backup og meta

Sinarest Syrup: सिनारेस्ट सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Sinarest Syrup: सिनारेस्ट सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए मूल बातें

सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

सिनारेस्ट सिरप चार दवाओं का समूह है जिसमें क्लोरफेनिरामीन मैलियेट, पैरासिटामोल, फेनिलिफ्रिन और सोडियम साइट्रेट मौजूद होते हैं। इन चारों दवाओं का अलग-अलग काम है जिसमें क्लोरफेनिरामीन मैलियेट एंटीएलर्जिक ड्रग है जो छींकने, आंखों से पानी आने और नाक बहने में आराम देता है।

ऐसे ही पैरासिटामोल एक ऐंटीपाइरेटिक और एनाल्जेसिक ड्रग है जो बुखार और दर्द में आराम देता है। फेनिलिफ्रिन एक डिकंजेस्टेंट (Decongestant) है जो नाक जाम होने की स्थिति में आराम देता है। सोडियम साइट्रेट एक म्यूकोलिटक ड्रग है जो म्यूकस को ढ़ीला करके कफ को बाहर निकलने में मदद करता है।

सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) को मैं कैसे इस्तेमाल करूं?

इस दवा को आप भोजन के बिना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बारे में अगर कोई सवाल है तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें। आपके डॉक्टर ने इस दवा को प्रिस्क्राइब किया है तो डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करें।

इस दवा को इस्तेमाल करने के लिए साथ में दी गई चम्मच का इस्तेमाल करें। घर मे इस्तेमाल किए जाने वाले चम्मच का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे उचित खुराक नहीं मिल पाती है।

इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर निर्भर करती है। इसके ज्यादा फायदे लेने के लिए आप इसका नियमित रूप से डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक इस्तेमाल करें। इस दवा को लेने से आपका सिर घूम सकता है इसलिए ड्राइव करना या जिस काम में अटेंशन की जरूरत रहती है वो न करें। 

इस दवा के इस्तेमाल के दौरान अगर आपकी स्थिति ऐसे ही बनी रहती है या और अधिक खराब हो जाती है इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।

और पढ़ें : Amoxicillin : एमोक्सिसिलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) को मैं कैसे स्टोर करूं?

सिनारेस्ट सिरप को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। सिनारेस्ट सिरप को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में सिनारेस्ट सिरप के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के सिनारेस्ट सिरप को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें : Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां एवं चेतावनी

सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) को इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अगर आपको इस दवा से या कोई दूसरी तरह की एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं। इस दवा में कुछ निष्क्रिय सामग्री होती है जिनसे एलर्जिक रिएक्शन या दूसरी समस्याएं होती हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। खासकर अगर आपको ये सारी समस्याएं हैं जैसे लिवर की बीमारी, क्रोनिक मालन्यूट्रिशन (Chronic Malnutrition), किडनी की समस्या, हाइपरटेंशन, एपिलेप्सी (Epilepsy) आदि।

इस दवा के इस्तेमाल से सिर चकराना और धुंधला दिखाई देने जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल के दौरान आप ना तो ड्राइव करें और ना ही कोई मशीनरी इस्तेमाल करें।

क्या प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) लेना सुरक्षित है?

महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवा के इस्तेमाल को निर्धारित नहीं किया है जब तक इसकी जरूरत ना हो। प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से इसके फायदों और नुकसान के बारे में चर्चा करें।

ऐसे ही ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा के इस्तेमाल को निर्धारित नहीं किया गया है जब तक इसकी जरुरत ना हो। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से इस बारे में चर्चा करें।

और पढ़ें : Benidipine : बेनिडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए इसके साइड इफेक्ट

सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि, आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

और पढ़ें : Zolpidem : जोल्पिडेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन जरुरी बातों को जानें

कौन सी दवाएं सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो सिनारेस्ट सिरप उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।

निम्नलिखित प्रोडक्ट के साथ इस दवा का इंटरैक्शन हो सकता है;

  • कार्बामेजापाइन (Carbamazapine)
  • लिनेजोलिड (Linezolid)
  • फेनिटोइन (Phenytoin)
  • ऐंटीडायबिटिक ड्रग (Antidiabetic drugs)
  • ऐंटीडिप्रेसेंट (Antidepressant)
  • प्रीलोकेन (Prilocaine)
  • हैलोथेन (Halothane)
  • बीटा ब्लॉकर्स (Beta Blockers)

और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

किसी भी विशेष डायट या एल्कोहॉल के साथ सिनारेस्ट सिरप का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।

सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

सिनारेस्ट सिरप का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

और पढ़ें : Enteroquinol : एन्टेरोक्विनोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सिनारेस्ट सिरप (Sinarest Syrup) कैसे उपलब्ध है?

सिनारेस्ट सिरप निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;

  • सिरप

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर आप सिनारेस्ट सिरप की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक न लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Sinarest/https://www.drugs.com/sinarest.html

(Accessed on 15th February 2020)

What Is Sinarest?/https://www.everydayhealth.com/drugs/sinarest

(Accessed on 15th February 2020)

Sinarest Tablet/https://www.webmd.com/drugs/2/drug-5636-1130/sinarest-oral/decongestant-acetaminophen-antihistamine-oral/details

(Accessed on 15th February 2020)

Sinarest Side Effects/https://www.drugs.com/sfx/sinarest-side-effects.html

(Accessed on 15th February 2020)

Sinarest 30 Mg-500 Mg Tablet/https://www.webmd.com/drugs/2/drug-5636-1131/sinarest-oral/decongestant-acetaminophen-oral/details

(Accessed on 15th February 2020)

 

Current Version

24/08/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

सबसे खतरनाक वायरस ने ली थी 5 करोड़ लोगों की जान, जानें 21वीं सदी के 5 जानलेवा वायरस

Botulinum Poisoning : बोटुलिनिम पॉइजनिंग (बोटुलिज्म) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement