backup og meta

Nuhenz Tablet : न्यूहेंज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/08/2020

Nuhenz Tablet : न्यूहेंज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) कैसे काम करती है?

न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) कार्डियो वस्कुलर डिजीज (cardio vascular diseases), डायबिटिक रेटिनोपैथी (diabetic retinopathy) और डायबिटिक नेफ्रोपैथी में दी जाती है। यह टैबलेट एक पोषण संबंधी सप्लिमेंट है जिसका उपयोग मधुमेह और हृदय से संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है। यह शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बेहतर बनाने में मदद करता है। विटामिन की कमी के कारण होने वाले कुछ प्रकार के एनीमिया के उपचार में भी इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

इस टैबलेट में पाए जाने वाले एक्टिव इंग्रिडेंट हैं-

  • मेकाबालमिन (Mecobalamin)
  • अल्फा-लिपोइक एसिड (Alpha Lipoic Acid)
  • बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine)
  • फोलिक एसिड (Folic Acid)
  • क्रोमियम पॉलीनिकोटिनेट (Chromium polynicotinate)
  • म्यो-इनोसिटोल (Myo-inositol)
  • पायरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड (Pyridoxine Hydrochloride)

न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) ट्रांसकेक्टोलेज गतिविधि को बढ़ाता है, जो बदले में हानिकारक ग्लूकोज मेटाबोलाइट्स के बिल्डअप को कम करता है। ग्लूकोज मेटाबोलाइट्स बढ़ने से एडवांस्ड ग्लाइकेशन एंड प्रोडक्ट्स (एजीई) को बढ़ावा मिलता है, जिससे मधुमेह संबंधी जटिलताएं हो सकती हैं। बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) डायबिटिक रेटिनोपैथी को भी रोकता है। बेन्फोटीआमीन और अल्फा-लिपोइक एसिड को डायबिटिक न्यूरोपैथी के उपचार के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है।

और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) का सामान्य डोज क्या है?

  • डायट्री सप्लिमेंट के लिए सामान्य वयस्क खुराक : 300 मिलीग्राम रोजाना।
  • एल्कोहॉलिक न्यूरोपैथी; डायबिटिक न्यूरोपैथी के लिए सामान्य वयस्क खुराक : 100 मिलीग्राम रोजाना दिन में चार बार।
  • मेगालोब्लास्टिक (Megaloblastic) एनीमिया के लिए सामान्य वयस्क खुराक : 1 मिलीग्राम दिन में एक बार।
  • फोलिक एसिड की कमी के लिए सामान्य वयस्क खुराक : 400 से 800 एमसीजी रोजाना दिन में एक बार।
  • डॉक्टर दिन में एक बार एक टैबलेट को लेने के लिए निर्देशित कर सकते हैं। इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

    और पढ़ें : Chlorpheniramine Maleate: क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

    न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
    और पढ़ें : Manforce Staylong Tablet : मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

    ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

    जब किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक खुराक में लिया जाता है, तो इसे ओवरडोज कहा जाता है। ओवरडोज को हमेशा एक क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है। टैबलेट का ओवरडोज शरीर में एक या विभिन्न अंगों पर दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।

    और पढ़ें :  Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    उपयोग

    न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

    • इस दवा को हमेशा वैसे ही लें जैसा कि आपके डॉक्टर ने आपको बताया है। टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं, इसे सीधा पानी के साथ निगल लें। टैबलेट के सेवन से पहले लेबल पर लिखी जानकारी सावधानी से पढ़ें।
    • डॉक्टर ने आपको जितने समय तक के लिए टैबलेट के सेवन के लिए सलाह दी है, तब तक दवा लेना जारी रखें।
    • टैबलेट का सेवन भोजन के साथ या बिना भोजन के भी किया जा सकता है।
    • टैबलेट की डोज बिना डॉक्टरी सलाह के न तो घटाएं और न ही बढ़ाएं। इससे सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है।
    • टैबलेट के उपयोग के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसके बारे में कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

    और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

    साइड इफेक्ट्स

    न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    यदि आपके पास इस टैबलेट की एलर्जी की प्रतिक्रिया के इन लक्षणों में से कोई भी दिखें, तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्राप्त करें: पित्ती; सांस लेने में कठिनाई; चेहरे, होंठ, जीभ या गले पर सूजन। नीचे बताए गए उन संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है जो की सभी संयोजित सामग्रियों से हो सकते है। हालांकि, यह दवा के साइड इफेक्ट्स की पूरी लिस्ट नहीं है। ये साइड इफेक्ट्स संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है, और यदि ये खत्म नहीं होते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। जैसे-

    • भूख में बदलाव,
    • कमजोरी,
    • मतली,
    • चिड़चिड़ापन,
    • उनींदापन,
    • चक्कर आना,
    • सिरदर्द,
    • विजन प्रॉब्लम,
    • भ्रम,
    • ध्यान केंद्रित करने में परेशानी;
    • पसीना,
    • तेज हृदय गति

    कम गंभीर दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं:

