backup og meta

Bandy Plus: बैंडी प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Bandy Plus: बैंडी प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

बैंडी प्लस (Bandy Plus) कैसे काम करती है?

बैंडी प्लस प्रिस्क्रिप्शन पर मिलने वाली एक दवा है। इसे प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार ही लेने की सलाह दी जाती है। बैंडी प्लस (Bandy Plus Tablet) एक संयोजन दवा है। इसमें इवेरमेक्टिन (6mg), एल्बेंडाजोल (400mg) का समायोजन होता है। जिसका मुख्य उपयोग आंतों के कीड़ों के संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है। यह दवा संक्रमण के इलाज के लिए कीड़ों से लड़ती है। इसके साथ ही यह राउंडवॉर्म (माइक्रोफिलरेमिया) के कारण होने वाले रक्त के संक्रमण के लिए उपयोग की जाती है। यह दवा 30 किलोग्राम से कम वजन वाले रोगियों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। बैंडी प्लस का उपयोग निम्न कारणों से किया जा सकता है।

  • बालों का परजीवी संक्रमण (Parasitic infection of the hair)
  • पिनवार्म के कारण संक्रमण (Infections caused by pinworms)
  • परजीवी फाइलेरिया कृमि संक्रमण (Parasitic filarial worm infection)
  • राउंडवॉर्म के कारण संक्रमण  (Infections caused by the roundworm)
  • बढ़े हुए अंग (Enlarged limb)
  • थ्रेडवर्म संक्रमण (Threadworm infections)
  • त्वचा का परजीवी संक्रमण (Parasitic infection of the skin)
  • सूजन की बीमारियां (Inflammatory diseases)
  • हाइडैटिड रोग (Hydatid disease)
  • व्हिपवॉर्म संक्रमण (Whipworm infection)
  • परजीवी निमेटोड आंतों के संक्रमण को खराब करता है (Parasitic nematode worms intestine infections) 
  • टैपवार्म के कारण संक्रमण (Infections caused by tapeworm)
  • पिनवॉर्म के कारण संक्रमण (Infections caused by pinworm)

नोट: बैंडी प्लस को अन्य स्वास्थ्य स्थितियों को ठीक करने के लिए अन्य दवाओं के साथ संयोजन में भी निर्धारित किया जा सकता है।

और पढ़ें – Sucralfate : सुक्रालफेट क्या है? जानिए उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

बैंडी प्लस (Bandy Plus) का सामान्य डोज क्या है? 

बैंडी प्लस की सामान्य खुराक मरीज की उम्र और स्थिति पर निर्भर करती है। बच्चों में इसका उपयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह लेना बेहद जरूरी है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

बैंडी प्लस की निर्धारित खुराक से कभी गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। दवा की उच्च खुराक नुकसानदायक हो सकती है। डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक को ठीक से लेना महत्वपूर्ण है। आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।

बैंडी प्लस (Bandy Plus) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

यदि किसी मरीज की बैंडी प्लस की खुराक मिस हो गई हो, तो उसे जल्द से जल्द याद आने पर ले लें। अगर अगली खुराक का समय हो गया है तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दिया जाना चाहिए और निर्धारित की गई दूसरी खुराक लें। भले ही आपकी खुराक मिस हो गई हो, लेकिन आपको ओवरडोज या डबल डोज नहीं लेना है।

और पढ़ें – Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

बैंडी प्लस (Bandy Plus) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • बैंडी प्लस डॉक्टर के कहे अनुसार खुराक लेना चाहिए। इसे भोजन के साथ या बिना भी लिया जा सकता है। यदि आप चाहते हैं यह दवा का प्रभाव अच्छा हो तो आप इसका प्रयोग निश्चित समय पर ही रोजाना लें। अनुशंसित खुराक से अधिक का सेवन न करें, क्योंकि इससे आपके शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। यदि कुछ दिनों में ही आपके बेहतर महसूस हो रहा है तो भी उपचार की अवधि को पूरा करना आवश्यक होता है। यदि आप समय से पहले इलाज बंद कर देते हैं। तो आपके लक्षण दोबारा वापस आ सकते हैं। 
  • इस दवा के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे,मतली, उल्टी, दस्त, पेट फूलना आदि हैं। यदि कोई भी दुष्प्रभाव बढ़ जाता है, तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। यदि दुष्प्रभाव के लक्षण चकत्ते, खुजली, सूजन, सांस की तकलीफ, आदि जैसे हैं तो आपको तत्काल चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए। इस दवा को लेने से पहले, आपको अपने डॉक्टर को बताना चाहिए कि क्या आप किसी भी स्वास्थ्य स्थिति के लिए कोई दवा ले रहे हैं। 
  • कुछ स्थिति में इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहद आवश्यक है। गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से भी सलाह लेनी चाहिए। यह आमतौर पर आपकी ड्राइव करने की क्षमता को खराब नहीं करता है, लेकिन यदि आपको नींद या चक्कर जैसा महसूस हो रहा है तो आपको ड्राइव नहीं करना चाहिए।
  • तेजी से रिकवरी के लिए आपको पर्याप्त आराम करना चाहिए, स्वस्थ आहार भी लेना चाहिए और खूब पानी पीना चाहिए। आपका डॉक्टर आपके शरीर पर दवा के प्रभावों को जानने के लिए कुछ प्रयोगशाला और नैदानिक ​​परीक्षणों के लिए कह सकता है।

और पढ़ें – Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कब्ज के लिए बैंडी प्लस दवा

कब्ज एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें व्यक्ति को बेहद असुविधाजनक महसूस हो सकता है। सप्ताह में 3 बार से कम दफा मल त्याग करने का मतलब होता है आप कब्ज से पीड़ित हैं। ऐसे में इसके केवल ही इलाज होते हैं, पहला डायट और जीवनशैली में बदलाव और दूसरा मेडिकेशन।

बैंडी प्लस उन्हीं दवाओं में से एक है जो कब्ज से राहत दिलाने में मदद करती है। अगर आप भी कब्ज से पीड़ित हैं तो डॉक्टरी सलाह के बाद आप इसका सेवन कर सकते हैं।

और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

बैंडी प्लस (Bandy Plus) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

बैंडी प्लस के सेवन से जुड़े कुछ सबसे सामान्य दुष्प्रभाव हैं। ये दुष्प्रभाव सभी व्यक्तियों में दिखाई नहीं देते हैं। ज्यादातर अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। यदि इसमें त्वचा पर खुजली या चकत्ते जैसी समस्या दिखाई दे रही है तो ऐसे में आपको दवा बंद करके डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

  • कब्ज
  • दस्त
  • त्वचा की खुजली
  • ढीले मोशन
  • खांसी
  • आंख में जलन
  • तंद्रा
  • रूसी
  • दुर्बलता
  • उल्टी
  • जी मिचलाना
  • रूखी त्वचा
  • गले में खराश
  • थकान
  • कम रक्त दबाव
  • लिम्फाडेनोपैथी
  • कमजोर मेमोरी
  • सिर चकराना
  • बुखार
  • सिर का चक्कर
  • चकत्ते
  • त्वचा की जलन
  • सूजन
  • सिर दर्द
  • लाल आंख
  • जोड़ों का दर्द
  • पेट में दर्द
  • बढ़ी हृदय की दर 
  • इंट्राक्रैनील दबाव

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें:Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

बैंडी प्लस (Bandy Plus) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • दवा खरीदते समय सबसे पहले उसकी एक्सपायरी डेट देखना आवश्यक होता है। ध्यान दें दवा का पैकेज कहीं से फटा या डैमेज न हो। 
  • खुराक लेने के बाद आप 10 मिनट तक आराम न करें हो सके तो कुछ देर तक चलते-फिरते रहे।
  • इस दवा को अल्बेंडाजोल, किसी भी अन्य बेंजिमिडाजोल के ज्ञात एलर्जी वाले रोगियों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं किया जाता है।
  • इस दवा का उपयोग रेटिना के नुकसान को बढ़ाने का कार्य कर सकता है। इसके बढ़ते जोखिम के कारण रेटिना के घाव जैसे आंखों के रोगों वाले रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इस कारण से आपको ध्यान देने की आवश्यकता है कि आप इस दवा के साथ उपचार शुरू करने से पहले डॉक्टर को अपनी सभी मेडिकल स्थितियों के बारे में सूचित करें। 
  • इस दवा के उपयोग से रोगियों को चक्कर, थका हुआ या नींद महसूस कर सकता है। इसके सेवन से सतर्कता कम हो सकती है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि ऐसे में गाड़ी न चलाएं।

और पढ़ें: Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

  • इस दवा का उपयोग किसी भी अन्य दवा के साथ बिना उचित चिकित्सक सलाह के न करें।
  • डॉक्टर द्वारा आपको इसके प्रयोग के सभी निर्देश पहले ही मिल दिए जाते हैं। यदि आपको निर्देश को समझने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो ऐसे में आप दवा के पीछे छपे सभी निर्देशों को ठीक तरीके से पढ़कर उसका सही तरह से पालन करना चाहिए। 
  • यह दवा बोन मैरो की कार्य करने की क्षमता को बदल सकती है, जिसके परिणामस्वरूप व्हाइट बल्ड सेल्स की गिनती में कमी आती है। आपके मेडिकल कंडिशन के आधार पर व्हाइट बल्ड सेल्स की निगरानी करना बेहद आवश्यक हो सकता है। 
  • लिवर के रोग वाले रोगियों में इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इस दौरान लापरवाही आपकी समस्या को बढ़ा सकते हैं। क्योंकि यह लिवर एंजाइम के स्तर को बढ़ा सकता है। ऐसे रोगियों के लिए लिवर एंजाइम के स्तर की देखभाल की सिफारिश की जाती है। इसकी ​​स्थिति के आधार पर एक उपयुक्त विकल्प के साथ प्रतिस्थापन की आवश्यकता हो सकती है।

