backup og meta

Dydrogesterone : डाईड्रोजेस्टेरॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Dydrogesterone : डाईड्रोजेस्टेरॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए मूल बातें

डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

डाईड्रोजेस्टेरॉन  एक प्रकार का सिंथेटिक प्रोजेटेस्टेरॉन होता है जिसका एक्शन महिलाओं में पाए जाने वाले हॉर्मोन प्रोजेटेस्टेरॉन की तरह ही होता है। यह महिलाओं में हॉर्मोन की कमी की वजह से पीरियड में होने वाली समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल होता है। 

इसके अलावा यह गर्भपात को रोकने में भी मदद करता है। यह दवा 18 साल से कम उम्र के मरीजों में इस्तेमाल नहीं की जाती है। 

यह दवा प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम और इंडोमेट्रिओसिस के इलाज में इस्तेमाल होती है. यह और भी दूसरी समस्याओं में इस्तेमाल होता है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सम्पर्क करें। 

मैं डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) को कैसे इस्तेमाल करूं?

डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक़ आप इस दवा को रोजाना इस्तेमाल करें। इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति और आप इलाज के प्रति कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है। 

इस दवा के ज्यादा से ज्यादा फायदे लेने के लिए आप इसका रोजाना नियमित रूप से इस्तेमाल करें। याद रखें इस दवा को आप रोजाना एक ही समय पर लें।

आप इस दवा को ना तो चबाकर खाएं और ना ही इसे पीसकर खाएं, इसे एक बार में पूरा ही निगलें। इस दवा को शुरू करने से पहले आप फार्मासिस्ट द्वारा प्रदान की गई रोगी सूचना पत्रक (Patient information leaflet) को ध्यान से पढ़ें और इस बारे में अगर कोई सवाल है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर पूछें। 

ये भी पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) को कैसे स्टोर करूं?

डाईड्रोजेस्टेरॉन को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। डाईड्रोजेस्टेरॉन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में डाईड्रोजेस्टेरॉन के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के डाईड्रोजेस्टेरॉन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

सावधानियां एवं चेतावनी

डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) को इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अगर आपको इस दवा से या दूसरी दवाइयों से किसी तरह की एलर्जी है या कोई दूसरी तरह की एलर्जी है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं। इस प्रोडक्ट में कुछ निष्क्रिय सामग्री होते हैं जिनकी वजह से एलर्जी या दूसरी समस्याएं होती हैं। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।

अगर आपको किडनी या लीवर की समस्या है तो इस बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर संपर्क करें।

अगर आपको डाईड्रोजेस्टेरॉन में मौजूद एक्टिव या इनेक्टिव सामग्री या दूसरी दवाइयों से एलर्जी हो या अगर आपको पहले से ही कोई बीमारी, स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं या डिसऑर्डर आदि हो तो इस स्थिति में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से चर्चा करें।

क्या प्रेगनेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) लेना सुरक्षित है?

महिलाओं में प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डाईड्रोजेस्टेरॉन के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। डाईड्रोजेस्टेरॉन का इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदों और नुकसान को लेकर डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें : Disodium hydrogen citrate : डाईसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए इसके साइड इफेक्ट

डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अगर आपको इस दवा के इस्तेमाल के दौरान निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सम्पर्क करें;

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सम्पर्क करें।

इन जरूरी बातों को जानें

कौन सी दवाएं डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) के साथ नहीं ली जा सकती हैं। 

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो डाईड्रोजेस्टेरॉन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमे प्रेस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रेस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बन्द करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।

निम्नलिखित दवाओं के साथ इस दवा का इंटरैक्शन हो सकता है।

  • कार्बामेजापाइन 
  • ग्रीसियोफुलविन 
  • फिनोबार्बिटल 

क्या भोजन या एल्कोहल के साथ डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

डाईड्रोजेस्टेरॉन आपके भोजन या ऐल्कोहल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए भोजन या ऐल्कोहल के साथ इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सम्पर्क करें।

डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

डाईड्रोजेस्टेरॉन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे आपकी स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या फिर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट बताएं। 

निम्नलिखित बीमारियों के साथ इस दवा का इंटरैक्शन हो सकता है;

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

डाईड्रोजेस्टेरॉन (Dydrogesterone) कैसे उपलब्ध है?

डाईड्रोजेस्टेरॉन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;

  • टैबलेट 

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने लोकल सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएँ। 

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं? 

अगर आप डाईड्रोजेस्टेरॉन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी मेडिकल कंडिशन में खुद से कोई इलाज, जांच या अन्य सलाह नहीं देता।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Oral Dydrogesterone Treatment During the First Trimester of Pregnancy

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/16318978/

Dydrogesterone Use in Early Pregnancy

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/26800266/

Progesterone Versus Progesterone Plus Dydrogesterone in FET (MiDRONE)

https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT03998761

Current Version

04/06/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: shalu


संबंधित पोस्ट

Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Health Benefits of Ashwagandha: अश्वगंधा के फायदे एंव नुकसान क्या हैं?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement