क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
थ्रोम्बोफोब एक मरहम होता है। यह मरहम दो दवाओं का मिक्सचर होता है। इसे रक्त के थक्के, नसों में सूजन और जलन होने पर शरीर की त्वचा पर लगाया जाता है। थ्रोम्बोफोब बहुत तेजी से असर दिखाता है और सूजन या दर्द को कम कर देता है। यह खून के थक्के को आसानी से तोड़ता है। इसे डॉक्टर की सलाह पर ही लगाया जाना चाहिए। यह दवा शरीर के बाहरी उपयोग के लिए है।
थ्रोम्बोफोब के जल्दी कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसे लगाने के बाद त्वचा पर हल्की लालिमा आ सकती है अगर गलती से इस थ्रोम्बोफोब का इस्तेमाल आंखों या मुंह में कर लेते हैं तो तुरंत पानी से अच्छे से साफ कर लें। यह आंखों, मुंह और कानों के अंदर जाने पर नुकसान पहुंचा सकती है।
थ्रोम्बोफोब जेल की तरह होता है। इसमें मुख्य रूप से हेपारिन होता है। डॉक्टर इसकी सलाह बवासीर में रक्त के थक्के के उपचार के लिए देते हैं। कम प्लेटलेट काउंट या रक्तस्राव की समस्या वाले रोगियों को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे स्थिति और बिगड़ सकती है। कुछ रोगियों को दवा का सेवन रोक देने के बाद भी कुछ दिनों तक दुष्प्रभाव महसूस हो सकते हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। यदि समस्या गंभीर हो गई तो अन्य स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो जाएंगी।
और पढ़ेंः AB Phylline: ए बी फाइलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
थ्रोम्बोफोब जेल का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार के लिए किया जाता है:
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
[Action of thrombophob-gel in combination with compression bandages or support-hose for phebologic indications]. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/5564896. Accessed on 17 May, 2020.
Title: Comparison of the effectiveness of Glycerine Magnesium Sulphate paste vs Heparinoid (Thrombophob) ointment on phlebitis among patients on peripheral intravenous therapy. http://jmscr.igmpublication.org/home/index.php/current-issue/9197-comparison-of-the-effectiveness-of-glycerine-magnesium-sulphate-paste-vs-heparinoid-thrombophob-ointment-on-phlebitis-among-patients-on-peripheral-intravenous-therapy. Accessed on 17 May, 2020.
2665of2009.pdf. http://www.mpscdrc.mp.gov.in/2665of2009.pdf. Accessed on 17 May, 2020.
Heparin for the Treatment of Burn Wound Pain. https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT02497326. Accessed on 17 May, 2020.