हमें खुशी है कि आप हमारे समुदाय के साथ हैं, जहां हम एक साथ स्वस्थ और खुशहाल जीवन चाहते हैं। हैलो स्वास्थ्य में नया क्या हो रहा है, जानिये।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 02/07/2020
फेब्रेक्स प्लस (Febrex Plus) दवा का इस्तेमाल सामान्य सर्दी, बुखार, बहती या बंद नाक और एलर्जी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। फेरेक्स प्लस में एनाल्जेसिक और एंटीप्रेट्रिक होता है, जो दर्द निवारक और बुखार कम करने के लिए उपयोगी होता है। इसमें क्लोरफेनेरामाइन (Chlorpheniramine), पैरासिटामोल (Paracetamol) और फेनिलेफ्राइन (Phenylephrine) का मिश्रण होता है।
फेब्रेक्स प्लस का उपयोगः
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी यह निर्धारित की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
सामान्य तौर पर दो साल की उम्र से बड़े बच्चे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फेब्रेक्स प्लस का सेवन रोगी के स्वास्थ्य की स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है। दवा का उपयोग हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए। इस्तेमाल करने के पहले दवा पर निर्देशित लेवल की जांच करनी चाहिए।
अगर रोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या उसकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है, तो अपने चिकित्सक से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए। अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
फेब्रेक्स प्लस के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएः
फेब्रेक्स प्लस दवा का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। अगर इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह परामर्श लें।
नीचे इसके सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। जिसमें कुछ अपने आप ही कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं, तो वहीं कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
साधारण साइड इफेक्ट्सः
फेब्रेक्स प्लस के सेवन से होने वाली एलर्जीः
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आपको बताएं गए दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक दे।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ेंः Amlodipine : एम्लोडीपिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है तो उसके साथ फेब्रेक्स प्लस इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
अगर किसी भी भोजन या एल्कोल के साथ फेब्रेक्स प्लस का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
फेब्रेक्स प्लस का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं जैसेः
और पढ़ें : Clopidogrel : क्लोपिडोग्रेल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
18 साल से बड़े वयस्कः
इसमे सक्रिय तत्व हैः
यह निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
ओवरडोज के लक्षणः
अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Phenylephrine – https://www.drugs.com/mtm/phenylephrine.html – accessed on 31/12/2019
Phenylephrine – https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a606008.html – accessed on 31/12/2019
phenylephrine – https://www.cardiosmart.org/Healthwise/d007/04/d00704 – accessed on 31/12/2019
Phenylephrine – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK534801/ – accessed on 31/12/2019