उपयोग
फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) दवा का इस्तेमाल सामान्य सर्दी, बुखार, बहती या बंद नाक और एलर्जी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। फेरेक्स प्लस में एनाल्जेसिक और एंटीप्रेट्रिक होता है, जो दर्द निवारक और बुखार कम करने के लिए उपयोगी होता है। इसमें क्लोरफेनेरामाइन (Chlorpheniramine), पैरासिटामोल (Paracetamol) और फेनिलेफ्राइन (Phenylephrine) का मिश्रण होता है।
फेब्रेक्स प्लस का उपयोगः
- दांत दर्द
- बुखार
- सामान्य जुखाम
- बंद नाक
- सिर दर्द
- जोड़ों का दर्द
- एलर्जी
- पीरियड्स का दर्द
- राइनाइटिस
- दांत दर्द
- कान दर्द
- हेफिवर
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी यह निर्धारित की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
सामान्य तौर पर दो साल की उम्र से बड़े बच्चे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फेब्रेक्स प्लस का सेवन रोगी के स्वास्थ्य की स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है। दवा का उपयोग हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए। इस्तेमाल करने के पहले दवा पर निर्देशित लेवल की जांच करनी चाहिए।
अगर रोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या उसकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है, तो अपने चिकित्सक से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए। अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
मैं फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) को कैसे स्टोर करूं?
फेब्रेक्स प्लस के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएः
- इसे कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए।
- दवा को सीधे गर्मी या सूर्य के प्रकाश में आने से दूर रखें।
- फ्रीज में न रखें
- बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें
- मार्केट में फेब्रेक्स प्लस के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं।
- बिना निर्देश के फेब्रेक्स प्लस को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें।
- एक्सपायर हो चुकी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- बिना डॉक्टर के परामर्श के किसी अन्य दवा के साथ इसका इस्तेमाल न करें।
- जब भी फेब्रेक्स प्लस खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
- इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनी
फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
फेब्रेक्स प्लस दवा का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
- अगर आपको इसमें शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी होने पर
- अपनी सभी पुरानी दवाइयों के बारे मैं अपने चिकित्सक को बताएं
- यह केवल लक्षणों से अस्थायी राहत प्रदान करता है।
- अगर आपको पहले से ही किसी तरह की एलर्जी या किसी तरह की बीमारी है, तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी दें। क्योंकि कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियां आपको दवा के प्रति ज्यादा सवेंदनशील बना सकती हैं
- इसका उपयोग करने के दौरान शराब का सेवन न करें
- दवा की खुराक लेने के बाद वाहन न चलाएं
- ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं इसका सेवन नहीं कर सकती हैं
- गुर्दे से जुड़ी गंभीर बीमारी होने पर
- जब भी दवा का सेवन करें हमेशा अपने डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें।
- अगर आपकी स्थिती मैं कोई सुधार नहीं होता हैं या आपकी हालत और खराब हो रही हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- कोई विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट आदि लें रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।
- कोई पुरानी बीमारी होने पर डॉक्टर को बताएं
- बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक न दें
- पैकेजिंग पर एक्सपायरी की जांच करें
- दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ें
- गर्भ नियंत्रण का इस्तेमाल करते हैं तो
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। अगर इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह परामर्श लें।
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे इसके सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। जिसमें कुछ अपने आप ही कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं, तो वहीं कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
साधारण साइड इफेक्ट्सः
- जी मिचलाना
- उल्टी
- स्लीपीनेस
- पेट दर्द
- चक्कर आना
- त्वचा पर चकत्ते आना
- धुंधला दिखाई देना
- डाईनेस
- थकान महसूस करना
- आंख, कान या नाक या मुंह में एलर्जी
फेब्रेक्स प्लस के सेवन से होने वाली एलर्जीः
- त्वचा में खुजली
- सांसों की कमी
- बेहोशी
- चेहरे, होंठ, जीभ, या गले में सूजन
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आपको बताएं गए दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक दे।
[mc4wp_form id=’183492″]
और पढ़ेंः Amlodipine : एम्लोडीपिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है तो उसके साथ फेब्रेक्स प्लस इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol)
- फेनीटोइन (Phenytoin)
- डायोक्सिन (Digoxin)
- केटोकोनाजोल (ketoconazole)
- मनोविकार नाशक (Antipsychotics)
- सर्दी खांसी की दवा (Decongestants)
- उच्च रक्तचाप की दवाएं (High blood pressure medicines)
- कुछ प्रयोगशाला परीक्षणों के साथ हस्तक्षेप (Interfere with certain laboratory tests)
- एस्पिरिन (Aspirin)
- गर्भनिरोधक गोलियां (contraceptive pills)
- आयरन की खुराक (Iron supplements)
- लेफ्लूनॉमिड (Leflunomide)
- फ़िनाइटोइन (Phenytoin)
- परिलोकैन (Prilocaine)
- कार्बामाजेपीन (Carbamazepine)
- सोडियम नाइट्राइट (Sodium Nitrite)
- इंसुलिन (Insulin)
- एंटीडिप्रेसन्ट (Antidepressants)
- बीटा ब्लॉकर्स (Beta Blockers)
- मेट्रोपोलोल (Metropolis)
- दर्द निवारक (Painkiller)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोल के साथ फेब्रेक्स प्लस का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
फेब्रेक्स प्लस का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं जैसेः
- लिवर की बीमारी
- किडनी की बीमारी
- हृदय संबंधी रोग
- ग्लूकोमा
- एलर्जी
- मिर्गी
- स्तनपान कराने से पहले डॉक्टर की सलाह लें
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर की सलाह लें
- हाइपरथायरायडिज्म वाले मरीज
और पढ़ें : Clopidogrel : क्लोपिडोग्रेल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
खुराक को समझें
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एक वयस्क को फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) की कितनी मात्रा लेनी चाहिए?
18 साल से बड़े वयस्कः
- प्रतिदिनः 1 टैबलेट
किसी बच्चे को फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) की कितनी मात्रा लेनी चाहिए?
- प्रतिदिनः 3 खुराक, 5 से 10 मिली
किन रूपों में उपलब्ध है
फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) कैसे उपलब्ध है?
इसमे सक्रिय तत्व हैः
- पैरासिटामोल – 500 मिग्रा
- क्लोरफेनेरमाइन – 2 एमजी
- फेनिलेफ्राइन – 10 मिग्रा
यह निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
- फेब्रेक्स प्लस टैबलेट
- फेब्रेक्स प्लस सिरप- 60 मिली, 100 मिली
- फेब्रेक्स प्लस ओरल ड्रॉप्स
- फेब्रेक्स प्लस डीएस सस्पेंशन
ओवरडोज
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
ओवरडोज के लक्षणः
- पेशाब के रास्ते में कठिनाई
- सिर दर्द
- सांस लेने मे तकलीफ
- मितली
- एलर्जी
- बेचैनी
- अनिद्रा
- भूख कम लगना
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[embed-health-tool-bmi]