backup og meta

Rubella Vaccine : रूबेला वैक्सीन क्या है?

Rubella Vaccine : रूबेला वैक्सीन क्या है?

परिचय

रूबेला एक गंभीर बीमारी है, जो कि वायरस द्वारा फैलती है। यह हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैलती है। रूबेला वायरस को जर्मन खसरा (German Measles) भी कहा जाता है। इसमें त्वचा पर रैशेज, बुखार और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याएं होती हैं। गर्भावस्था के दौरान रूबेला वायरस से ग्रसित होने पर गर्भपात या गंभीर बर्थ डिसऑर्डर हो सकते हैं।

और पढ़ें : Ranitidine : रेनिटिडिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

रूबेला वैक्सीन (Rubella Vaccine) किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

रूबेला वैक्सीन (Rubella Vaccine) को एमएमआर कहा जाता है, जिसमें खसरा/मीजल्स, गलसुआ/मम्प्स और रूबेला कॉम्बिनेशन के टीके होते हैं। एमएमआर वैक्सीन बहुत सुरक्षित और प्रभावी है। एमएमआर वैक्सीन बच्चों को रूबेला से बचाने और गर्भवती महिलाओं और उनके अजन्मे बच्चों को बीमारी से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। यह टीका एंटीबॉडी बनाने के लिए शरीर को प्रेरित करता है ताकि लोगों को रूबेला से बचाया जा सके।

रूबेला वैक्सीन का उपयोग दूसरी बीमारियों के दौरान भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या फार्मसिस्ट से बात करें।

मुझे रूबेला (Rubella Vaccine) का टीका कैसे लेना चाहिए?

चिकित्सक द्वारा निर्देशित:

रूबेला वायरस वैक्सीन का उपयोग

  • रूबेला वायरस का टीका आमतौर पर डॉक्टर लगाता है
  • यदि आप घर पर रूबेला वायरस वैक्सीन लगा रहे हैं, तो डॉक्टर द्वारा बताई गई इंजेक्शन प्रक्रियाओं का ध्यानपूर्वक पालन करें।
  • यदि रूबेला वायरस का टीका फीका पड़ गया हो या यदि शीशी टूट गयी हो या किसी भी तरह से डैमेज हो गई हो, तो इसका उपयोग न करें।
  • वैक्सीन, सीरिंज और सुइयों को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। सुइयों, सीरिंज या अन्य सामग्री का दोबारा इस्तेमाल न करें। उपयोग के बाद ठीक तरीके से उसे डंप करें।
  • रुबेला वैक्सीन का उपयोग को लेकर कोई भी संदेह होने पर डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ें : Poppy: खसखस क्या है?

जब तक कि ऐसा करने को न कहा गया हो

रूबेला वैक्सीन को बाथरूम में फ्लश न करें और न ही नाली में बहाएं। एक्सपायरी डेट बीत जाने की स्थिति में आपको इसे सही तरीके से डंप करना चाहिए। सुरक्षित ढंग से दवा को डंप करने के लिए अपने मेडिकोज से परामर्श करें।

और पढ़ें : Rosemary : रोजमेरी क्या है?

सावधानियां और चेतावनी

रूबेला वैक्सीन (Rubella Vaccine) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अपने डॉक्टर या फार्मसिस्ट से परामर्श करें, यदि:

  • आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं, जिसमें वो दवाई भी शामिल है, जो बिना पर्ची के खरीदी गई है, जैसे कि हर्बल और डाइट्री सप्लीमेंट
  • रूबेला वैक्सीन या अन्य दवाओं से आपको एलर्जी है।
  • आपको कोई अन्य बीमारी, विकार या चिकित्सा स्थितियां हैं, जैसे कि पेट या आंत की समस्याएं, लिवर की समस्याएं या गुर्दे की समस्याएं।
  • आपको किसी अन्य प्रकार की एलर्जी है, जैसे कि खाद्य पदार्थ, रंग, खाने पीने को सुरक्षित रखने वाले पदार्थ या जानवर।

लोगों को रूबेला वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए या इंतजार करना चाहिए, यदि:

  • जिस किसी को भी कभी एंटीबायोटिक नोमाइसिन से एलर्जी का खतरा रहा है।
  • जिस किसी को भी एमएमआर या एमएमआरवी वैक्सीन की पिछली खुराक से एलर्जी हुई है, उसे दूसरी खुराक नहीं लेनी चाहिए।
  • कुछ लोग, जो टीके लगने के समय बीमार होते हैं।

क्या यह गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान सुरक्षित है?

गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान कराते समय रूबेला वैक्सीन के उपयोग में होने वाले जोखिम के विषय में अभी पर्याप्त अध्ययन नहीं है। रुबेला वैक्सीन लेने से पहले संभावित लाभों और जोखिमों को समझने के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने रूबेला वैक्सीन गर्भावस्था जोखिम को श्रेणी एक्स (X) में रखा है।

एफडीए गर्भावस्था जोखिम श्रेणी संदर्भ:

A = कोई जोखिम नहीं

B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C = कुछ जोखिम हो सकता है

D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण

X = मतभेद है

N = अज्ञात

रूबेला वैक्सीन के टीकाकरण के बाद महिलाओं को 4 सप्ताह तक गर्भवती होने से बचना चाहिए।

स्तनपान के दौरान अनजाने में भी अगर मां के दूध में खसरा और गलसुआ या रूबेला उत्पन्न होता है, तो सावधानी बरतें।

यदि आप गर्भवती हैं, स्तनपान कराती हैं, तो रुबेला वैक्सीन का उपयोग करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

साइड इफेक्ट्स

रूबेला वैक्सीन (Rubella Vaccine) से क्या दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट्स) हो सकते हैं?

