टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
टी-मिनिक सिरप एंटीहिस्टामाइन और डिकंजेस्टेन्ट का कॉम्बिनेशन है। इस दवाई का उपयोग मूल रूप से एलर्जी, सर्दी या साइनस के कारण जो सूजन की समस्या होती है उससे राहत दिलाने के लिए की जाती है। सर्दी के दौरान छींकने, बहुत ज्यादा नाक बहने और कंजेस्शन और कफ के कारण छाती में जकड़ाव जैसे परेशानी से राहत दिलाने में यह दवा बहुत मदद करती है। लेकिन इस दवा का उपयोग इंफेक्शन से राहत दिलाने के लिए नहीं किया जा सकता है। टी-मिनिक सिरप का एक्टिव इनग्रेडिएंट है, क्लोरफेनिरामाइन मेलेट (Chlorpheniramine Maleate) और फैनीलेफ्रीन ( Phenylephrine)।
ओटीसी (OTC) या प्रेस्क्रिप्शन ड्रग
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) प्रेस्क्रिप्शन ड्रग है, यानि डॉक्टर द्वारा पर्ची पर लिखे जाने के बाद ही इस दवा का सेवन किया जा सकता है।
विशेष उपयोग
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) में क्लोरफेनिरामाइन मेलेट (Chlorpheniramine Maleate) एंटीहिस्टाइमन होने के कारण शरीर में नैचुरल केमिकल हिस्टामाइन के असर को कम करने में सहायता करता है। हिस्टामाइन की वजह से छींक, खुजली, आंखों में पानी या नाक बहने आदि की समस्या होती है। फैनीलेफ्रीन (Phenylephrine) नाक के ब्लड वेसल्स को संकुचित करके नेजल डिक्जेशन से राहत दिलाती है। इस दवा का कॉम्बिनेशन सर्दी के लक्षणों से राहत दिलाने में इस्तेमाल होता है।
दवा का उपयोग
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) सर्दी की परेशानी से राहत दिलाने के साथ-साथ उसके आम लक्षणों से भी आराम दिलाने में सहायता करता है।
और पढ़ें- Lactihep Syrup : लैक्टिहेप सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फंक्शन
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) लेने की सलाह सर्दी और एलर्जी के लक्षणों से राहत पाने के लिए दी जाती है। टी-मिनिक सिरप का सक्रिय तत्व है क्लोरफेनिरामाइन मेलेट (Chlorpheniramine Maleate) और फैनीलेफ्रीन ( Phenylephrine )। एक बात का ध्यान रहें कि इस दवा का सेवन इंफेक्शन से राहत पाने के लिए कभी न करें।
और पढ़ें- Reswas Syrup : रेसवास सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एक्टिव इनग्रेडिएंट
जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि, टी-मिनिक सिरप, क्लोरफेनिरामाइन मेलेट (Chlorpheniramine Maleate) और फैनीलेफ्रीन (Phenylephrine) दो दवाओं के कॉम्बिनेशन से बना है। सर्दी के लक्षणों से राहत दिलाने के लिए डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं। क्लोरफेनिरामाइन एंटी एलर्जी का काम करता है जिससे सर्दी के लक्षणों जैसे, नाक बहना, छींक आना, आंखों से पानी बहना आदि से आराम पाने में मदद मिलती है। फैनीलेफ्रीन नेजल डिक्जेस्टेंट है, इसलिए इसका इस्तेमाल सर्दी के दौरान बंद नाक को खोलने के लिए किया जाता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) का सेवन डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करें, साथ ही बताई गई मात्रा से दवा ज्यादा या कम लेने की गलती न करें। जैसा कि आप जानते हैं कि ये दवा सिरप है, तो इसको मुंह से ही लेना चाहिए। चम्मच या कॉन्टेनर जो दवा लेने के लिए मार्क किया हुआ होता है, उसी से दवा को माप करके सेवन करें। घर के सामान्य चम्मच का इस्तेमाल न करें, क्योंकि उससे सही माप का पता नहीं चल पाता है। अगर इस दवा को लेने पर पेट में कोई समस्या हो रही है तो खाने के साथ लें। डॉक्टर का निर्देश मानें। इस दवा को दो साल से कम उम्र के बच्चे को न दें। बच्चे को देने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें। यहां तक कि 60 साल से ज्यादा उम्र के मरीज को देने से पहले भी डॉक्टर से पूछ लें, क्योंकि रियेक्शन होने का खतरा हो सकता है। एक बात का ध्यान रखें, डॉक्टर जो दवा आपकी परेशानी को समझकर दे रहा है, वह आप दूसरों को लेने की सलाह न दें।
और पढ़ें- Gelusil Syrup : जेलुसिल सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानी और चेतावनी
अगर आपको यह सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, तो टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) को लेने से पहले डॉक्टर से बात कर लें।
– डायबिटीज
-अस्थमा
-ग्लूकोमा
-हाई ब्लड प्रेशर
-दिल की बीमारी
-अगर MAOI (मोनोएमीन ऑक्सीडेज इनहिबिटर) ले रहे हैं
-पेट में अल्सर
-प्रोस्टेट ग्लैंड की बीमारी
-क्लोरफेनिरामाइन मेलेट और फैनीलेफ्रीन से एलर्जी
-किसी विशेष दवा से एलर्जी, फूड या प्रिजरवेटिव
-प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंसी के लिए ट्राय कर रहे हैं
-ब्रेस्टफीडिंग
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) का सेवन करने से पहले किन बातों का पता होना चाहिए-
इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को सूचित करें कि आप शराब या सिगरेट पीते हैं या कोई किसी विशेष तरह की दवा लेते हैं। नहीं तो रियेक्शन का खतरा हो सकता है।
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) का सेवन करना सुरक्षित है?
