ध्
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal
ध्
क्लोरोडायजेपोक्साइड का उपयोग आमतौर पर चिंता और शराब छोड़ने के बाद दिखने वाले लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग सर्जरी से पहले लगने वाले डर और चिंता को कम करने के लिए भी किया जाता है। यह दवा बेंजोडायजेपींस (benzodiazepines) नामक दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है जो मस्तिष्क और तंत्रिकाओं (केंद्रीय तंत्रिका तंत्र) पर एक शांत प्रभाव डालती है। यह दवा शरीर में एक प्राकृतिक रसायन (GABA) के प्रभाव को बढ़ाकर काम करती है।
डॉक्टर द्वारा निर्देशित समय पर ही दवा लें। दवा की खुराक आपकी उम्र, चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित की जाती है।
इस दवा का प्रयोग डॉक्टर जैसा बताएं उसी के अनुसार ही करें। न तो खुराक की मात्रा बढ़ाएं और ना ही खुराक को अधिक बार लें और ना ही ज्यादा समय तक इस दवा का सेवन करें क्योंकि इससे आपको दवा की आदत पड़ सकती है। इसके अलावा, डॉक्टर की स्वीकृति के बिना अचानक इस दवा का उपयोग बंद न करें। अचानक दवा बंद कर देने से स्थिति बदतर हो सकती है। दौरे (सीजर) जैसे दुष्प्रभावों से बचने के लिए आपकी खुराक को धीरे-धीरे कम करने की आवश्यकता हो सकती है।
लंबे समय तक दवा के उपयोग से यह काम करना बंद कर सकती है। यदि दवा असर न करे तो डॉक्टर को बताएं।
यह भी पढ़ें : डेंगू के मरीज क्या खाएं और क्या नहीं।
क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इस दवा के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे ना ही टॉयलेट में फ्लश करें और ना ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान क्लोरोडायजेपोक्साइड का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में क्लोरोडायजेपोक्साइड के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। क्लोरोडायजेपोक्साइड , अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) के अनुसार गर्भावस्था की ‘एन’ श्रेणी में है।
एफडीए द्वारा निर्धारित गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी-
A= कोई जोखिम नहीं
B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C= कुछ जोखिम हो सकता है
D= जोखिम के सकारात्मक सबूत
X= विरोधाभाषी
N= अज्ञात।
यह भी पढ़ें : शिशु के सिर से क्रैडल कैप निकालने का सही तरीका
दवा के उपयोग से सुस्ती आना, चक्कर आना, मतली, कब्ज, धुंधला दिखना या सिरदर्द जैसी समस्या हो सकती है। यदि इनमें से कोई भी प्रभाव लगातार बना रहे या बदतर हो जाए, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को तुरंत बताएं।
डॉक्टर यह दवा (Chlordiazepoxide) आपके लिए तभी निर्धारित करते हैं जब उससे होने वाले लाभ साइड इफेक्ट्स से ज्यादा होते हैं। इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है।
अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं यदि इनमें से कोई भी गंभीर दुष्प्रभाव होता है: मनोदशा में बदलाव, लड़खड़ाती या धीमी आवाज, चलने में परेशानी, सेक्स में ज्यादा या कम रुचि, कंपकंपी महसूस होना, अनियंत्रित गति, चेहरे या मांसपेशियों का फड़कना, पेशाब करने में परेशानी, नींद में गड़बड़ी।
अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं अगर इनमें से कोई भी बहुत गंभीर दुष्प्रभाव दिखे। जैसे-बेहोशी, पेट में दर्द, लगातार मतली, उल्टी, थकान, त्वचा/आंखों का पीला होना, पेशाब का रंग सामान्य से ज्यादा गाढ़ा होना, लगातार गले में खराश या बुखार।
इस दवा से किसी प्रकार की गंभीर एलर्जी रिएक्शन दुर्लभ ही है लेकिन, दाने, खुजली/सूजन (विशेषकर चेहरे/जीभ/गले पर), चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी आदि लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर को तुरंत बताना चाहिए।
हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान योग और व्यायाम किस हद तक है सही, जानें यहां
इस दवा के साथ कुछ उत्पाद रिएक्ट कर सकते हैं। जैसे-एंटासिड, कुछ एंटी-डिप्रेसेंट्स (जैसे, फ्लुओक्सेटीन, फ्लुवोक्सामाइन, नेफाजोडोन), सिमेटिडाइन, क्लोजापाइन, डिजॉक्सिन, डिसल्फिरम, कावा, सोडियम ऑक्सीबेट।
इस दवा को अन्य उत्पादों के साथ लेने से कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना आदि। अगर आप ओपियोड, दर्द या खांसी से राहत दिलाने वाली दवाएं (जैसे कोडीन, हाइड्रोकोडोन), शराब, मारिजुआना, नींद या चिंता के लिए अन्य दवाएं (जैसे-अल्प्राजोलम, लॉरिपेपम, जोलपिडेम), मांसपेशियों को आराम देने वाले अन्य उत्पाद (जैसे-केरीसोप्रोडोल, साइक्लोबेनजाप्रिन) या एंटीथिस्टेमाइंस (जैसे कि सेटिरीजिन , डिपेनहाइड्रामाइन) के रूप में ले रहे हैं, तो डॉक्टर को जरूर बताएं।
अपनी सभी दवाओं (जैसे एलर्जी या खांसी/कफ में राहत देने वाले उत्पाद) पर लेबल की जांच करें क्योंकि उनमें ऐसे अवयव हो सकते हैं जो सुस्ती का कारण बनते हैं। अपने फार्मासिस्ट से इन उत्पादों के सुरक्षित उपयोग के बारे में पूछें।
यह दवा कुछ लैब परीक्षणों के परिणामों को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए अपने डॉक्टर और लैब कर्मचारी को बताएं कि आप इस दवा का उपयोग करते हैं।
धूम्रपान इस दवा की प्रभावशीलता को कम कर सकता है। अपने डॉक्टर को बताएं अगर आप धूम्रपान करते हैं या हाल ही में आपने स्मोकिंग बंद कर दी है, क्योंकि आपकी खुराक को समायोजित करने की आवश्यकता हो सकती है।
क्लोरोडायजेपोक्साइड के साथ अन्य दवा का इस्तेमाल रिएक्ट कर सकता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। अपनी सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें।
यह भी पढ़ें : इन आसान टिप्स से स्वाइन फ्लू के खिलाफ मजबूत करें अपनी इम्यूनिटी
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ क्लोरोडायजेपोक्साइड का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सीय सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : नवजात शिशु को नहलाना कब से शुरू करें?
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Mayank Khandelwal