टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) का उपयोग किसलिए किया जाता है?
बढ़े हुए प्रोस्टेट के लक्षणों (बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया- बीपीएच, BPH) के इलाज में टैम्सुलोसिन का इस्तेमाल किया जाता है। यह प्रोस्टेट को सिकोड़ता नहीं है बल्कि ब्लैडर और प्रोस्टेट की मांसपेशियों को रिलैक्स करता है। यह बीपीएच के लक्षणों को दूर करने में मदद करता है जैसे कि यूरिन का फ्लो शुरू करने में कठिनाई, कम यूरिन पास होना और अक्सर या तत्काल पेशाब करने की आवश्यकता (रात के मध्य के दौरान) आदि।
टैमसुलोसिन दवाओं के समूह अल्फा ब्लॉकर्स से संबंधित ड्रग है। इस दवा को हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में इस्तेमाल ना करें। इस दवा को महिलाओं और बच्चों के उपयोग के लिए अप्रूव नहीं किया गया है।
दूसरे उपयोग: इस सेक्शन में इस दवा के उपयोग शामिल हैं जो दवा के लिए प्रोफेशनल लेबलिंग में सूचीबद्ध नहीं हैं, लेकिन यह आपके हेल्थकेयर प्रोफेशनल द्वारा निर्धारित किया जा सकता है। इस दवा का उपयोग एक ऐसी स्थिति के लिए करें जो केवल इस सेक्शन में सूचीबद्ध है यदि यह आपके हेल्थकेयर प्रोफेशनल द्वारा निर्धारित किया गया हो। टैम्सुलोसिन यूरिन के माध्यम से किडनी स्टोन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके अलावा यह महिलाओं में ब्लैडर से जुड़ी समस्याओं के इलाज में भी इस्तेमाल होता है।
और पढ़ें : ओमेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मैं टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) का कैसे इस्तेमाल करूं?
अगर उपलब्ध हो तो इस दवा को शुरू करने से पहले और इसे रिफिल कराने से पहले आप फार्मासिस्ट द्वारा प्रदान की गई रोगी सूचना पत्रक (Patient information leaflet) को पढ़ें। अगर आपको इस बारे में कोई सवाल है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें। आपको टैम्सुलोसिन नहीं लेना चाहिए अगर आपको इससे एलर्जी है। टैम्सुलोसिन को सिमिलर मेडिसिन जैसे कि यूरोक्सट्राल (Uroxatral), अल्फ्यूजोसिन (alfuzosin) डॉक्साजोसिन doxazosin, कारडूरा (Cardura) आदि के साथ भी इसे नहीं लेना चाहिए।
आमतौर पर रोजाना खाना खाने के 30 मिनट बाद और डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक इस दवा को एक बार खाएं। इस दवा को पूरा ही निगलें। इसे ना तो पीसें, ना ही चबाएं और ना ही कैप्सूल को खोलें।
इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है। टैम्सुलोसिन के इस्तेमाल से आपका ब्लड प्रेशर अचानक कम हो सकता है जिसकी वजह से सिर चकराना और बेहोशी हो सकती है। इस दवा से खतरा तब बढ़ता है जब आप पहली बार इसे शुरू करते हैं, डॉक्टर इसकी खुराक को बढ़ाता है या बंद होने के बाद आप दोबारा इलाज को शुरू करते हैं। ऐसी स्थिति के दौरान आप बचें जहां आप चोटिल या बेहोश हो सकते हैं।
यह दवा कैटारैक्ट सर्जरी के दौरान पुतलियों को अफेक्ट कर सकती है। अपने आई सर्जन को इस बारे में बताएं कि आप दवा का उपयोग करते हैं। सर्जरी से पहले इस दवा का उपयोग बंद न करें जब तक कि आपका सर्जन इस बारे में न कहें।
इस दवा के ज्यादा फायदे लेने के लिए इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें। याद रखें इस दवा को रोजाना एक ही समय पर लें।
अगर आपने बहुत दिनों से इस दवा को नहीं लिया है तो इसकी कम खुराक को फिर से शुरू किया जा सकता है या नहीं, इस बारे में जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
लक्षणों में सुधार होने से पहले चार हफ्तों तक इस दवा को लिया जा सकता है। अगर आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या स्थिति और अधिक खराब हो जाती है तो अपने डॉक्टर को इस बारे में बताएं।
मैं टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) को कैसे स्टोर करूं?
