backup og meta

Lip cancer : लिप कैंसर क्या है?

Lip cancer : लिप कैंसर क्या है?

परिभाषा

असीमित रूप से होठों की कोशिकाओं में विभाजन की वजह से लिप कैंसर हो सकता है। लिप कैंसर का इलाज संभव है और सही स्टेज पर इलाज होने से लिप कैंसर की बीमारी दूर भी हो जाती है।

लिप कैंसर बहुत आम तरीके का ओरल कैंसर है। होठों के निचले भाग में लिप कैंसर होने की संभावना अधिक रहती है। इस विषय में किसी भी और जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।

लक्षण

लिप कैंसर के आम लक्षण क्या हो सकते हैं ?

लिप कैंसर के आम लक्षण

  • छालों का होना या फिर मुंह में किसी और तरीके का ट्यूमर या जलन होना।
  • होठों पर लाल या सफेद रंग के चक्कते पड़ना।
  • होठों में सूखापन होना या खून होना।
  • मसूढ़ों या जबड़ों में सूजन आना
  • खाना खाने में परेशानी महसूस होना या चबाने में परेशानी होना।
  • आवाज में बदलाव होना।
  • कान या गले में दर्द महसूस होना।
  • होठों के आसपास से ब्लड आना।

लिप कैंसर में कोई महत्त्वपूर्ण लक्षण दिखाई नहीं देंगे। रेगुलर डेंटिस्ट चेकअप के दौरान ही आपके कैंसर का पता चलेगा। अगर आपके होठों पर छाले हैं या फिर गांठ पड़ रही है उस स्थिति में आपको लिप कैंसर हो सकता है। ऐसे किसी भी लक्षण के दिखने पर अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।

अपने डॉक्टर से कब मिलें ?

ऊपर बताये गए लक्षण नजर आने पर या महसूस होने पर डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें। वहीं यह जरूर ध्यान रखें की हर शरीर अलग स्थिति में अलग तरीके से व्यवहार करता है , इसलिए अपने शरीर के अनुसार इलाज के लिए डॉक्टर से जरूर मिलें।

कारण

लिप कैंसर के क्या कारण हो सकते हैं ?

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल एंड क्रेनइयोफेशियल रिसर्च ( National institute of Craniofacial Research ) में पाया गया है कि ये कैंसर शराब और तम्बाकू के अत्यधिक सेवन की वजह से होता है। इन कारणों के अलावा लिप कैंसर के कई कारण होते हैं। जैसे:

  • ह्यूमन पेपिलोमावायरस (Human papillomavirus)
  • 40 वर्ष से ज्यादा उम्र होना
  • त्वचा का रंग हल्का होना

इन कारणों के अलावा बहुत अधिक सूरज की किरणों में रहने की वजह से भी ये कैंसर हो सकता है। खासकर ऐसे लोग जो ज्यादातर बाहर ही काम करते है उनमें इस कैंसर की बनने की संभावना सबसे अधिक होती है।

और पढ़ें: ओरल प्रॉब्लम्स बन सकती हैं कई अन्य जटिल विकारों का कारण

खतरों का कारण

लिप कैंसर के खतरे को क्या बढ़ावा देता है ?

लिप कैंसर के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि :

  • हुक्का पीने से भी ये समस्या हो सकती है
  • धूम्रपान करना
  • बहुत ज्यादा शराब पीना।
  • बहुत अधिक शराब पीने से भी लिप कैंसर हो सकता है।
  • बहुत अधिक साफ रंग होने पर भी लिप कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।
  • पुरुषों में भी इस समस्या का होना आम है।
  • ह्यूमन पेपिलोमा वाइरस से संक्रमण होने पर भी लिप कैंसर हो सकता है।
  • 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी लिप कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

धूम्रपान करने वाले लोगों में और बहुत अधिक शराब पीने वाले लोगों में इस समस्या का होना आम है।

और पढ़ें: क्या है ओरल हेल्थ? यह कितनी जरूरी है?

जांच और इलाज

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सा परामर्श का विकल्प नहीं है। सही और सटीक जानकारी के लिए डॉक्टर से जरूर मिलें।

लिप कैंसर की जांच कैसे किया जा सकता है ?

