स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का इस्तेमाल रेनल कोलिक, (renal colic), बाइलरी कोलिक (biliary colic) , यूट्राइन कोलिक (uterine colic), पेट और आंत की ऐंठन जैसी समस्याओं में होता है। स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस में एसिटामिनोफेन, ट्रामाडोल और डाईसाइक्लोमीन एक एक्टिव इनग्रीडिएंट्स के तौर पर मौजूद होते हैं। विभिन्न प्रकार के दर्द और ऐंठन में यह दवा एक प्रभावी इलाज है। यह दिमाग तक दर्द के सिग्नल्स को जाने से रोकती है। ट्रामाडोल एक नार्कोटिक दवा (नशीली) है, जिसकी वजह से इसके प्रभाव नशीली दवा के समान हो सकते हैं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार अन्य समस्याओं में भी स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। बच्चों या पेट्स के संपर्क में आने पर यह दवा उनके लिए जानलेवा या घातक सिद्ध हो सकती है। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : Bisoprolol: बिसोप्रोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
निम्नलिखित स्थितियों में इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें:
प्रेग्नेंसी के दौरान स्पास्मो प्रोक्सीवोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। चूंकि इसमें ट्रामाडोल एक एक्टिव इनग्रीडिएंट के रूप में होती है, जिस पर आपकी निर्भरता की आदत पड़ सकती है। प्रसव के बाद यह आपके नवजात शिशु के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। दवाइयों पर निर्भरता के दौरान जन्म लेने वाले शिशुओं को कई हफ्तों के इलाज की आवश्यकता पड़ सकती है। प्रेग्नेंसी में किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का सेवन करना आपके लिए असुरक्षित हो सकता है। यह मां के दूध के जरिए शिशु की बॉडी में प्रवेश कर सकती है। इससे आपको चक्कर, सांस लेने में परेशानी या स्तनपान करने वाले शिशु की मृत्यु तक हो सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ही स्थितियों में किसी भी दवा या हर्बल सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
और पढ़ें : Tinidazole: टिनिडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का इस्तेमाल करने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : Altraday: अल्ट्राडे क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है।
निम्नलिखित दवाइयों के साथ यह रिएक्शन कर सकती है:
उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी औषधियां हो सकती हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का एल्कोहॉल के साथ सेवन करना असुरक्षित है। इस दवा में कुछ नशीले इनग्रीडिएंट्स होते हैं, जिनसे आपको नशा हो सकता है। एल्कोहॉल के साथ स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का सेवन करने से आपको चक्कर या बेहोशी आ सकती है। यहां तक कि इससे आपकी मृत्यु तक हो सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों का एक साथ सेवन न करें।
स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस आपकी मौजूदा हेल्थ को प्रभावित कर सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। ऐसा होने पर यह आपके स्वास्थ्य को और खराब कर सकती है। यदि आपको लिवर, गुर्दे, यूरिन से संबंधित कोई समस्या है तो इसका सेवन आपके लिए खतरनाक हो सकता है। गालब्लैडर और थायरॉइड, डिप्रेशन में इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
हर मरीज के मामले में स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। दवाइयां का सेवन हमेशा ही सुरक्षित नहीं होता है। स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस के उपयुक्त डोज के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
और पढ़ें: Vitamin H : विटामिन एच क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस निम्नलिखित रूप में उपलब्ध है:
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।