ब्रेस्टफीडिंग: ब्रेस्टफीडिंग के दौरान किसी भी दवा या औषधि का सेवन करने से इसका प्रभाव शिशु पर पड़ सकता है। यह मां के दूध के जरिए नवजात की बॉडी में प्रवेश कर सकता है। जब तक कहा ना जाए तब तक बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी औषधि या दवा का सेवन ना करें। इन तीनों दवा के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
और पढ़ें : Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां अमोनियम क्लोराइड+क्लोरफेनीरामिन मालेट+डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड+गुआइफेनेसिन के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
अमोनियम क्लोराइड+क्लोरफेनीरामिन मालेट+डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड+गुआइफेनेसिन साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हैं:
- उबकाई
- पेट खराब
- डायरिया
- पेट दर्द
- उल्टी
- एलर्जिक रिएक्शन
- उनींदापन
- चक्कर आना
- सिरदर्द
- लालिमा पड़ना
उबकाई और उल्टी: इन दवाइयों के कॉम्बिनेशन से आपको उबकाई और उल्टी हो सकती है। ऐसे में इस कॉम्बिनेशन का सेवन दूध, भोजन या एंटासिड्स के साथ करना इन लक्षणों से बचाव कर सकता है। इस दवा का सेवन करने के दौरान तले भुने और फैटी फूड्स का सेवन ना करें। यदि आपको लगातार उल्टी होती है तो अपने डॉक्टर को तत्काल इसकी सूचना दें। डीहाइड्रेशन जैसे यूरिन का गाढ़ा रंग और मजबूत स्मैल और यूरिन पास करने की फ्रीक्वेंसी में कमी आने के लक्षण दिखाई देते ही डॉक्टर को इसकी सूचना दें। इन दवाइयों का सेवन करते वक्त बिना डॉक्टर की सलाह के किसी अन्य दवा का सेवन ना करें।
मुंह सूखना: अमोनियम क्लोराइड+क्लोरफेनीरामिन मालेट+डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड+गुआइफेनेसिन का सेवन करने से मुंह सूख सकता है। यदि आपको इसका अहसास होता है तो डॉक्टर से सलाह लें। दिन में नियमित तौर पर पानी पिएं और रात में सोते वक्त भी पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। यदि आपके होठ सूखते हैं तो आप एक लिप बाम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
चक्कर आना: इन दवाइयों के कॉम्बिनेशन का सेवन करने से आपको चक्कर आ सकते हैं। आपको बेहोशी, कमजोरी अस्थिरता और लाइटहेडेड का अहसास भी हो सकता है। यदि आपको चक्कर आने का अहसास होता है तो कुछ वक्त तक आराम करें।
डायरिया: अमोनियम क्लोराइड+क्लोरफेनीरामिन मालेट+डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड+गुआइफेनेसिन से आपको डायरिया भी हो सकता है। डायरिया होने की स्थिति में नियमित तौर पर पानी पिएं। साथ ही इस दवा के साथ फैट और तले भुने फूड्स न खाएं। यदि आपका डायरिया ठीक नहीं होता है और आपको डीहाइड्रेशन जैसे कम और गाढ़े रंग और दुर्ग्ंध के साथ यूरिन आता है तो अपने डॉक्टर को बताएं। बिना डॉक्टर की मंजूरी के इस दवा के साथ किसी अन्य दवा का सेवन ना करें।
और पढ़ें : Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां क्या एल्कोहॉल के साथ अमोनियम क्लोराइड+क्लोरफेनीरामिन मालेट+डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड+गुआइफेनेसिन का सेवन सुरक्षित है?
- इन दवाइयों को एल्कोहॉल के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चूंकि इससे आपको उनींदपन या चक्कर आ सकते हैं। इस स्थिति में ड्राइव या कोई ऐसा कार्य ना करें, जिसमें मानसिक ध्यान लगाने की जरूरत पड़ती हो। एल्कोहॉल के साथ इन दवाइयों का सेवन करने से आपको और ज्यादा नशा या बेहोशी हो सकती है।
[mc4wp_form id=”183492″]
अमोनियम क्लोराइड+क्लोरफेनीरामिन मालेट+डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड+गुआइफेनेसिन (Ammonium Chloride + Chlorpheniramine Maleate + Dextromethorphan Hydrobromide + Guaifenesin) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है।
- अमोनियम क्लोराइड+क्लोरफेनीरामिन मालेट+डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड+गुआइफेनेसिन आपकी मौजूद हेल्थ पर असर डाल सकता है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। यदि आपको डायबिटीज है और आप इन दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने ब्लड ग्लूकोज लेवल को नियमित रूप से मॉनीटर करें। इसके अतिरिक्त, यदि आपको विगत समय में दिल से संबंधित कोई समस्या रही है तो इन दवाइयों का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को इसकी सूचना अवश्य दें। साथ ही अपनी मौजूदा हेल्थ की विस्तृत जानकारी डॉक्टर को जरूर दें।