अगर आपमें लिप कैंसर के संकेत और लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो डॉक्टर आपके मुंह की बारीकी से जांच करेंगे और आसपास के टिशूज को भी देखेंगे। दस्ताने पहनकर डॉक्टर आपके मुंह के अंदर के हिस्से को भली प्रकार चेक करेंगे। लाइट और आयने की मदद भी ली जा सकती है। डॉक्टर आपके गले और आर्म पिट के लिम्फ नोड्स को छूकर गांठों को भी देखने की कोशिश करेंगे।

स्थिति को और बारीकी से जांचने के लिए डॉक्टर :

  • आपसे आपकी मेडिकल हिस्ट्री पूछ सकते हैं।
  • आपकी धूम्रपान या शराब पीने की आदत के बारे में पूछ सकते हैं।
  • आपकी पुरानी बीमारी के बारे में पूछ सकते हैं।
  • दांतो से जुडी किसी बीमारी के बारे में पूछ सकते हैं।
  • आपके परिवार में किसी को हुई बीमारी के बारे में भी पूछा जा सकता है।
  • आपकी दवाओं के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है।

अगर आपमें लिप कैंसर की सम्भावना दिखती है तो डॉक्टर बायोप्सी से आपके कैंसर की स्टेज का पता लगाएंगे। इस प्रक्रिया में डॉक्टर प्रभावित जगह से कुछ टिशूज लेंगे और माइक्रोस्कोप में देखेंगे जिससे बीमारी का पता लगाया जा सके।

इसके आलावा ये टेस्ट करवाए जा सकते हैं :

MRI यानि मैग्नेटिक इमेज रेजोनेंस करवाया जा सकता है।

कंप्यूटेड स्कैन करवाया जा सकता है।

पोसिट्रॉन ( Positron ) एमिशन टेस्ट  [PET SCAN]  भी करवाया जा सकता है।

चेस्ट एक्स रे (Chest X-ray) भी करवाया जा सकता है।

एंडोस्कोपी (Endoscopy) करवाई जा सकती है जिससे कि शरीर के अंदर देखा जा सके।

कम्पलीट ब्लड काउंट( Complete Blood Count test) का टेस्ट।

लिप कैंसर का इलाज कैसे करवाया जा सकता है ?

सर्जरी , रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therapy) , कीमोथेरेपी (Chemotherapy) कुछ आम इलाज हैं जिनसे कि लिप कैंसर का इलाज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त और भी इलाज संभव हैं जैसे कि टार्गेटेड थेरेपी (Targeted Therapy) , इनवेस्टिगेटिव ट्रीटमेंट (Investigative Treatment) , इम्म्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) और जीन थेरेपी(Gene Therapy)। सभी कैंसर की तरह इस कैंसर का इलाज भी कैंसर की स्टेज और आपकी सेहत पर निर्भर करता है।

अगर ट्यूमर ज्यादा बड़ा नहीं है तो सर्जरी से ट्यूमर को निकाला जाएगा और होठो का रिकंस्ट्रक्शन ( कॉस्मेटिक सर्जरी )किया जाएगा जिससे कि वो दोबारा सही ढंग से काम कर सके।

अगर ट्यूमर बड़ा है तो सर्जरी से पहले रेडिएशन या कीमोथेरेपी की मदद से उसके आकार को कम किया जाएगा जिससे उसके दोबारा होने की सम्भावना न हो। दवाओं की मदद से कैंसर का बढ़ना रोका जा सकता है।

जो मरीज धूम्रपान करते हैं अगर वे सर्जरी के पहले धूम्रपान कम कर दे तो दोबारा कैंसर होने की कोई सम्भावना नहीं रहती और सर्जरी के परिणाम भी अच्छे होते हैं।

कीमोथेरिपी और रेडिएशन के शरीर पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव क्या हैं?

शरीर पर निम्नलिखित प्रभाव पड़ सकते हैं। जैसे:

  • सामान्य से ज्यादा बाल झड़ना
  • कमजोरी या थकान महसूस होना
  • भूख नहीं लगना
  • जी मिचलाना
  • उल्टी होना
  • हाथ और पैर सुन्न होना
  • एनीमिया की समस्या
  • वजन कम होना
  • रूखी त्वचा होना
  • गले में खराश आना
  • स्वाद में बदलाव होना

जीवनशैली में बदलाव और घरेलू नुस्खें

लिप कैंसर के इलाज के लिए जीवनशैली में क्या बदलाव और क्या घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं ?

  • टैनिंग बेड्स, बहुत ज्यादा धूप , शराब , धूम्रपान को कम करने पर आप लिप कैंसर से बच सकते हैं।
  • लिप कैंसर का पता लगाने के लिए डेंटिस्ट से मिलना जरूरी है इसलिए अगर आपको लगता है कि आप लिप कैंसर की चपेट में आ सकते हैं तो अपने डेंटिस्ट से समय -समय पर मिलते रहें।
  • लिप कैंसर से जुड़ी किसी और जानकारी या सवाल के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Lip Cancers. https://www.healthline.com/health/lip-cancers#overview1. Accessed November 7, 2017.

Lip Cancer. https://med.uth.edu/orl/newsletter/lip-cancer/. Accessed November 7, 2017.

Current Version

22/07/2021

Suniti Tripathy द्वारा लिखित

Updated by: Toshini Rathod


संबंधित पोस्ट

Heart Attack (Female): महिलाओं में हार्ट अटैक क्या है?

Black eye: काली आंख क्या है?



Suniti Tripathy द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/07/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement