क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
पनाक्स सूडोजिनसेंग एक पौधा है। इसकी जड़ का प्रयोग दवाई बनाने में किया जाता है। इस हर्ब का प्रयोग ब्लीडिंग को रोकने या कम करने के लिए किया जाता है। इसलिए, इस दवा का सेवन वे लोग भी करते हैं जिनको नकसीर, खून की उल्टी या खांसी होती है, या जिनके मूत्र या मल में खून आता है। इस जड़ी बूटी या दवा का सेवन बिना विशेषज्ञ की राय से नहीं करना चाहिए। पनाक्स सूडोजिनसेंग जिनसेंग साइंटिफिक जीनस से संबंध रखता है। इस जड़ी-बूटी का उपयोग सूजन की समस्या से भी राहत दिलाता है। साथ ही ये कफ और वॉमिट की समस्या से भी निजात दिलाता है। ये जड़ी बूटी ब्लड वैसल्स को रिलेक्स देने का काम करता है।
इस जड़ी-बूटी का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको कोई हेल्थ कंडिशन तो नहीं है। इसका उपयोग करने से शरीर में एस्ट्रोजन के लेवल में सुधार होता है। इस जड़ी बूटी के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। अगर आप इस जड़ी बूटी के संबंध में अधिक जानकारी चाहते हैं तो विशेषज्ञ से सलाह जरूर करें।
और पढ़ें : Daffodil: डैफोडिल क्या है?
पनाक्स सूडोजिनसेंग का उपयोग इन समस्याओं को ठीक करने में किया जाता है:
कुछ लोग इस हर्ब का प्रयोग सीधे तौर पर त्वचा पर करते हैं ताकि ब्लीडिंग को रोका जा सके।
सात अन्य औषधियों (PC-SPES) के साथ मिला कर इस हर्ब का प्रयोग प्रोस्टेट कैंसर के उपचार के लिए भी किया जाता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यह हर्ब कितनी ज्यादा फायदेमंद है।
पनाक्स सूडोजिनसेंग कैसे काम करता है, इस बात को लेकर पर्याप्त अध्ययन नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अपने औषधि विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि, यह माना जा चुका है कि यह हर्ब रक्त वाहिकाओं को आराम प्रदान कर सकता है, जिससे रक्त प्रवाह में सुधार होता है और रक्तचाप कम होता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें :Ephedra: एफीड्रा क्या है?
पनाक्स सूडोजिनसेंग के बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है ताकि यह पता चल सके कि यह औषधि कितनी सुरक्षित है।
गर्भावस्था और स्तनपान: अगर आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो पनाक्स सूडोजिनसेंग का सेवन न करें। यह पूरी तरह से असुरक्षित है। पनाक्स जिनसेंग में मौजूद एक केमिकल का जब जानवरों पर शोध किया गया तो यह साबित हुआ है कि इसे केमिकल से गर्भ में पल रहे शिशु को जन्म संबंधी दोष हो सकते हैं। वैसे भी गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान केवल डॉक्टर की सलाह से दवा का सेवन करना चाहिए। फिर चाहे वह अंग्रेजी दवाई हो या हर्बल प्रोडक्ट्स।
ब्रैस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, ओवेरियन कैंसर एंडोमेट्रियोसिस या गर्भाशय फाइब्रॉएड जैसी हार्मोन- सेंसिटिव स्थितियां: पनाक्स सूडोजिनसेंग एस्ट्रोजन की तरह काम कर सकता है। अगर आप इन स्थितियों से पीड़ित हैं तो एस्ट्रोजेन के संपर्क में आने से यह अधिक खराब हो सकती है, इसलिए पनाक्स सूडोजिनसेंग का प्रयोग न करें।
अपने डॉक्टर या औषधि विशेषज्ञ से सलाह लें, अगर:
बता दें कि जड़ी-बूटी के नियम अन्य दवाइयों के नियमों से कम सख्त होते हैं, लेकिन यह कितनी सुरक्षित है इस बारे में अधिक अध्ययन करने की जरूरत है। हर्बल सप्लीमेंटस का प्रयोग करने से पहले इनके जोखिमों के बारे में अवश्य जान लें। अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बल विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
पनाक्स सूडोजिनसेंग कुछ साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है जैसे मुंह का सूखना, त्वचा की समस्या, घबराहट, नींद की समस्या, मतली और उल्टी आदि।
अन्य दवाईयों की तरह पनाक्स सूडोजिनसेंग के भी कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। हालांकि ऐसा आवश्यक नहीं कि इस जड़ी-बूटी को लेने से सभी लोगों को साइड इफेक्ट्स हों, लेकिन कुछ लोगों में कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं। अगर आपको इस हर्ब को खाने से कोई भी समस्या होती है या साइड इफेक्ट नजर आता है तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं ताकि सही समय पर वो आपको सही सलाह दे सकें।
पनाक्स सूडोजिनसेंग (Panax pseudoginseng) का अगर आप अपनी मौजूदा दवाई या मेडिकल स्थितियों में उपयोग करते हैं तो इसका आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, इसके प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर या औषधि विशेषज्ञ से अवश्य पूछें।
यहां दी हुई जानकारियों का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह के विकल्प के रूप में ना करें। इस दवाई का प्रयोग करने से पहले हमेशा अपने हेर्बलिस्ट या डॉक्टर की सलाह लें।
पनाक्स सूडोजिनसेंग की खुराक हर रोगी के लिए अलग हो सकती है। यह खुराक रोगी की उम्र, स्वास्थ्य और कई अन्य स्थितियों पर निर्भर करती है। जड़ी-बूटी हमेशा सुरक्षित नहीं होती इसलिए अपनी सही खुराक जानने के लिए अपने डॉक्टर या औषधि विशेषज्ञ से पूछें।
यह हर्ब निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:
हमें उम्मीद है कि पनाक्स सूडोजिनसेंग हर्ब पर लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यहां हमने इस हर्ब से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां देने की कोशिश की है। जो आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या हर्बलिस्ट से संपर्क करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Panax Pseudoginseng http://www.bsienvis.nic.in/CITES/P.%20pseudoginseng.pdf Accessed october 11, 2019
Panax Pseudoginseng https://www.itis.gov/servlet/SingleRpt/SingleRpt?search_topic=TSN&search_value=506795#null Accessed August 11, 2017
Panax Pseudoginsenghttps://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/2632390/.Accessed August 11, 2017
Panax Pseudoginseng. https://researchoutput.csu.edu.au/en/publications/an-in-vitro-study-of-sanchi-panax-pseudoginseng-for-its-dna-proteAccessed May 1, 2010