अगर आप गर्भवती हैं या प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले लें। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान भी सिरप लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना सेफ होता है।
और पढ़ें- Omnacortil Syrup : ऑम्नाकॉर्टिल सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस सिरप को लेने के बाद निम्न साइड इफेक्ट्स के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो, बिना देर किए डॉक्टर को बताएं-
– सांस लेने में समस्या
– देखने में समस्या
-मतिभ्रम
-दौरा पड़ना
-स्किन रैशेज
-कमजोरी
-पेशाब न होना
-दिल की धड़कन तेज होना
-मुंह, होंठ या जीभ में सूजन आदि
इनके अलावा सिर दर्द, पेट में समस्या, मतली या उल्टी जैसी परेशानियां, अगर ज्यादा दिनों तक हो रही है तो डॉक्टर को सूचित करें।
और पढ़ें- Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) के साथ रिएक्ट कर सकती हैं?
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) को इन दवाओं के साथ लेने पर साइड इफेक्ट होने का खतरा होता है-
-कोई प्रोडक्ट जिसमें अल्कोहल होता है
–डिप्रेशन ,चिंता या मानसिक परेशानियों के लिए दवाएं
-नींद के लिए दवाएं
–सर्दी-खांसी और एलर्जी के लिए दवाएं
इस सिरप को लेने से पहले अपने डॉक्टर को अगर आप कोई डायटरी सप्लीमेंट्स, हर्ब्स या दवाएं ले रहे हैं तो बता दें।
क्या टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) किसी फूड के साथ प्रतिक्रिता करता है?
यदि आपको किसी विशेष तरह के खाद्द पदार्थ से एलर्जी है तो, इस सिरप को लेने से पहले डॉक्टर को बता दें।
क्या टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) किसी हेल्थ कंडिशन में इंटरैक्ट कर सकता है?
अगर आपको डायबिटीज, अस्थमा,ग्लूकोमा, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, पेट में अल्सर,प्रोस्टेट ग्लैंड की बीमारी है तो डॉक्टर को सूचित करें।
डोसेज
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) का सेवन डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए, नहीं तो फायदे के जगह पर नुकसान हो सकता है।
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) लेना भूल गए तो क्या करना चाहिए?
अगर टी-मिनिक सिरप लेना भूल गए हैं तो याद आते ही ले लेना चाहिए। ओवरडोज न हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए। अगर अगले डोज का समय पास हो तो मिस्ड डोज को छोड़ दें।
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup)ओवरडोज हो जाए तो क्या करना चाहिए?
अगर गलती से टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) का ओवरडोज हो गया है तो तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें।
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) का हर बार इस्तेमाल करने के बाद उसके ढक्कन को कस करके बंद करके रखें। बच्चों की पहुंच से दूर रखें और हमेशा कमरे के तापमान में रखने की कोशिश करें।
इसके अलावा टी-मिनिक सिरप का सेवन करने से पहले लेबल की अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए और दवा एक्सपायर होने के बाद लेने की गलती न करें।
टी-मिनिक सिरप को ऐसे ही इधर-उधर फेंकना नहीं चाहिए या फ्लश नहीं करना चाहिए।
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup), सिरप के रूप में मिलता है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति-
टी-मिनिक सिरप (T-Minic Syrup) भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
[embed-health-tool-bmi]