    और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    सावधानी और चेतावनी

    न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

    • न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को काउंटर प्रोडक्ट्स (जैसे विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट, आदि) और दवाओं की वर्तमान सूची के बारे में बताएं। इसके साथ ही यदि आपको पहले से ही कोई बीमारी है तो उसके बारे में भी डॉक्टर को सूचित करें क्योंकि कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ यह टैबलेट इंटरैक्ट कर सकती है।
    • डॉक्टर को बताएं यदि आप गर्भवती है या प्लानिंग कर रही है या ट्रीटमेंट के दौरान आप प्रेग्नेंट हो जाती है।
    • यदि आप फ्यूचर में कोई सर्जरी प्लान कर रहे हैं, तो इस बारे में डॉक्टर को याद से बताएं।
    • अगर आपको इस टैबलेट में मौजूद मेकाबालमिन (Mecobalamin), अल्फा-लिपोइक एसिड (Alpha Lipoic Acid), बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine), फोलिक एसिड (Folic Acid), क्रोमियम पॉलीनिकोटिनेट (Chromium polynicotinate), म्यो-इनोसिटोल (Myo-inositol) या पायरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड (Pyridoxine Hydrochloride) से एलर्जी है तो इस दवा को न लें।
    • यदि आपको एल्कोहॉलिक सिरोसिस हो तो दवा के सेवन से बचें।
    • ब्लीडिंग या ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर से ग्रस्त लोगों में इस टैबलेट के इस्तेमाल पर विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है।
    • इस दवा को मधुमेह और इसकी जटिलताओं के लिए एकमात्र उपचार के रूप में न इस्तेमाल करें।
    • यदि आप लिवर की समस्या से ग्रस्त है या क्रोनिक लिवर डिजीज की मेडिकल हिस्ट्री है तो टैबलेट का इस्तेमाल बहुत सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। नैदानिक स्थिति के आधार पर डॉक्टर आपकी डोज एडजस्ट करने के साथ ही लिवर फंक्शन टेस्ट की सलाह दे सकते हैं।
    और पढ़ें : Carbidopa+Levodopa: कार्बिडोपा+लेवोडोपा क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) को लेना सुरक्षित है?

    यह दवा मां और गर्भ में पल रहे शिशु पर कैसा प्रभाव डालती है। इस बारे में अभी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए, दवा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लिया जाना चाहिए। इसी तरह ब्रेस्टफीडिंग के दौरान भी बिना डॉक्टरी सलाह के इस टैबलेट का सेवन न करें। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में कोई अध्ययन नहीं किया गया है, हालांकि स्तनपान कराने वाले शिशुओं में दवा के प्रभाव की संभावना है। ऐसी स्थिति में किसी भी दवा या हर्बल प्रोडक्ट का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए।

    और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    रिएक्शन

    कौन-सी दवाइयां न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

    वैसे तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाओं या नॉन-प्रेस्क्राइब उत्पादों का सेवन करते हैं तो इस टैबलेट का प्रभाव बदल सकता है। यह साइड-इफेक्ट के लिए आपके जोखिम को बढ़ा सकता है या दवा का ठीक से काम नहीं करने का कारण बन सकता है। अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं, विटामिनों और हर्बल सप्लीमेंट्स के बारे में बताएं, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, ताकि आप डॉक्टर से ड्रग इंटरैक्शन को रोकने या मैनेज करने में मदद कर सकें। इस टैबलेट को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे बताई गई ये दवाएं ले रहे हैं तो डॉक्टर को जरूर बताइए-

    • आर्मर थायराइड (Armour Thyroid)
    • एस्पिरिन (Aspirin)
    • बार्बीचुरेट्स (Barbiturates)
    • क्लॉरमफेनिकोल (Chloramphenicol)
    • सिमेटिडाइन (Cimetidine)
    • कोलकाइसिन (Colchicine)
    • डायफिनाइलहाइडेन्टोइन (Diphenylhydantoin)
    • फैमोटिडीन (Famotidine)

    और पढ़ें : Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    क्या न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

    यदि न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) दवा का सेवन करने के बाद दुष्प्रभावों के रूप में आपको नींद आना, चक्कर आना, लो ब्लड प्रेशर या सिरदर्द का अनुभव होता है तो गाड़ी या भारी मशीन चलाना सुरक्षित नहीं होता है। इसलिए, इस टैबलेट के सेवन के दौरान एल्कोहॉल न लेने की सलाह दी जाती है। शराब उनींदापन के दुष्प्रभावों को बढ़ा सकती है। यह टैबलेट किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इंटरैक्ट कर सकती है इस बारे में सही से जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

    [mc4wp_form id=’183492″]

    स्टोरेज

    न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) को कैसे स्टोर करें?

    न्यूहेंज टैबलेट (Nuhenz Tablet) को रूम टेम्पेरेचर में ही रखें। डायरेक्ट सन लाइट और नमी वाली जगहों पर इस टैबलेट को स्टोर करने से बचना चाहिए। सेफ्टी के लिए बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट के एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन कर लें। टैबलेट का इस्तेमाल न होने पर इसे कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां

    किस रूप में उपलब्ध है?

    यह दवा टैबलेट के रूप में अलग-अलग स्ट्रेंथ में उपलब्ध है।

    इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/08/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement