमोक्सिसिलिन+क्लैवुलेनिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

और पढ़ें : Lomotil : लोमोटिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) की व्यस्कों के लिए क्या डोज है?

दिन में 20-40 मिलीग्राम ब्रेकफास्ट से पहले

ड्यूडिनल अल्सर (Duodenal ulcer): 2 से 4 हफ्ते के लिए 40 मिलीग्राम ब्रेकफास्ट से पहले

गैस्ट्रिक अल्सर (Gastric ulcer): 1 से 2 महीने के लिए के लिए 40 मिलीग्राम ब्रेकफास्ट से पहले

जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम (Zollinger- Ellison syndrome): 80 मिलीग्राम को दिन में दो डोज में लें। इस डोज को जरूरत पड़ने पर 240 मिलीग्राम तक किया जा सकता है।

गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स (Gastroesophageal reflux disease): 20 से 40 मिलीग्राम एक महीने तक ब्रेकफास्ट से पहले लें

और पढ़ें: वृद्धावस्था में दवाइयां लेते समय ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान

पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) की बच्चों के लिए क्या डोज है?

12 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा रिकमेंड नहीं की जाती है।

पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) किस रूप में आती है?

पेंटाकाइंड डीएसआर निम्नलिखित रूप में उपलब्ध है:

  • कैप्सूल
और पढ़ें : नॉरफ्लोक्स टीजेड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक और सावधानियां

इस्तेमाल

मैं पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) का कैसे इस्तेमाल करूं?

  • पेंटाकाइंड डीएसआर का सेवन खाली पेट किया जाना चाहिए। जिन लोगों को पेट और आंत से संबंधित परेशानी है, उन लोगों को डोमपेरिडोन भोजन से 15-30 मिनट पहले दिया जाना चाहिए।

    डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार ही दवा लें। दवा की खुराक डॉक्टर मरीज की चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया के आधार पर निर्धारित करते हैं। अगर डॉक्टर द्वारा बताए गए निश्चित समय और अंतराल पर दवा की खुराक ली जाए तो दवा का असर जल्दी देखा जा सकता है। इसलिए, दवा की खुराक हर दिन एक निश्चित समय पर ही लें।

  • पेंटाकाइंड डीएसआर को चबाएं या कुचलें नहीं। दवा को सीधे पानी के साथ निगल लें। दवा से अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए नियमित रूप से इसका उपयोग करें। इसे हर दिन एक ही समय पर लें। साथ ही अगर आपकी बीमारी के लक्षण समाप्त हो गए हैं तब भी इसका इस्तेमाल जारी रखें जब तक आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा की खुराक पूरी नहीं होती है।
और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?

ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।

यदि पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) का एक डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?

पेंटाकाइंड डीएसआर का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना लें। पहले से तय नियमित डोज को लें।

और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

पेंटाकाइंड डीएसआर के इस्तेमाल से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

  • मुंह सूखना
  • चक्कर आना
  • पेट दर्द
  • सिरदर्द
  • डायरिया
  • स्किन रैश
  • सांस लेने में परेशानी
  • वजन में बदलाव
  • अनिद्रा
  • मतली, जी मचलाना
  • स्तन से दूध का बहना
  • मुंह का सूख जाना
  • पुरुषों के स्तनों में सूजन
  • सिरदर्द
  • त्वचा में खुजली
  • आंख की सूजन
  • अनियमित पीरियड
  • स्तन में दर्द

दुर्लभ साइड इफेक्ट्स में शामिल हैं:

  • यूरिन पास करने में जलन
  • भूख के स्तर में बदलाव
  • कब्ज
  • बोलने में दिक्कत महसूस होना
  • चक्कर आना
  • चिड़चिड़ापन
  • कमजोरी
  • पैर में ऐंठन
  • घबराहट
  • मासिक धर्म में अनियमित्ता
  • गायनोकोमास्टिया (मेल बूब्स की समस्या)

हर मामले में यह साइड इफेक्ट्स एक जैसे नहीं होते हैं। संभवतः आपको या किसी अन्य व्यक्ति को उन साइड इफेक्ट्स का अनुभव हो, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। उपरोक्त साइड इफेक्ट्स की सूची संपूर्ण नहीं है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Omez D : ओमेज डी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित स्थितियों में पेंटाकाइंड डीएसआर का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें:

  • यदि आपको डोमपेरिडॉन, पैंटोप्राजोल या उसके अन्य कॉम्बिनेशन से एलर्जी है, तो इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें। एलर्जी के लक्षणों में शरीर पर दाने निकलना, खाना निगलने या सांस लेने में समस्या, होंठ, चेहरे, गले या जीभ में सूजन देखी जा सकती है।
  • यदि आपको पिट्यूटरी ग्लैंड का ट्यूमर जिसे प्रोलैक्टिनोमा भी कहते हैं।
  • यदि आपकी आंत में मरोड़ होती है या स्टूल में खून आता है, तो यह पेट या आंतों में होने वाली बीमारी का संकेत हो सकता है।
  • यदि आपको लिवर की समस्या हुई हैं।
  • यदि आप पेंटाकाइंड डीएसआर का इस्तेमाल बच्चों में करने जा रहे हैं।

