backup og meta

ALK positive lung cancer: एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर क्या है? जानिए इसके लक्षण और इलाज!

ALK positive lung cancer: एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर क्या है? जानिए इसके लक्षण और इलाज!

लंग कैंसर …इस बीमारी के नाम से आप अच्छी तरह परिचिति होंगे, लेकिन इसके अलग-अलग प्रकार होते हैं और आज इस आर्टिकल में एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर (ALK positive lung cancer) के बारे में समझेंगे। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ALK पॉसिटिव लंग कैंसर एडेनोकार्सिनोमा के नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC) के मरीजों में सामान्य है और तकरीबन 5 प्रतिशत पेशेंट्स में यह समस्या देखी जाती है। कैंसर गंभीर बीमारी की लिस्ट में शामिल है। अगर किसी भी कैंसर का इलाज ठीक तरह से ना करवाया जाए तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। वैसे कैंसर से बचाव का सबसे पहले स्टेप है इस बीमारी के बारे में जानना और समझना। इसलिए आज इस आर्टिकल में एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर (ALK positive lung cancer) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहें हैं।   

  • एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर क्या है?
  • एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के लक्षण क्या हैं?
  • ALK पॉसिटिव लंग कैंसर अनुवांशिक भी हो सकते हैं?
  • एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के रिस्क फैक्टर क्या हैं?
  • एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर का निदान कैसे किया जाता है?
  • एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है?

चलिए अब ALK पॉसिटिव लंग कैंसर (ALK positive lung cancer) से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं। 

और पढ़ें: लंग कैंसर क्या होता है, जानें किन वजहों से हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर (ALK positive lung cancer) क्या है?

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर (ALK positive lung cancer)

एनाप्लास्टिक लिंफोमा किनेज (ALK) डीएनए (DNA) के लंग सेल्स में म्यूटेशन के कारण होने वाली स्थिति है। इस म्यूटेशन के दौरान दो जींस फ्यूज हो जाते हैं या आपस में फस जाते हैं। ऐसी स्थिति होने पर लंग सेल्स में सेल्स की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है और ये सेल्स कैंसरस सेल्स (Cancerous cells) होते हैं, जो शरीर के दूसरे अंगों में भी फैल सकते हैं। ALK पॉसिटिव लंग कैंसर नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC) में ज्यादा देखे जाते हैं। इससे बचाव के लिए एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के लक्षण को समझना जरूरी है। 

और पढ़ें: Gallbladder Cancer: पित्त का कैंसर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के लक्षण क्या हैं? (ALK positive lung cancer symptoms)

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के लक्षणों को समझना आसान नहीं है। ALK पॉसिटिव लंग कैंसर के लक्षण तब तक नहीं समझे जा सकते हैं जब तक व्यक्ति को कुछ वक्त पहले से कैंसर न हो। एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के लक्षण प्रायः फेफड़ों से शरीर के अन्य अंगों में कैंसर के सेल्स फैलने बाद समझे जा सकते है। जैसे:

  • कफ (Cough) की समस्या ज्यादा दिनों से बने रहना और ठीक नहीं होना। 
  • सीने में दर्द (Chest pain) होना और खांसने या हंसने पर सीने में दर्द अत्यधिक तेज हो जाना। 
  • सांस लेने में तकलीफ (Shortness of breath) होना। 
  • आवाज में बदलाव (Hoarse voice) आना। 
  • गले से घरघराहट (Wheezing) की आवाज आना। 
  • अपने आप वजन कम (Weight lose) होना। 
  • कमजोरी (Weak) महसूस होना। 
  • हमेशा थका (Tired) हुआ महसूस होना। 

ALK पॉसिटिव लंग कैंसर के लक्षण सामान्य लग सकते हैं और यह जरूरी नहीं है कि ऐसे लक्षण हमेशा कैंसर की ओर ही इशारा करें। यहां ऊपर बताये गए लक्षण अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (Upper Respiratory Infection) के भी हो सकते हैं, लेकिन कुछ केसेस में ये लक्षण ALK पॉसिटिव लंग कैंसर की ओर भी इशारा करते हैं। हालांकि इसके कुछ रिस्क फैक्टर भी हो सकते हैं।  

और पढ़ें: Living with Liver Cancer: लिवर कैंसर के सर्वाइवर्स को किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान, जानिए

ALK पॉसिटिव लंग कैंसर अनुवांशिक भी हो सकते हैं? (Is ALK positive lung cancer is hereditary)

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर अनुवांशिक नहीं हो सकते हैं। दरअसल जींस पूरे लाइफटाइम बदलते रहते हैं। एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर मुख्यतः पुरुषों की तुलना में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं में डायग्नोस की जाती है। वहीं ALK पॉसिटिव लंग कैंसर जिन लोगों ने कभी स्मोकिंग नहीं की है उन्हें भी अपना शिकार बना सकती है। 

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के रिस्क फैक्टर क्या हैं? (Risk factor of ALK positive lung cancer) 

ALK पॉसिटिव लंग कैंसर के निम्नलिखित रिस्क करने फैक्टर हो सकते हैं। जैसे:

  • महिलाओं में ALK पॉसिटिव लंग कैंसर की संभावना ज्यादा होती है। 
  • स्मोकिंग करने से भी इस कैंसर की संभावना ज्यादा होती है। 
  • पूर्वी एशियाई लोगों में भी इस कैंसर की संभावना ज्यादा होती है। 

और पढ़ें: Endometrial Cancer: एंडोमेट्रियल कैंसर क्या है? जानिए एंडोमेट्रियल कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of ALK positive lung cancer)

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के इलाज से पहले डायग्नोसिस की जाती है। इस दौरान जेनेटिक टेस्टिंग (Genetic testing) की जाती है। जेनेटिक टेस्टिंग को मॉलिक्यूलर प्रोफाइलिंग (Molecular profiling) भी कहते हैं। इस टेस्ट के दौरान लंग ट्यूमर (Lung tumor) को बायोप्सी (Biopsy) की मदद से जांच की जाती है। डायग्नोसिस के दौरान ब्लड सैंपल (Blood sample) भी लिया जाता है और ब्लड सैंपल की मदद से भी एएलके म्युटेशन (ALK Mutation) की जानकारी मिल सकती है। एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के डायग्नोसिस के दौरान दो और टेस्ट की जा सकती है। जैसे:

ब्लडवर्क (Bloodwork)- जर्नल ऑफ थोरैसिक डिजीज (Journal of Thoracic Disease) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार कार्सिनोएम्ब्र्योनिक एंटीजेन (Carcinoembryonic antigen) कुछ कैंसरस सेल्स में मौजूद होते हैं। एएलके म्यूटेशन वाले लोगों में नेगेटिव या लो लेवल में मौजूद हो सकते हैं। इसकी जानकारी के लिए ब्लडवर्क भी जा सकती है। 

रेडियोलॉजी (Radiology)- अमेरिकन जर्नल ऑफ रोएंटजेनोलॉजी (American Journal of Roentgenology) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार एएलके पॉजिटिव फेफड़ों के कैंसर का इमेजिंग अन्य प्रकार के एनएससीएलसी से अलग दिखाई दे सकता है, जिससे बीमारी की जानकारी में सहायता मिलती है। इसलिए रेडियोलॉजी की मदद ली जा सकती है। 

और पढ़ें: Prevention of lip cancer: लिप कैंसर से बचाव के लिए क्या किए जा सकते हैं उपाय?

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for ALK positive lung cancer)

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर के इलाज के दौरान निम्नलिखित दवाएं प्रिस्क्राइब की जा सकती हैं। जैसे: 

  • क्रिजोटिनिब (Crizotinib)
  • सेरिटिनिब (Ceritinib)
  • एलेक्टिनिब (Alectinib)
  • ब्रिगाटिनिब (Brigatinib)
  • लोरलैटिनिब (Lorlatinib)

एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर में इन दवाओं के साथ-साथ एएलके इन्हिबिटर्स (ALK-inhibitor), कीमोथेरिपी (Chemotherapy) एवं रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy) की भी मदद ली जा सकती है। 

और पढ़ें: Lung cancer treatment: लंग कैंसर ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है, जानिए इसके बारे में विस्तार से!

कैंसर का नाम सुनते ही ज्यादातर मरीज या उनके केयर टेकर परेशान हो जाते हैं। जबकि डॉक्टर्स एवं अलग-अलग रिसर्च रिपोर्ट की मानें तो किसी भी गंभीर बीमारी की जानकारी अगर शुरुआती स्टेज में मिल जाए तो उस बीमारी को हराना आसान होता है। इसलिए शरीर में होने वाले अच्छे बुरे सभी तरह के बदलाव पर ध्यान दें और परेशानी महसूस होने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें।

अगर आप एएलके पॉसिटिव लंग कैंसर (ALK positive lung cancer) से जुड़े किसी तरह के सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज पर कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हैलो स्वास्थ्य के हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।

स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। यहां हम आपके साथ योग महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर सकते हैं। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Diagnosis and Treatment of ALK Positive NSCLC/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5154547/#R1/Accessed on 19/04/2022

Real world experience of treatment and outcome in ALK-rearranged metastatic nonsmall cell lung cancer: A multicenter study from India/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/32234264/Accessed on 19/04/2022

What is ALK positive lung cancer? And what are the options for treatment?/https://lcfamerica.org/lung-cancer-info/types-lung-cancer/alk-positive-lung-cancer/ Accessed on 19/04/2022

FDA Approves Alectinib For Initial Treatment of ALK-Positive Lung Cancer/https://www.cancer.gov/news-events/cancer-currents-blog/2017/alectinib-fda-untreated-lung-cancer/Accessed on 19/04/2022

Targeted Treatment for ALK Positive Patients Who Have Previously Been Treated for Non-squamous Non-small Cell Lung Cancer/https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT03737994/Accessed on 19/04/2022

ALK and Lung Cancer/https://www.lung.org/lung-health-diseases/lung-disease-lookup/lung-cancer/symptoms-diagnosis/biomarker-testing/alk-lung-cancer/Accessed on 19/04/2022

Imaging Features and Metastatic Patterns of Advanced ALK-Rearranged Non–Small Cell Lung Cancer/https://www.ajronline.org/doi/full/10.2214/AJR.19.21982/Accessed on 19/04/2022

Comparison of clinical and radiological characteristics between anaplastic lymphoma kinase rearrangement and epidermal growth factor receptor mutation in treatment naïve advanced lung adenocarcinoma/https://jtd.amegroups.com/article/view/16271/13434/Accessed on 19/04/2022

Current Version

19/04/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Stage 4 Bladder Cancer: स्टेज 4 ब्लैडर कैंसर के बारे में पाएं पूरी जरूरी इंफॉर्मेशन

रेड मीट बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर का कारण, खाने से पहले इन बातों का ख्याल रखना जरूरी


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/04/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement