backup og meta

Tryptomer : ट्रिप्टोमर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Tryptomer : ट्रिप्टोमर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

ट्रिप्टोमर (Tryptomer) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

ट्रिप्टोमर (Tryptomer)  दवा को डिप्रेशन और उससे संबंधित लक्षणों के साथ-साथ न्यरोपैथिक दर्द (Neuropathic pain) के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह दवा ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के रूप में काम करती है और मस्तिष्क के केमिकल्स को कंट्रोल करती है। यह दिमाग में उन केमिकल्स के रिलीज को बढ़ाती है, जो मूड और डिप्रेशन को नियंत्रित करते हैं।

ट्रिप्टोमर का उपयोगः

  •   डिप्रेशन
  •   बच्चो में रात के टाइम बेडवेटिंग
  •   न्यूरोपैथिक दर्द
  •   माइग्रेन
  •   बुलिमिया नर्वोसा

और पढ़ें : Okacet : ओकासेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ट्रिप्टोमर (Tryptomer) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

ट्रिप्टोमर (Tryptomer) एक ओवर-द-काउंटर दवा नहीं है, यानी इसका इस्तेमाल आप डॉक्टर की परामर्श के बाद ही कर सकते हैं। इस दवा लेने के लिए डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता होती है। ट्रिप्टोमर का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार करना चाहिए। यह टैबलेट के रूप में मिलता है। जिसे पानी के साथ निगलना होता है। खुराक लेते समय टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। दवा की खुराक हमेशा भोजन करने के बाद ही लेनी चाहिए। 

अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।

मैं ट्रिप्टोमर (Tryptomer) को कैसे स्टोर करूं?

ट्रिप्टोमर (Tryptomer) के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। ट्रिप्टोमर को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में ट्रिप्टोमर के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी ट्रिप्टोमर खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के ट्रिप्टोमर को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

और पढ़ें : Piroxicam: पाइरोक्सिकेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनियां

ट्रिप्टोमर (Tryptomer) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

ट्रिप्टोमर (Tryptomer) का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः

  •   अगर ट्रिप्टोमर में शामिल किसी भी सामग्री से एलर्जी हो, तो इसके उपयोग के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
  •   यह सेडेशन का कारण बन सकता है। इसके सेवन के बाद ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए।
  •   दवा की खुराक लेते समय शराब का सेवन करने से बचें क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
  •   इसकी खुराक लेने से पहले अगर आपने कोई अन्य दवाई ली है (दर्द, बुखार या खांसी-जुकाम के लिए दवाएं) तो इसके बारे में भी अपने डॉक्टर को बताएं।
  •   किसी अन्य बीमारी, विकार या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी है।
  •   अगर कभी स्तन कैंसर हुआ हो या हाल ही में कोई सर्जरी हुई है तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं।
  •   किडनी से जुड़ी बीमारी
  •   लिवर से जुड़ी बीमारी
  •   अगर प्रग्नेंट होने की योजना कर रहें हो या प्रग्नेंट हैं।
  •   हाइपोटेंशन का उपचार करा रहे हैं तो इसका सेवन नहीं करें।
  •   12 साल से कम उम्र के बच्चों को इसकी खुराक नहीं देनी चाहिए।
  •   स्टेरॉयड के साथ इस दवा का सेवन न करें।
  •   सर्जरी
  •   आंख के रोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ट्रिप्टोमर (Tryptomer) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

ट्रिप्टोमर (Tryptomer) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

नीचे ट्रिप्टोमर (Tryptomer) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक देः 

अगर निम्न में से किसी भी दुष्प्रभाव का प्रभाव महसूस हो तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ें : Propranolol : प्रॉप्रैनोलॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन जरूरी बातों को जानें

कौन सी दवाएं ट्रिप्टोमर (Tryptomer) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं। तो उसके साथ ट्रिप्टोमर इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। 

  • ल्कोहॉल (Alcohol)
  • एड्रेनालाईन (Adrenaline)
  • बार्बीचुरेट्स (Barbiturates)
  • क्लोनिडीन (Clonidine)
  • कार्बामाजेपीन (Carbamazepine)
  • सिमेटिडिन (Cimetidine)
  • फेनोबार्बिटोन (Phenobarbitone)
  •  क्लोनाज़ेपम (Clonazepam)
  •   क्लोबाज़ेम (Clobazam)
  •   लोराजेपाम (Lorazepam)
  •   पारॉक्सैटाइन (Paroxetine)
  •   अल्प्राजोलाम (Alprazolam)
  •   वेंलाफैक्सिन (Venlafaxine)

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ ट्रिप्टोमर (Tryptomer) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी दवा या एल्कोहॉल के साथ ट्रिप्टोमर (Tryptomer) का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।

ट्रिप्टोमर (Tryptomer) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

ट्रिप्टोमर (Tryptomer) का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें। 

खुराक को समझें 

 दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज2 होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर ट्रिप्टोमर की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Tryptomer – https://www.drugs.com/international/tryptomer.html -accessed on 31/12/2019

Amitriptyline 10mg Film-coated Tablets – https://www.medicines.org.uk/emc/product/6017/smpc – accessed on 31/12/2019

ffect of amitriptyline on gastrointestinal function and brain-gut peptides – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3710425/ – accessed on 31/12/2019

Amitriptyline HCL – https://www.webmd.com/drugs/2/drug-8611/amitriptyline-oral/details – accessed on 31/12/2019

 https://www.1mg.com/drugs/tryptomer-10mg-tablet-326232/accessed on 31/12/2019

 

 

 

Current Version

20/07/2020

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Oflotas Oz Tablet: ओफ्लोटास ओजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Pyrigesic Tablet : पाइरिजेसिक टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement