backup og meta

Tonoferon Syrup : टोनोफेरॉन सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Tonoferon Syrup : टोनोफेरॉन सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) कैसे काम करती है?

टोनोफेरॉन सिरप में एलीमेंटल आयरन, फोलिक एसिड, लाइसिन और विटामिन बी 12 (Elemental Iron, Folic Acid, Lysine & Vitamin B12) होता है। एनीमिया (आईडीए) के उपचार के लिए ओरल आयरन की सिफारिश की जाती है, जबकि फोलिक एसिड और विटामिन बी 12, विटामिन बी हैं, जो शरीर को नई लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है। यदि शरीर में रेड ब्लड सेल्स की संख्या कम हो जाती है, तो कम ऑक्सीजन शरीर के विभिन्न हिस्सों में जाती है और व्यक्ति कमजोर और थका हुआ महसूस करता है। जबकि लाइसिन शिशुओं में भूख और विकास दर में सुधार करता है।

उपयोग

टोनोफेरॉन सिरप का इस्तेमाल निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है:

यहाँ सूचीबद्ध नहीं किए गए उद्देश्यों के लिए भी टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) का उपयोग किया जा सकता है।

डोसेज

टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) की सामान्य खुराक क्या है?

फोलिक एसिड की कमी के लिए सामान्य बाल चिकित्सा खुराक:

नवजात शिशु:

  • 0.1 मिलीग्राम मौखिक रूप से दिन में एक बार।

बच्चों के लिए :

  • 4 वर्ष से कम: 0.3 मिलीग्राम तक मौखिक रूप से दिन में एक बार।
  • 4 साल या उससे अधिक: 0.4 मिलीग्राम मौखिक रूप से दिन में एक बार।

विटामिन / सप्लीमेंट के लिए सामान्य बाल चिकित्सा खुराक

  • प्रीमेच्योर नवजात शिशु के लिए : 50 एमसीजी / दिन।
  • फुलटर्म के नवजात शिशु और 1 से 6 महीने बच्चे के लिए : 25 से 35 एमसीजी / दिन।
  • बच्चे: 1 से 3 साल: 150 एमसीजी / दिन।
  • 4 से 8 वर्ष: 200 एमसीजी / दिन।
  • 9 से 13 वर्ष: 300 एमसीजी / दिन।
  • 14 वर्ष और अधिक आयु: 400 एमसीजी  दिन।

इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

यदि आपको भूली हुई कोई खुराक याद आती है, तो वैसे ही सिरप का उपयोग करें। लेकिन, अगर आपकी अगली खुराक का समय करीब है, तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें और अपनी निर्धारित डोज लें। मिस्ड खुराक के लिए सिरप की अतिरिक्त खुराक का उपयोग न करें। यदि आप नियमित रूप से दवा का डोज लेना भूल जाते हैं, तो अलार्म सेट करें। अगर आपने हाल ही में बहुत सारी डोसेज मिस कर दी हैं, तो अपने नए डोज शेड्यूल के बारे में कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें : Hifen 200 DT : हाईफेन 200 डीटी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से आपने इस टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

उपयोग

टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • टोनोफेरॉन सिरप का उपयोग दिन में दो बार या दिन में एक बार डॉक्टर द्वारा निर्देशित की जा सकती है।
  • इस सिरप का सेवन आप चाहें तो खाना खाने के पहले या खाना खाने के बाद कर सकते हैं। लेकिन, भोजन के बाद इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।
  • डॉक्टर की सलाह के बाद ही सिरप का इस्तेमाल करना शुरू करें।
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक से अधिक का उपयोग न करें। अधिक दवा लेने से आपके लक्षणों में सुधार नहीं होगा; बल्कि वे विषाक्तता या गंभीर दुष्प्रभावों का कारण बन सकते हैं।
  • ध्यान रखें डोज न कम और न ही ज्यादा करें। मेजरिंग कंटेनर से ही सिरप को नापकर पियें।
  • अधिक जानकारी के लिए कृपया सिरप के पैकेज पर लगे लेबल को ध्यान से पढ़ें।
  • सिरप का सेवन करना बिना डॉक्टरी सलाह से बंद ना करें। डॉक्टर की सलाह से ही दवा को लेना बंद करें।
और पढ़ें : Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

यदि आपको एलर्जी की प्रतिक्रिया के इन लक्षणों में से कोई भी दिखे तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्राप्त करें जैसे- पित्ती, सांस लेने में परेशानी, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन। ऐसे में तुरंत दवा का इस्तेमाल करना बंद कर दें और डॉक्टर को दिखाएं। निम्नलिखित उन संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो टोनोफेरॉन सिरप की सभी संयोजित सामग्रियों से हो सकते है। यह एक व्यापक सूची नहीं है। ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है, और यदि ये समाप्त नहीं होते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

  • दस्त
  • उल्टी
  • असहजता
  • बेचैनी
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जलन
  • हाइपोटेंशन कोलैप्स
  • जी मिचलाना
  • पेट में दर्द
  • पेट में जलन
  • कब्ज
  • एलर्जी
  • एनोरेक्सिया
  • पेट फूलना
  • कड़वा स्वाद
  • नींद पैटर्न बदलना
  • ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई
  • चिड़चिड़ापन
  • मानसिक अवसाद
  • भ्रम की स्थिति
  • विटामिन बी 12 सीरम के स्तर में कमी
  • मिर्गी के रोगियों में दौरे पड़ना 
  • फोलेट की कमी वाले रोगियों में डिपेनहिलहाइडेंटाइन सीरम का स्तर कम हो जाता है
  • सूजन
  • तेजी से वजन बढ़ना
  • खुजली या हल्के चकत्ते आदि।

