के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Sarthi Manchanda
सामान्य नामः सिल्डेनाफिल साइट्रेट
पुरुषों के लिंग में कसाव न होने, लिंग के इरेक्शन शुरू करने में असमर्थता या लिंग के कसाव को बनाए रखने में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए वाइग्रा का इस्तेमाल किया जाता है।
वाइग्रा का सेवन उसी तरह करना चाहिए जैसे डॉक्टर ने सलाह दी हो या उसके लेबल पर दिशा निर्देश में लिखा हो। बिना उचित जानकारी या डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
वाइग्रा का उपयोग आमतौर पर सेक्स के 30 मिनट से एक घंटा पहले करना चाहिए। हालांकि, आप इसका सेवन सेक्स से चार घंटे पहले भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि एक दिन में वाइग्रा की एक ही खुराक का सेवन करें।
संभोग की इच्छा होने पर वाइग्रा आपको इरेक्शन करने में मदद कर सकता है। हालांकि, सिर्फ गोली लेने से इरेक्शन नहीं होगा। इसके लिए अपने डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें।
सेक्स के दौरान, अगर आपको चक्कर या उल्टी आती है या आपके सीने, हाथ, गर्दन या जबड़े में दर्द, सुन्नता या झुनझुनाहट महसूस होती है, तो तुरंत सेक्स की गतिविधी को रोक दें और अपने डॉक्टर से बात करें।
वाइग्रा के रख-रखाव के लिए रूम टेंपरेचर सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। वाइग्रा को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में वाइग्रा® के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी वाइग्रा खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के वाइग्रा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Dr. Sarthi Manchanda