टैम्सुलोसिन को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। टैम्सुलोसिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह पर न रखें। मार्केट में टैम्सुलोसिन के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के टैम्सुलोसिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें: Aldigesic P: एलडिजेसिक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां एवं चेतावनी
टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
इस दवा को इस्तेमाल करने का निर्णय लेते समय आपको इसके नुकसान और इसके फायदों के बारे में पता होना चाहिए। यह निर्णय आपका या फिर आपके डॉक्टर का होगा। इस दवा के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:
एलर्जी
अगर आपको इस दवा या किसी दूसरी तरह की एलर्जी है तो अपने डॉक्टर को बताएं। अगर आपको फूड्स, डाइज, प्रिजर्वेटिव या जानवरों से एलर्जी है तो अपने हेल्थकेयर प्रोफेशनल को बताएं। नॉन प्रिस्क्रिप्शन प्रोडक्ट के लिए लेबल या पैकेज सामग्री को पढ़ें। इस दवा का उपयोग 18 साल के कम उम्र के लोगों लिए नहीं अप्रूव नहीं है।
वृद्धावस्था
आज तक किए गए उपयुक्त अध्ययनों में वृद्धावस्था से जुड़ी विशिष्ट समस्याओं का प्रदर्शन नहीं किया गया है जो बुजुर्गों में टैम्सुलोसिन की उपयोगिता को सीमित करेगा।
और पढ़ें: Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट
टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन जैसे हीव्स, सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन आदि हो तो इमरजेंसी मेडिकल सहायता लें।
अगर आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो टैम्सुलोसिन का इस्तेमाल बंद करें या अपने डॉक्टर को बताएं;
- ऐसा महसूस होना जैसे मृत्यु हो गई हो;
- सीने में दर्द
- बुखार, ठंड लगना, बॉडी पेन या फ्लू के लक्षण
- लिंग का उत्तेजित होना और जो चार घंटे से ज्यादा समय के लिए उत्तेजित रहे
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे
- हल्का सिर चकराना
- कमजोरी, सुस्ती
- सिर दर्द
- मिचली, डायरिया
- पीठ दर्द
- धुंधला दिखाई देना
- दांतों की समस्या
- नींद की समस्या (इनसोम्निया)
- असामान्य वीर्यपात होना, सेक्स ड्राइव कम होना
- नाक बहना, गले मे खराश, कफ होना।
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में यहां नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
और पढ़ें : एम्पीसिलिन और सलबैक्टम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
कौन सी दवाएं टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) के साथ नहीं ली जा सकती है?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो टैम्सुलोसिन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा खुद से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित दवाइयों के साथ इस दवा के इस्तेमाल में बारे में नहीं बताया गया है। आपका डॉक्टर इस दवा के साथ इलाज ना करने का निर्णय ले सकता है या कुछ दूसरी दवाइयों को बदल सकता है।
- बोसेप्रेवीर
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करना आमतौर पर निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन कुछ मामलों में आवश्यक हो सकता है। यदि दोनों दवाएं एक साथ प्रिस्क्राइब की जाती हैं, तो आपका डॉक्टर खुराक को बदल सकता है या आपको बताएगा कि कैसे आप एक या दोनों दवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
- एटाजानावीर
- कार्बामेजापाइन
- सेरिटिनिब
- क्लैरिथ्रोमाइसिन
- कोबीसिस्टेट
- कोनिवैप्टन
- डेब्राफेनिब
- एस्लिकार्बाजेपाइन ऐसीटेट
