नोरेथिस्टेरोन (Norethisterone) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) दवा का उपयोग आमतौर पर प्रेग्नेंसी रोकने के लिए किया जाता है। इसे मिनी-पिल भी कहा जाता है क्योंकि इसमें कोई एस्ट्रोजन नहीं होता है। नोरेथिस्टेरोन एक प्रोजेस्टीन है। यह दवा ओव्यूलेशन को रोकती है। यह गर्भाशय में एस्ट्रोजेन की मात्रा को बदलकर हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के रूप में काम करता है, जिससे स्पर्म अंडे तक नहीं पहुंच पाते और महिलाओं की महावारी की प्रक्रिया बनी रहती है।
इस मिनी पिल को बर्थ कंट्रोल करने के कुछ अन्य तरीकों जैसे, कंडोम, सरवाइकल कैप या डायाफ्राम से अधिक प्रभावी माना जाता है। हालांकि, यह एस्ट्रोजन की तुलना में बर्थ कंट्रोल के लिए कम प्रभावी है क्योंकि यह लगातार ओव्यूलेशन को नहीं रोक सकती है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल उन्हीं महिलाओं को करना चाहिए जो एस्ट्रोजन नहीं ले सकती हैं। हालांकि, अगर प्रग्नेंसी को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल करना है, तो डॉक्टर की देख-रेख में ही करना उचित रहता है।
ध्यान रखें कि इस दवा का उपयोग यौन संचारित रोगों जैसे, एचआईवी, गोनोरिया, क्लैमाइडिया से आपकी या आपके साथी की सुरक्षा नहीं कर सकता है।
और पढ़ें : Ranitidine : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए। दिन में एक बार ही इसके सेवन की सलाह दी जाती है। इसके लिए दिन का एक समय निश्चित करें और प्रतिदिन उसी तय समय पर इसकी खुराक लें।
अगर आप रात को सोते समय इसकी खुराक लेती हैं, तो खाना खाने के बाद इसकी खुराक ले सकती हैं। दवा की खुराक से अगर आपको उल्टी या मतली आती है, तो इससे राहत मिल सकती है। आप चाहें तो इसकी खुराक दिन के किसी भी समय ले सकती हैं। लेकिन, निश्चित करें की अगली खुराक 24 घंटे के बाद ही लेनी चाहिए।
नोरथिस्टेरोन की खुराक लेने का सबसे सही समय मासिक धर्म का पहला दिन होता है। अगर आप इसकी खुराक किसी अन्य दिन लेते हैं, तो प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए पहले 48 घंटों के लिए कंडोम जैसे सुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है।
हर दिन एक टैबलेट लेना जारी रखें। दवा की पहली पैके में आखिरी गोली खत्म होने के बाद से ही नए पैक का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। पीरियड्स सामान्य से अधिक अनियमित, भारी या हल्के होने पर भी इसका सेवन जारी रख सकते हैं।
अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो सेक्स करने के दौरान कंडोम जैसे बर्थ कंट्रोल के अन्य तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें।
अगर आप इस उत्पाद को हार्मोनल बर्थ कंट्रोल जैसे पैच या अन्य बर्थ कंट्रोल की गोलियों के रूप में इसे स्विच करना चाहते हैं, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इस बारे में बात करें।
और पढ़ें : Telma 40 : टेल्मा 40 क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मैं नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) को कैसे स्टोर करूं?
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) के रखरखाव के लिए रूम टेम्परेचर सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। नोरथिस्टेरोन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में नोरथिस्टेरोन के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी नोरथिस्टेरोन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के नोरथिस्टेरोन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनियां
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
- अगर नोरथिस्टेरोन या बर्थ कंट्रोल की अन्य गोलियों से एलर्जी है।
- किसी अन्य बीमारी, विकार या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी है।
- अगर कभी स्तन कैंसर हुआ हो या हाल ही में कोई सर्जरी हुई है, तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं।
- बिना किसी जानकारी के योनि से खून बह रहा हो।
- गर्भाशय में अगर भ्रूण की मृत्यु हो गई हो।
- स्ट्रोक या मिनी स्ट्रोक
- छाती में दर्द रहता हो
- हार्ट अटैक
- माइग्रेन
- किडनी से जुड़ी बीमारी
- लीवर से जुड़ी बीमारी
- हाई कोलेस्ट्रॉल
- अगर प्रग्नेंट होने की योजना कर रहें हो या प्रग्नेंट हैं
- नियमित सिगरेट का सेवन करते हैं तो।
और पढ़ें : Chickenpox : चिकनपॉक्स क्या है? जाने इसके कारण लक्षण और उपाय
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक देः
अगर निम्न में से किसी भी दुष्प्रभाव का प्रभाव महसूस हो, तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
- शरीर का एक हिस्सा सुन्न होना
- अचानक से सिर दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, धुंधला दिखाई देना, बोलने में तकलीफ होना
- एक या दोनों पैरों में सूजन होना
- माइग्रेन
- हाथों में सूजन आना
- नींद न आना
- सीने में दर्द होना
- पेट दर्द
नोरथिस्टेरोन के कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्सः
- उल्टी होना
- छाती में दर्द, सूजन
- चेहरे का पीला होना
- वजन बढ़ना या घटना
- त्वचा पर खुजली होना
- सेक्स की इच्छा में कमी
- महावारी में बदलाव
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।
कौन-सी दवाएं नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ नोरथिस्टेरोन इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- एप्रेपिटेंट (Aprepitant), कार्बामाजेपीन (Carbamazepine), फिलबामेट (felbamate), ग्रिसेओफुल्विन (Griseofulvin), HIV की दवाएं
- कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (जैसे, प्रेडनिसोन), थियोफिलाइन, या ट्रॉलिंडोमाइसिन
- बीटा-एड्रीनर्जिक ब्लॉकर्स (जैसे, प्रोप्रानोलोल), लैमोट्रीजीन या थायरॉयड की दवाएं
और पढ़ें : Crohns Disease : क्रोहन रोग क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
क्या भोजन या ल्कोहल के साथ नोरेथिस्टेरोन (Norethisterone) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ नोरथिस्टेरोन का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लीवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।
- मिर्गी
- सिरदर्द
- दिल की समस्याएं
- गुर्दे की समस्याएं
- डिप्रेशन
- हाई ब्लड प्रेशर
- हाई कोलेस्ट्रॉल
- ल्यूपस
- खून के थक्के बनना
खुराक को समझें
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर नोरथिस्टेरोन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=’183492″]
[embed-health-tool-bmi]