हल्के दुष्प्रभाव हैं:

  • हल्के लाल चकत्ते
  • गाल या गर्दन की ग्रंथियों में सूजन

मध्यम दुष्प्रभाव:

  • बुखार की वजह से दौरा (मरोड़)
  • जोड़ों में अस्थाई दर्द और कठोरता, ज्यादातर किशोर या वयस्क महिलाओं में
  • अस्थाई रूप से प्लेटलेट का कम होना

गंभीर दुष्प्रभाव:

  • खतरनाक एलर्जी
  • बहरापन
  • लंबे समय तक दौरे, कोमा या कम चेतना
  • स्थाई मस्तिष्क क्षति

इससे ग्रसित हर शख्स इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं करता है। कुछ और दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जो यहां नहीं बताएं गए हैं। यदि आपको किसी भी दुष्प्रभाव के बारे में कोई चिंता है, तो कृपया अपने चिकित्सक या फार्मसिस्ट से परामर्श करें।

और पढ़ें : Shilajit : शिलाजीत क्या है?

मात्रा / डोज

रूबेला वैक्सीन (Rubella Vaccine) के साथ कौन सी दवाएं हानिकारक हो सकती हैं?

रुबेला वैक्सीन अन्य दवाओं पर असर डाल सकती है, जो आप वर्तमान में ले रहे हैं। यह उनके काम करने में बदलाव या गंभीर साइड इफेक्ट के जोखिम को बढ़ाती है।

ऐसी किसी भी दवा से बचने के लिए जो रूबेला वैक्सीन से इंटरैक्ट कर सकती है, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची रखनी चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद शामिल हैं)।

इन सभी दवाओं के बारे में अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को सूचित करें। सुरक्षा के लिए अपने चिकित्सक की स्वीकृति के बिना किसी भी दवा की खुराक को शुरू, रोकें या बदलें नहीं।

रूबेला वैक्सीन न लें यदि आप इनका सेवन कर रहे हैं:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (जैसे, प्रेडनिसोन) ये रूबेला वायरस वैक्सीन की प्रभावशीलता को कम कर सकती है और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
  • इम्यूनो-सप्रेसेंट्स (जैसे, साइक्लोस्पोरिन) क्योंकि ये रूबेला वायरस के टीके की प्रभावशीलता को कम कर सकती है।

क्या रूबेला वैक्सीन (Rubella Vaccine) के साथ भोजन या एल्कोहॉल परस्पर क्रिया करता है?

रूबेला वैक्सीन भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है बिल्कुल वैसे ही जैसे दवा काम करती है या गंभीर साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ाती है। इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से खाने-पीने या एल्कोहॉल के विषय मे बातचीत करें।

रूबेला वैक्सीन (Rubella Vaccine) के साथ कौन सी स्वास्थ्य स्थितियां परस्पर क्रिया कर सकती हैं?

रूबेला वैक्सीन आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर असर डाल सकती है। यह इंटरेक्शन आपकी हेल्थ को खराब कर सकता है या दवा के काम करने के तरीके को बदल सकता है। अपने चिकित्सक और फार्मसिस्ट को अपनी सभी स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बताएं, जैसे:

  • इम्यून सिस्टम को प्रभावित करने वाली बीमारी
  • किसी भी तरह का कैंसर
  • प्लेटलेट्स का कम होना
  • किसी दूसरे के रक्त का आपके रक्त में मिलना

निर्देश

यहां बताई गई जानकारी को चिकित्सा सलाह के रूप में न देखें। रुबेला वैक्सीन का उपयोग करने से पहले आपको हमेशा अपने डॉक्टर या फार्मसिस्ट से परामर्श करना चाहिए।

आपातकाल या ओवर डोज की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपातकाल या ओवर डोज की स्थिति में अपने लोकल या इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें या अपने पास के हॉस्पिटल में जाएं।

यह भी जरूरी है कि आप सभी पर्चे और गैर-पर्ची (ओवर-द-काउंटर) दवाओं की एक लिखित सूची ले जाएं ये उपचार में सहायक हो सकती है।

मुझे क्या करना चाहिए यदि मैं एक खुराक भूल जाऊं?

जब आपको रुबेला वैक्सीन की खुराक के बारे में याद आए, तो इसे जल्द से जल्द ले लीजिए। अगर अगली खुराक का समय हो गया है तो, तो छूटी हुई खुराक को स्किप करें और अपनी नियमित खुराक लें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Measles mumps and rubella vaccine, live (Rx). http://reference.medscape.com/drug/mmrii-measles-mumps-and-rubella-vaccine-live-343159#6. Accessed November 10, 2016

Rubella virus vaccine. https://www.drugs.com/cdi/rubella-virus-vaccine.html. Accessed November 10, 2016

Measles, Mumps, Rubella Vaccination and Autism: A Nationwide Cohort Study – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/30831578 – Accessed December 5, 2019

Rubella – https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/rubella – Accessed December 5, 2019

Measles, Mumps, and Rubella (MMR) Vaccine – webmd.com/children/vaccines/measles-mumps-and-rubella-mmr-vaccine#1  – Accessed December 5, 2019

Current Version

28/01/2021

Smrit Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Susten Capsule : सस्टेन कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Zevit Capsule : जेविट कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Smrit Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/01/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement