मूल बातें जानिए
ट्रायम्सिनोलोन (Triamcinolone) क्या है?
ट्रायम्सिनोलोन, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स नामक दवाओं के एक समूह से संबंधित है। यह शरीर में उन पदार्थों को रोकता है जो सूजन का कारण बनते हैं।
ट्रायम्सिनोलोन का उपयोग अलग-अलग स्थितियों जैसे-एलर्जी संबंधी विकार, अल्सरेटिव कोलाइटिस, गठिया, ल्यूपस, सोरायसिस या श्वास विकारों आदि के इलाज के लिए किया जाता है।
इन स्वास्थ्य स्थितियों के अलावा भी कई रोगों के इलाज में दवा का उपयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Evion LC : एवियन एलसी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ट्रायम्सिनोलोन (Triamcinolone) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ही दवा लें। दवा की खुराक और समय आपकी चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। दवा की डोज न बढ़ाएं, न अधिक बार लें क्योंकि इससे गंभीर दुष्प्रभावों का खतरा बढ़ सकता है।
- दवा से बेहतर परिणाम मिल सके। इसके लिए डॉक्टर आपकी खुराक बदल सकता है।
- यदि आपको बुखार या गंभीर संक्रमण, असामान्य तनाव है या किसी सर्जरी की आवश्यकता है, तो डॉक्टर दवा बदल सकते हैं। अपने डॉक्टर को इस स्थिति के बारे में बताएं।
- यह दवा कुछ चिकित्सकीय परीक्षणों को भी प्रभावित कर सकती है। अपने डॉक्टर को बताएं कि आप ट्रायम्सिनोलोन का उपयोग कर रहे हैं।
- ट्रायम्सिनोलोन का उपयोग करना अचानक से बंद न करें। इस बारे में डॉक्टर से सलाह लें।
यह भी पढ़ें : Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मैं ट्रायम्सिनोलोन (Triamcinolone) को कैसे स्टोर करूं?
ट्रायम्सिनोलोन को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इस दवा के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इस बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
Know the precautions & warnings
ट्रायम्सिनोलोन (Triamcinolone) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
दवा का उपयोग करने से पहले उसके लाभ और साइड इफेक्ट्स के बारे में डॉक्टर से पूछ लें। इस दवा को लेते समय इन बातों पर ध्यान देना जाना चाहिए:
एलर्जी
अपने चिकित्सक को बताएं कि अगर आपको इस दवा या किसी अन्य दवा से कोई एलर्जी है। आपको अगर खाद्य पदार्थ, डाई, प्रिजरवेटिव या जानवरों से एलर्जी है। बिना प्रिस्क्रिप्शन वाले उत्पादों के लिए, लेबल या पैकेज पर दिए गए इंग्रीडेंट्स को ध्यान से पढ़ें।
बाल चिकित्सा
हालांकि, अभी तक हुई रिसर्च में ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया है कि इस दवा से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन, इस दवा की विषाक्तता के कारण, इसे सावधानी के साथ इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यदि आपका बच्चा इस दवा का उपयोग कर रहा है, तो अपने डॉक्टर के निर्देशों का बहुत सावधानी से पालन करें।
वृद्धावस्था
उम्र दराज लोगों में ट्रायम्सिनोलोन के उपयोग से होने वाले प्रभावों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें : Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ट्रायम्सिनोलोन (Triamcinolone) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Know the side effects
ट्रायम्सिनोलोन (Triamcinolone) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
यदि आपको किसी भी तरह की एलर्जी जैसे पित्ती, सांस लेने मे तकलीफ, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन लगे, तो डॉक्टर से सम्पर्क करें।
चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें अगर आपको कोई गंभीर दुष्प्रभाव के लक्षण नजर आएं जैसे:
- धुंधला दिखाई देना
- सूजन, अचानक से वजन बढ़ना, सांस लेने में तकलीफ
- असामान्य विचार या व्यवहार, खूनी या टार जैसा स्टूल
- बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द, फ्लू के लक्षण, सूजी हुई ग्रंथियां, दाने या खुजली, जोड़ों में दर्द
- सामान्य से कम पेशाब करना या बिल्कुल भी नहीं
- दस्त में पानी या खून आना
- त्वचा का पीला रंग होना, गहरे रंग का मूत्र, बुखार, भ्रम या कमजोरी
- पैन्क्रियाटाइटिस (पेट के ऊपरी हिस्से से लेकर पीठ में गंभीर दर्द, उल्टी आना, तेज हार्ट बीट, मतली आदि)
- पोटैशियम की कमी (असमान हृदय गति, अत्यधिक प्यास लगना, पैर में तकलीफ, मांसपेशियों में कमजोरी)
- अत्यधिक बढ़ा हुआ हाई ब्लड प्रेशर (सिरदर्द, धुंधला दिखना, घबराहट, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, असमान हार्ट बीट आदि)।
कुछ हल्के-फुल्के दुष्प्रभाव-
- नींद की समस्याएं (अनिद्रा), मूड में बदलाव,
- मुहांसे, शुष्क त्वचा, त्वचा का पतला होना,
- घाव का धीमी गति से भरना;
- पसीना ज्यादा आना;
- सिरदर्द, चक्कर आना;
- मतली, पेट में दर्द, सूजन;
- मांसपेशी में कमजोरी; या
- शरीर के वसा में बदलाव (विशेष रूप से पैरों, चेहरे, गर्दन, ब्रेस्ट और कमर);
हालांकि, इस दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में इस तरह के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्टस को लेकर कोई सवाल है तो आपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें।
Know the interactions
कौन-सी दवाएं ट्रायम्सिनोलोन (Triamcinolone) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
ट्रायम्सिनोलोन के साथ अगर किसी तरह की अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे होने वाली परेशानियों के बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन न करें और न ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) । इस लिस्ट को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा को लेना शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ ट्रायम्सिनोलोन (Triamcinolone) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी दवा या एल्कोहॉल के साथ इस दवा का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
ट्रायम्सिनोलोन (Triamcinolone) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
ट्रायम्सिनोलोन का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
- कुशिंग सिंड्रोम (अधिवृक्क ग्रंथि विकार) या
- मधुमेह या
- हाइपरग्लेसेमिया (हाई ब्लड शुगर) या
- इंट्राकैनायल उच्च रक्तचाप
- त्वचा का संक्रमण
[mc4wp_form id=’183492″]
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें :
Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Clobazam : क्लोबाजम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Stemetil MD : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Hifenac P : हिफेनेक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[embed-health-tool-bmi]