हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
टोनैक्ट टैबलेट स्टैटिन नामक दवाओं के समूह के अंतर्गत आता है। इसका उपयोग “खराब” कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) लेवल को कम करके हृदय रोग के जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है। कोलेस्ट्रॉल एक वसायुक्त पदार्थ है जो रक्त वाहिकाओं में बनता है और संकीर्णता का कारण बनता है। इसकी वजह से दिल का दौरा या स्ट्रोक आने का जोखिम बढ़ जाता है। यदि आपको डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कोरोनरी हार्ट डिजीज आदि जैसी स्थितियों के कारण जोखिम है, तो भी डॉक्टर इस दवा को निर्देशित कर सकते हैं। इस टैबलेट में मुख्य इंग्रिडेंट के तौर पर एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) मौजूद रहता है। टोनैक्ट का उपयोग वयस्कों और बच्चों में किया जाता है जो कम से कम 10 साल के हैं।
और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
जब किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक खुराक में लिया जाता है, तो इसे ओवरडोज कहा जाता है। ओवरडोज को हमेशा एक क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है। टैबलेट का ओवरडोज शरीर में एक या विभिन्न अंगों पर दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।
और पढ़ें : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) कुछ रोगियों में भूलने की बीमारी, मेमोरी लॉस और कंफ्यूजन का कारण बन सकती है। हालांकि, दवा का उपयोग बंद करने के बाद ये लक्षण आमतौर पर धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं।
इस टैबलेट का सेवन शरीर में रक्त शर्करा के स्तर के साथ-साथ ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन के स्तर में वृद्धि का कारण बन सकता है। इस्तेमाल के दौरान ब्लड शुगर लेवल की बारीकी से निगरानी करने की सिफारिश की जाती है। नैदानिक स्थिति के आधार पर डोज एडजस्टमेंट की भी आवश्यकता हो सकती है।
टोनैक्ट टैबलेट विशेष रूप से बुजुर्ग रोगियों में गंभीर थकान और कमजोरी जैसे लक्षणों के साथ मांसपेशियों के टूटने का कारण बन सकती है। रोगी की नैदानिक स्थिति के आधार पर डोज एडजस्टमेंट या किसी अल्टरनेटिव थेरिपी की जरूरत हो सकती है।
इस टैबलेट के इस्तेमाल से लिवर खराब होने की संभावना बढ़ सकती है। एक एक्टिव लिवर डिजीज वाले रोगियों में लिवर फेलियर का जोखिम बहुत अधिक होता है। इसलिए, लिवर डिजीज से ग्रस्त लोगों में इस दवा के इस्तेमाल की सिफारिश नहीं की जाती है।
टैबलेट का सेवन एक घातक स्थिति पैदा कर सकता है जहां शरीर में मांसपेशियों खराब हो सकती हैं और ) ब्लड में रिलीज हो सकते हैं। इससे किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
अगर आपको टैबलेट में मौजूद एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के साथ कोई एलर्जी है तो दवा का सेवन न करें।
टैबलेट के दुष्प्रभाव हो सकते हैं यदि आपको हाल के दिनों में कोई हार्ट अटैक पड़ा हो। आपके डॉक्टर की देखरेख में ऐसे मामलों में एक उपयुक्त विकल्प के साथ डोज एडजस्टमेंट पर विचार किया जा सकता है।
यह दवा उन महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है जो गर्भवती हैं या हो सकती हैं। शिशु को गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के जोखिम के कारण स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए इस दवा का सेवन अनुशंसित नहीं है।
हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-
अगर आप इस दवा के साथ उपचार करते समय बहुत अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं तो टैबलेट के इस्तेमाल से लिवर और किडनी से संबंधित समस्या हो सकती है। इस टैबलेट का उपयोग करते समय ग्रेपफ्रूट जूस (grapefruit juice) का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
टोनैक्ट टैबलेट (Tonact Tablet) को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। टैबलेट को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ें : Manforce Staylong Tablet : मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ये दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Atorvastatin. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/60823. Accessed On 28 July 2020
ATORVASTATIN CALCIUM tablet. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=901550e6-22be-68c9-eb86-f85a9c9dd998. Accessed On 28 July 2020
Atorvastatin. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a600045.html. Accessed On 28 July 2020
Tonact (10mg). https://www.drugbook.in/tonact-10mg.html. Accessed On 28 July 2020
Atorvastatin. https://hmdb.ca/metabolites/HMDB0005006. Accessed On 28 July 2020