और पढ़ें: Piles : बवासीर (Hemorrhoids) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग में पेंटाकाइंड डीएसआर का इस्तेमाल कितना सुरक्षित है, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। दोनों ही स्थितियों में किसी भी औषधि या हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। हालांकि डोमपेरिडोन को एफडीए (FDA) ने प्रेग्नेंसी रिस्क  कैटेगरी- C में रखा है।

FDA की प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी निम्नलिखित है :

  • A = कोई जोखिम नहीं
  • B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
  • C = कुछ जोखिम हो सकता है
  • D = जोखिम होने की अधिक
  • X = विरोधाभाषी
  • N = अज्ञात
और पढ़ें: पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ये जरूरी बातें जानें

पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?

पेंटाकाइंड डीएसआर आपकी मौजूदा दवाइयों या हर्बल प्रोडक्ट्स के साथ रिएक्शन कर सकती है या दवा के कार्य करने के तरीके में परिवर्तन आ सकता है। ऐसा होने पर आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इससे बचने के लिए उन सभी दवाइयों की एक लिस्ट तैयार कीजिए, जिनका सेवन आप कर रहे हैं या कुछ ही समय पहले किया गया है। इस लिस्ट को अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट को दिखाएं। इससे डॉक्टर या फार्मासिस्ट आपकी मौजूदा दवाइयों का अध्ययन करके इसके संभावित ड्रग इंटरेक्शन का आंकलन कर सकता है। ऐसा होने पर अन्य दवाइयों के साथ इसके रिएक्शन के खतरे को कम किया जा सकता है।

[mc4wp_form id=’183492″]

निम्नलिखित दवाइयों के साथ पेंटाकाइंड डीएसआर का सेवन नहीं किया जाना चाहिए:

  • डिगोक्सिन (digoxin)
  • मेथोट्रेएक्सेट 
  • एमप्रेनाविर (Amprenavir)
  • एमिओडारोन (Amiodarone)
  • एंटासिड्स दवाइयां
  • डिल्टिआजेम (Diltiazem)
  • इरलोटिनिब (Erlotinib)
  • एरयाथ्रोमाइसिन (Erythromycin)
  • एप्रेपिटेंट (Aprepitant)
  • एटाजानाविर (Atazanavir)
  • एट्रोपाइन (Atropine)
  • क्लेरिथ्रोमासिन (Clarithromycin)

उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी दवाइयों हो सकती हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। जिनके साथ पेंटाकाइंड डीएसआर परस्पर क्रिया करके रिएक्शन कर सकती है। यदि आप इसके रिएक्शन को लेकर चिंतित हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से अधिक जानकारी के लिए सलाह लें।

और पढ़ें: क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां

क्या एल्कोहॉल के साथ पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) का इस्तेमाल सुरक्षित है?

एल्कोहॉल के साथ पेंटाकाइंड डीएसआर का सेवन करने से आपको चक्कर, नींद या सिरदर्द हो सकता है। यदि आप एल्कोहॉल और पेंटाकाइंड डीएसआर का एक ही समय पर सेवन कर रहे हैं तो यह आपके लिए असुरक्षित हो सकता है। ऐसा करने पर आपको बेहोशी या चक्कर आ सकते हैं, जिससे दुर्घटना हो सकती है। सुस्ती या चक्कर जैसा महसूस होने पर ड्राइव या ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिसमें मेंटल फोकस की जरूरत हो। बेहतर होगा कि आप स्वस्थ महसूस होने तक कुछ समय बिस्तर पर ही गुजारें। एल्कोहॉल के साथ इसके सेवन के संबंध में यदि आप फिर भी चिंतित हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श अवश्य लें।

और पढ़ें:  Omee: ओमी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

पेंटाकाइंड डीएसआर (Pantakind DSR) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?

पेंटाकाइंड डीएसआर का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में घातक साबित हो सकता है। बेहतर होगा कि आप इसका सेवन करने से पहले अपने मौजूदा स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से अवश्य साझा करें।

निम्नलिखित स्थितियों में पेंटाकाइंड डीएसआर का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें:

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Pantoprazole + Domperidone Dosage: https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/1360/pantoprazole-domperidone (Accessed on 15-05-2020)

Pantoprazole SODIUM/
https://www.webmd.com/drugs/2/drug-17633/pantoprazole-oral/details(Accessed on 11-12-2019)

Pantoprazole/ https://www.drugs.com/pantoprazole.html/(Accessed on 11-12-2019)

Pantoprazole + Domperidone Pharmacology/
https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/1360/pantoprazole-domperidone/(Accessed on 11-12-2019)

Pantoprazole, Oral Tablet/
https://www.healthline.com/health/pantoprazole-oral-tablet

Accessed on 11-12-2019

Current Version

23/06/2020

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

आइबूप्रोफेन या पेरासिटामोल: कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होने पर कौन-सी दवा लें?

Cinnarizine: सिनेरीजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement