क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
ईटोफाइलाइन का इस्तेमाल अस्थमा, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसऑर्डर (COPD), क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और एम्फाइजिमा (emphysema) के उपचार के लिए किया जाता है। यह ड्रग शरीर में फॉस्फोडाइस्टरेज एंजाइम को बाधित करके मरीज की स्थिति में सुधार करता है। इसका प्रयोग प्रीमैच्योर शिशु जब सांस लेना बंद कर देते हैं तब भी किया जाता है।
और पढ़ें : हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन के लक्षण क्या होते हैं?
इस दवा को दो से तीन बार रिकमेंड किया जाता है। इसकी खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर से चर्चा करें। अगर आपको इसके सेवन के बाद कुछ गड़बड़ महसूस हो तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
ईटोफाइलाइन को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे संपर्क या नमी से दूर रखें। ईटोफाइलाइन के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। दवा को स्टोर करने के लिए इसके पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न तो टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेंके। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
और पढ़ें : मेफ्टल फोर्टे क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ईटोफाइलाइन को लेने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं, यदि:
अगर दवा के इस्तेमाल से आपके सेहत में कोई सुधार होता है या स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाती है, तो इसकी जानकारी तुरंत अपने डॉक्टर को दें।
इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें, खासतौर पर अगर आपको निम्नलिखित में से कोई परेशानी है:
प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान ईटोफाइलाइन का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इस दवा के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=”183492″]
डॉक्टर यह दवा आपके लिए तभी निर्धारित करते हैं, जब उससे होने वाले फायदे साइड इफेक्ट्स से ज्यादा होते हैं। हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें। ऊपर बताए गए दुष्प्रभावों में से कोई भी अगर लगातार जारी रहे तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट को तुरंत बताएं।
और पढ़ें : Bone test: बोन टेस्ट क्या है?
और पढ़ें : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इसके साथ कैफीन लेने से बचें। दवा के साथ कैफीन लेने से साइड इफेक्ट होने की संभावना रहती है। एल्कोहॉल के साथ ईटोफाइलाइन लेने से दवा का असर प्रभावित हो सकता है और इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
और पढ़ें : Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ईटोफाइलाइन की खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। आमतौर पर इसकी डोस 2.5 मिलीग्राम होती है जिसे डॉक्टर दिन में 3 से 4 बार रिकमेंड करते हैं। सभी डोजेज को बराबर अंतराल में लेना चाहिए। अगर आपको इस दवा के सेवन से किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट्स नजर आए, तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं।
ईटोफाइलाइन की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो उसे स्किप कर दें। जो खुराक भूल गए उसे याद आने पर लेने की जरूरत नहीं है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Etophylline Pharmacology. https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/1106/etophylline. Accessed On 14 October, 2020.
Etofylline. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Etofylline. Accessed On 14 October, 2020.
Etofylline. https://webbook.nist.gov/cgi/cbook.cgi?ID=519-37-9&Units=SI&cMS=on. Accessed On 14 October, 2020.
Theophylline. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a681006.html. Accessed On 14 October, 2020.
Drug Interaction Study of Azithromycin and Theophylline. https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT02023554. Accessed On 14 October, 2020.
THEOPHYLLINE IN DEXTROSE – theophylline injection, solution. https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2009/019211s042lbl.pdf. Accessed On 14 October, 2020.