इन अलग-अलग टेस्ट विकल्पों की मदद ली जाती है, जिससे ट्यूमर या कैंसर सेल को समझना आसान हो जाता है। वहीं अगर पेशेंट किसी और बीमारियों से पीड़ित है, तो ऐसे में ऊपर बताई गई टेस्ट के अलावा अन्य टेस्ट रिकमेंड किये जाते हैं। सभी टेस्ट रिपोर्ट्स को समझकर और पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को जानकार एंडोमेट्रियल कैंसर का इलाज शुरू किया जाता है।
और पढ़ें : ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामः ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए बस 5 स्टेप्स
एंडोमेट्रियल कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Endometrial Cancer)

एंडोमेट्रियल कैंसर का इलाज निम्नलिखित तरह से किया जा सकता है। जैसे:
सर्जरी (Surgery)- एंडोमेट्रियल कैंसर के लिए सर्जरी की मदद ली जा सकती है। हिस्टरेक्टॉमी (Hysterectomy) सर्जरी की सहायता से यूटरस, फैलोपियन ट्यूब (Fallopian tubes) या ओवरी (Ovaries) को रिमूव किया जाता है। हालांकि ध्यान रखें कि हिस्टरेक्टॉमी की वजह से भविष्य में महिला प्रेग्नेंट हो सकती हैं। वहीं अगर ओवरी को रिमूव किया जाए तो मेनोपॉज (Menopause) हो जाता है।
रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy)- रेडिएशन थेरिपी के दौरान एक्स-रे (X-rays) और प्रोटॉन्स (Protons) की सहायता से कैंसर सेल को खत्म किया जाता है। कभी-कभी सर्जरी के बाद भी कैंसर सेल्स फिर से डेवलप होने लगते हैं, इसलिए कुछ पेशेंट्स को सर्जरी के बाद भी रेडिएशन थेरिपी दी जा सकती है। हालांकि जरूरत पड़ने पर कैंसर सेल्स को कम करने के लिए सर्जरी के पहले भी रेडिएशन थेरिपी दी जा सकती है।
कीमोथेरिपी (Chemotherapy)- कैंसर सेल्स को नष्ट करने के लिए कीमोथेरिपी दी जाती है। इलाज के दौरान कीमोथेरिपी ड्रग या अन्य ड्रग को मिलाकर दी जाती है। कीमोथेरिपी की ओरल पिल या नस में भी दी जा सकती है। कीमोथेरिपी ड्रग पूरे शरीर में फैलकर कैंसर सेल्स को नष्ट करते हैं।
हॉर्मोन थेरिपी (Hormone therapy)- हॉर्मोन थेरिपी की सहायता से वैसे हॉर्मोन लेवल (Hormone level) को कम किया जाता है जिनपर कैंसर सेल्स निर्भर करते हैं। एंडोमेट्रियल कैंसर अगर यूटरस से बाहर फैल चूका है, तो ऐसी स्थिति को एडवांस्ड एंडोमेट्रियल कैंसर (Advanced Endometrial Cancer) कहते हैं और इसके इलाज के लिए हॉर्मोन थेरिपी की मदद ली जा सकती है।
टार्गेटेड ड्रग थेरिपी (Targeted drug therapy)- एंडोमेट्रियल कैंसर पेशेंट को टार्गेटेड ड्रग थेरिपी रिकमेंड की जाती है। इस ट्रीटमेंट के दौरान पेशेंट को ड्रग्स की सहायता से कैंसर सेल्स को नष्ट किया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर कीमोथेरिपी और टार्गेटेड ड्रग थेरिपी एकसाथ भी दी जा सकती है।
इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy)- इम्यूनोथेरिपी कैंसर ट्रीटमेंट का एक और विकल्प है। इस थेरिपी से इम्यून सिस्टम (Immune system) को स्ट्रॉन्ग किया जाता है, जो कैंसर सेल्स से आसानी से लड़ सकें।
इन्हीं अलग-अलग तरीकों से कैंसर का इलाज किया जाता है।
और पढ़ें : कीमोथेरिपी (Chemotherapy) के साइड इफेक्ट से बचने के लिए करें ये उपाय, मिलेगी राहत
अगर आप एंडोमेट्रियल कैंसर या एंडोमेट्रियल कैंसर के लक्षण से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप या आपके जानने वाले एंडोमेट्रियल कैंसर के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज जितनी जल्दी शुरू हो उतना ज्यादा ही फायदा है।
हॉर्मोनल इम्बैलेंस की वजह से शारीरिक और मानसिक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए नीचे दिए वीडियो लिंक को क्लिक कर एक्सपर्ट से जानिए महिलाओं में होने वाले हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या और उससे बचाव का रास्ता।