और पढ़ें – Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां बैंडी प्लस (Bandy Plus) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यदि आप पहले से ही किसी प्रकार की दवा, हर्बल, सप्लिमेंट का प्रयोग करते हैं तो आपको डॉक्टर से इसके बारे में परामर्श करने की आवश्यकता है। कुछ ऐसी दवाएं हैं जिन्हें बैंडी प्लस के साथ लेने से बचना चाहिए। इसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसके साथ यह बैंडी प्लस प्रभाव को कम कर सकता है। ये दवाएं इस प्रकार से हैं।

  • पेलोनोसेट्रोन  Palonosetron
  • प्रजीकुआंटेल Praziquantel
  • रूफीनामीदे Rufinamide
  • अनईसिंदीओने Anisindione
  • टैकरोलिमस Tacrolimus
  • थियोफिलाइन Theophylline
  • एप्रेपिटेंट  aprepitant
  • बोसेन्टान Bosentan
  • सिमेटिडाइन Cimetidine
  • दारुनावीर Darunavir
  • डेक्सामेथासोन Dexamethasone

और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बैंडी प्लस (Bandy Plus) को लेना सुरक्षित है?

यह दवा गर्भवती महिलाओं में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है। जब तक कि आवश्यक न हो। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। आपका डॉक्टर आपकी ​​स्थिति के आधार पर एक सुरक्षित विकल्प लिख सकता है।  यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग करने के लिए भी अनुशंसित नहीं है । इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए।

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, बैंडी प्लस दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘N’ में रखा गया है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A= कोई खतरा नहीं
  • B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
  • C= कुछ खतरे हो सकते हैं
  • D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
  • X= कॉन्ट्रेनडिकेटेड (Contraindicated)
  • N= पता नहीं

क्या बैंडी प्लस (Bandy Plus) एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

बैंडी प्लस का शराब के साथ सेवन नहीं किया जाना चाहिए। एल्कोहॉल के साथ दवा को लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। जैसे कि त्वचा पर चकत्ते, सिर दर्द, उल्टी, पेट में दर्द, दस्त आदि। एल्कोहॉल भी दवा के उनींदापन प्रभाव को बढ़ाता है जिससे रोगी को ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपको ड्राइविंग करने से भी बचना चाहिए।

और पढ़ें – Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्टोरेज

मैं बैंडी प्लस (Bandy Plus) को कैसे स्टोर करूं?

बैंडी प्लस को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर न करें।

बैंडी प्लस के संग्रहण के बारे में जानने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। इसके साथ ही आप चाहें तो अपने डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

सेरेनेस का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछें।

और पढ़ें – Candibiotic Plus Ear Drop: कैंडीबायोटिक प्लस इयर ड्रॉप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

 बैंडी प्लस (Bandy Plus) किस रूप में उपलब्ध है?

बैंडी प्लस मार्केट में टैबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है।

ऊपर दी गई जानकारी किसी भी तरह की डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। इस दवा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Effectiveness of Combined Albendazole and Ivermectin Treatment for Intestinal Worm Infections

https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT00207753

08-06-2020

Bandy Plus

https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/20122/bandy-plus

08-06-2020

Ivermectin (Topical Application Route)

https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/ivermectin-topical-application-route/precautions/drg-20075441

08-06-2020

Efficacy of High-Dose Albendazole with Ivermectin for Treating Imported Loiasis, Italy

https://wwwnc.cdc.gov/eid/article/25/8/19-0011_article

08-06-2020

Program: Mass Administration of Albendazole and Ivermectin to Eliminate Lymphatic Filariasis

https://www.givewell.org/international/technical/programs/lymphatic-filariasis

08-06-2020

Albendazole +Ivermectin information from DrugsUpdate

http://www.drugsupdate.com/generic/view/85/Albendazole-+Ivermectin

08-06-2020

Albendazole and ivermectin for the control of soil-transmitted helminths in an area with high prevalence of Strongyloides stercoralis and hookworm in northwestern Argentina: A community-based pragmatic stud

https://www.givewell.org/international/technical/programs/lymphatic-filariasis

08-06-2020

Current Version

20/01/2021

shalu द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Unienzyme: युनिएंजाइम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/01/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement