के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
एविल एक एलर्जी विरोधी दवा है जिसका उपयोग विभिन्न एलर्जी स्थितियों के उपचार में किया जाता है। कारण जो भी हो आप एलर्जी में इसका उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग बहती नाक, छींकने, खुजली, दाने आदि से राहत प्रदान करने में भी किया जाता है। एविल एक नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग है। एविल का उपयोग सूजन कम करने के लिए भी किया जाता है।
यह हमारे शरीर में कुछ पदार्थों को अवरुद्ध कर सकता है जो सूजन से जुड़े होते हैं। इसका असर शरीर में 10 घंटे से अधिक समय तक रहता है। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में इस दवा का उपयोग करने की सिफारिश नहीं की जाती है। यह दवा कई डोज में उपलब्ध होती है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
और पढ़ें: Cremaffin : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एविल दवा को डोज आपको कितना लेना है, यह आपको डॉक्टर द्वारा तय किया जाना चाहिए। डॉक्टर आपकी स्थिति को देखते हुए दवा का डोज तय करता है। साथ ही यह भी तय करता है की आपको यह खुराक कब तक लेना है। उस अवधि के भीतर आपको किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। चिकित्सक के कहे अनुसार आपको उस अवधि तक दवा लेते रहना चाहिए। पांच साल से कम उम्र के बच्चों को इस दवा का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। इस पर अपने डॉक्टर से गंभीरता से सलाह लें या परामर्श करें।
यदि आपके साथ ओवरडोज की स्थिति बन गई है तो ऐसे में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
डॉक्टर एविल लेने की सलाह आपकी समस्या और स्थिति के आधार पर देते हैं। यदि आप एविल का डोज मिस कर देते हैं। कुछ समय के भीतर आपको याद आ जाए तो आप मिस हुई खुराक ले लें। यदि आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित दूसरी खुराक लेने का समय हो गया है। तो ऐसी स्थिति में आप पहली खुराक को छोड़ दें। कभी भी डोज मिस होने पर या किसी अन्य स्थिति में डबल डोज न लें। जो लोग ट्रैवलिंग के दौरान बीमार होते हैं। उनको यह यात्रा से 30 मिनट पहले लेने की सलाह दी जाती है। इसके लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें कि आप यात्रा के दौरान इसका उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं।
वयस्क और 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे के लिए इसका उपयोग
बच्चे 5-10 वर्ष
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अनुशंसित नहीं है।
और पढ़े: डेक्सट्रोमेथोर्फेन क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एविल ऐसी दवा है जो आपको कई प्रकार की इंफेक्शन, एलर्जी से राहत देने का कार्य करती है। ऐसे में इसको भी सावधानी से इस्तेमाल करने के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसे आप निगल सकते हैं, इसको चबाकर या तोड़कर नहीं खाया जाता है। ज्यादातर मामलों में एविल को भोजन के साथ लिए जाने के बारे में कहा जाता है। यदि आप चाहते हैं कि आपको इसका असर बेहतरी से हो तो आप इसे प्रतिदिन समय पर लें। जितनी बार आपके डॉक्टर ने सलाह दी हो उतनी बार इस खुराक का सेवन करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें: Cremaffin : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एविल या अन्य प्रकार की दवा लेते समय आपको कई प्रकार की सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। दवाओं के साथ आपको कुछ चेतावनी भी दी जाती है। जिनका आपको खास ख्याल रखना चाहिए। जो इस प्रकार हैं।
क्या शराब सेवन के दौरान एविल (Avil) लेना सुरक्षित है?
डॉक्टर कभी भी एल्कोहॉल के साथ एविल लेने की सलाह नहीं देते हैं। शराब के साथ एविल की खुराक लेने से आपको कभी भी चक्कर या झपकी आ सकती है। ऐसा करने से अवसाद के जोखिम के कारण इस दवा को लेने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसे हालत में आप किसी गंभीर कार्य को करने की स्थिति खो बैठते हैं।
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान एविल (Avil) लेना सुरक्षित है?
गर्भवती महिलाओं में इस दवा का उपयोग करने की सिफारिश नहीं की जाती है। डॉक्टर उन्हें इस प्रकार की दवाओं को स्वंय से लेने पर सख्ती से पाबंदी लगाते हैं। यदि कभी डॉक्टर गर्भावस्था में आपको यह दवा लेने की सलाह देते हैं तो वे इससे जुड़े फायदे और नुकसान के बारे में जानकर ही ऐसा करते हैं। स्वंय से इस दवा का उपयोग करने से बचें। इस अवस्था में सबसे पहले डॉक्टर के साथ लाभों और जोखिमों पर चर्चा की जानी चाहिए।
क्या ड्राइविंग के दौरान एविल (Avil) लेना सुरक्षित है?
इन दवाओं का उपयोग करने के बाद आपको ड्राइविंग करने से रोका जाता है। यह आपकी सतर्कता कम कर सकता है। इसके साथ ही यह आपकी दृष्टि को प्रभावित कर सकता है या आपको नींद और चक्कर आ सकते हैं। यदि आपको अपने अंदर ये लक्षण दिखाई देते हैं तो इन लक्षणों के होने पर वाहन न चलाएं।
क्या स्तनपान के दौरान एविल दवा (Avil) लेना सुरक्षित है?
स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। यदि आप इस दवा का उपयोग करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर के साथ लाभों और जोखिमों पर चर्चा की जानी चाहिए। यदि आप किसी प्रकार की दवा का सेवन करते हैं तो अपने शिशु की सुरक्षा की दृष्टि से दवा का उपयोग करने के कुछ घंटे तक स्तनपान न कराएं।
और पढ़ें: Dimethicone : डायमेथीकॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सभी दवाएं प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थितियों के साथ अलग-अलग तरह से इंटरैक्शन करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए। निम्न दवाओं के साथ एविल इंटरैक्ट कर सकती है।
और पढ़ें: Cinnarizine+Dimenhydrinate: सिनेरीजीन+डिमेनहाइड्रिनेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
दवाओं को अच्छी तरह से घर में स्टोर करके रखना चाहिए। दवाओं को स्टोर करने के लिए अपनी गोलियों को ब्लिस्टर पैक में रखें जब तक कि उन्हें लेने का समय न हो। एविल को न ज्यादा ठंडी जगह पर रखना चाहिए न ज्यादा गर्म जगह पर रखना चाहिए। इसको ऐसी जगह स्टोर करें जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहता है। एविल या अन्य किसी दवाई को बाथरूम में या सिंक के पास न रखें। इसे कार में या खिड़की के पास न छोड़ें। ज्यादा गर्मी और ज्यादा नमी कुछ दवाओं को नष्ट कर सकती है। इसे ऐसी जगह पर रखें जहां बच्चे न पहुंच सकें। इन्हें घर के जानवरों से भी दूर रखना चाहिए।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।