प्रोटीन (Protein) हर व्यक्ति के लिए जरूरी माना जाता है। ये हमारे शरीर को सुचारू रूप से कार्य करने में मदद करता है। यही वजह है कि हमें प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने के लिए सही आहार (Protein rich diet) लेने की हिदायत दी जाती है, लेकिन कई बार हम सिर्फ अपने आहार से शरीर की प्रोटीन की जरूरत को पूरा नहीं कर पाते, इस स्थिति में हमें व्हे प्रोटीन (Whey protein) लेने की जरूरत हो सकती है। जब बात आती है व्हे प्रोटीन की, तो इसके इर्द-गिर्द कई ऐसे मिथ लोगों के मन में समाए होते हैं, जिसके चलते लोग व्हे प्रोटीन सप्लिमेंट (Whey protein supplements) लेने से कतराते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोटीन सप्लिमेंट मिथ्स (Myths about Protein supplements) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके प्रोटीन इंटेक (Protein intake) में रुकावट पैदा कर सकते हैं।
[embed-health-tool-bmr]