- इडेलालिसिब
- इंडिनावीर
- इट्राकोनाजॉल
- कीटोकोनाजोल
- लोपिनावीर
- मिटोटेन
- नेफाजोडोन
- नेलफिनावीर
- निलोटिनिब
- पिपराक्विन
- पोसाकोनाजोल
- प्रिमिडोन
- रिटोनावीर
- सैक्विनावीर
- सिल्टुक्सीमैब
- टेडालाफिल
- टेलाप्रिवीर
- टेलिथ्रोमाइसिन
- वोरीकोनाजोल
इस दवा के साथ निम्नलिखित दवाओं का इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन दोनों ड्रग का इस्तेमाल करना आपके लिए अच्छा इलाज हो सकता है। यदि दोनों दवाएं एक साथ प्रिस्क्राइब की जाती हैं, तो आपका डॉक्टर खुराक को बदल सकता है या आपको बताएगा कि कैसे आप एक या दोनों दवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
- ऐसिब्युटोलोल
- ऐल्प्प्रिनोलोल
- ऐटिनोलोल
- ऐवानाफिल
- बीटेक्सोलोल
- बेवेंटोलोल
- बिसोप्रोलोल
- ब्युसिंडोलोल
- कार्टियोलोल
- कार्वेडिलोल
- सेलीप्रोलोल
- सिमेटीडीन
- डिलेवालोल
- इस्मोलोल
- लैबेटालोल
- लिवोब्युनोलोल
- मेपिंडोलोल
- मेटिप्रानोलोल
- मेटोप्रोलोल
- नाडोलोल
- नेबियोलोल
- ऑक्सप्रेनोलोल
- पेन्ब्युटोलोल
- पिंडोलोल
- प्रोप्रेनोलोल
- सिल्डेनाफिल
- सोटालोल
- टैलिनोलोल
- टर्टेटोलोल
- टिमोलोल
- वार्डेनाफिल
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) लेना सुरक्षित है?
टैम्सुलोसिन आपकी थिकिंग और रिएक्शन को प्रभावित कर सकता है। अगर आप ड्राइव या कुछ ऐसा करते हैं इसमें सतर्क रहने की जरूरत होती है तो आपकाे इस दवा का सेवन करते वक्त बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है। लेटने या उठने की पॉजिशन में होने पर एकदम से पॉजिशन को चेंज न करें। गिरने से बचने के लिए धीरे-धीरे उठें। इस दवा के साथ एल्कोहॉल का सेवन इसके इफेक्ट को बढ़ा सकता है।
टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
टैम्सुलोसिन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें खासकर अगर निम्नलिखित समस्याएं हैं;
- सल्फा ड्रग के प्रति एलर्जी- ऐसी स्थिति में मरीज में एलर्जिक रिएक्शन बढ़ सकता है।
- हाइपोटेंशन (ब्लड प्रेशर का कम होना) – इस स्थिति का ध्यानपूर्वक इस्तेमाल करें। इससे स्थिति और अधिक खराब हो सकती है।
- किडनी की बीमारी
- लिवर की बीमारी– ध्यानपूर्वक इस्तेमाल करें। प्रभाव और बढ़ सकता है क्योंकि शरीर द्वारा दवा के निकलने की प्रक्रिया धीमे हो जाती है।
और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
डॉक्टर की सलाह
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
वयस्कों में टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) की क्या खुराक होती है?
प्रारंभिक खुराक: 0.4 मिलीग्राम रोजाना एक बार
अधिकतम खुराक: 0.8 मिलीग्राम रोजाना एक बार
बच्चों में टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) की क्या खुराक होती है?
बच्चों में इस दवा की खुराक को निर्धारित नहीं किया गया है। यह आपके बच्चे के लिए असुरक्षित हो सकता है। इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले सुरक्षा के लिहाज से पूरी जानकारी होना महत्वपूर्ण होता है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
टैम्सुलोसिन (Tamsulosin) कैसे उपलब्ध है?
टैम्सुलोसिन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध होता है;
कैप्सूल 0.4 मिलीग्राम
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
ओवरडोज के लक्षण इस प्रकार हैं;
- सिर चकराना
- बेहोशी
- धुंधला दिखाई देना
- पेट खराब होना
- सिर दर्द
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर आप टैम्सुलोसिन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
[embed-health-tool-bmi]