यह दुष्प्रभावों की पूरी लिस्ट नहीं है और इसके अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। दुष्प्रभावों के विषय में अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ें : Dexorange Syrup: डेक्सोरेंज सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • अगर आपको सिरप में मौजूद किसी सक्रिय या निष्क्रिय तत्व से एलर्जी है तो, इस दवा का सेवन न करें।
  • टोनोफेरॉन सिरप का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को दवाओं की वर्तमान सूची, काउंटर प्रोडक्ट्स (जैसे विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट आदि) के बारे में जरूर बताएं।
  • पहले से मौजूद बीमारियों और वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों (जैसे गर्भावस्था, आगामी सर्जरी, आदि) के बारे में सूचित करें। कुछ स्वास्थ्य स्थितियां आपको सिरप के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती हैं।
  • अकेले फोलिक एसिड का सेवन विटामिन बी 12 की कमी की वजह से पारनिसियस एनीमिया और अन्य मेगालोब्लास्टिक एनीमिया के उपचार के लिए उचित नहीं है।
  • सिरप की खुराक आपकी स्थिति पर आधारित होती है। अपने डॉक्टर को बताएं यदि आपकी स्थिति वैसे ही बनी रहती है या बदतर हो जाती है।
  • संक्रमण के कारण होने वाली एनीमिया के इलाज में इस दवा का उपयोग न करें।
  • किडनी और लिवर की समस्या से ग्रस्त लोगों में इस दवा का इस्तेमाल सावधनीपूर्वक किया जाना चाहिए। नैदानिक स्थिति के आधार पर दवा के डोज एडजस्टमेंट की जरूरत पड़ सकती है।
और पढ़ें :  Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या प्रेग्नेंसी या स्तनपान से दौरान टोनोफेरॉन सिरप लेना सुरक्षित है?

एफडीए द्वारा टोनोफेरॉन सिरप को गर्भावस्था श्रेणी ए (कोई जोखिम नहीं) में रखा गया है। गर्भावस्था के दौरान, आमतौर पर मेगालोब्लास्टिक एनीमिया के उपचार के लिए इस सिरप का उपयोग किया जाता है। वहीं, नर्सिंग शिशुओं में भी इस सिरप के इस्तेमाल का कोई प्रतिकूल प्रभाव स्तनपान कराने के दौरान नहीं पाया गया है। फिर भी गर्भावस्था और स्तनपान ऐसी स्थितियां जहां एक महिला को अपने स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता होती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवा का सेवन नहीं किया जाना चाहिए।

और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

किसी भी दवाई को अन्य किसी दवा के साथ लेने से साइड इफेक्ट का जोखिम बढ़ सकता है। यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाओं या अनिर्देशित उत्पादों का सेवन करते हैं तो टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) का प्रभाव परिवर्तित हो सकता है। यह साइड-इफेक्ट के लिए आपके जोखिम को बढ़ा सकता है या आपकी दवा को ठीक से काम नहीं करने का कारण बन सकता है। अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं, विटामिनों और हर्बल सप्लीमेंट्स के बारे में बताएं, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, ताकि आपका डॉक्टर ड्रग इंटरैक्शन को रोकने या प्रबंधित करने में मदद कर सकें। टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) निम्नलिखित दवाओं और उत्पादों के साथ परस्पर इंटरैक्ट कर सकता है:

और पढ़ें : Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen: निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

यदि सिरप का सेवन करने के बाद दुष्प्रभावों के रूप में नींद आना, चक्कर आना, लो ब्लड प्रेशर या सिरदर्द का अनुभव होता है तो आपके लिए गाड़ी या भारी मशीन चलाना सुरक्षित नहीं होता है। ऐसे में एल्कोहॉल का सेवन आपकी स्थिति को और बदतर बना सकता है। फार्मासिस्ट भी रोगियों को दवाओं के साथ एल्कोहॉल नहीं पीने की सलाह देते हैं।

[mc4wp_form id=’183492″]

स्टोरेज

टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) को कैसे स्टोर करें?

टोनोफेरॉन सिरप (Tonoferon Syrup) को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप और नमी में ना रखें। सिरप को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा कैप्सूल, टेबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Folic acid. https://www.drugbank.ca/drugs/DB00158. Accessed On 29 July 2020

GENERIC NAME: IRON/VITAMIN C/VITAMIN B12/FOLIC ACID. https://www.medicinenet.com/iron-vitamin_c-vitamin_b12-folic_acid-oral/article.htm. Accessed On 29 July 2020

Iron/Folic Acid/Vitamin C/Vitamin B12. https://www.drugs.com/cdi/iron-folic-acid-vitamin-c-vitamin-b12.html. Accessed On 29 July 2020

Impact of Vitamin B12 Supplementation With Iron and Folic Acid on Adolescent Girls. https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT01490944. Accessed On 29 July 2020

 

Current Version

30/07/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Reswas Syrup : रेसवास सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement