backup og meta

Viagra : वाइग्रा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Sarthi Manchanda


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/09/2020

Viagra : वाइग्रा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

वाइग्रा (Viagra) की उपयोगिता

वाइग्रा (Viagra) क्या है?

सामान्य नामः सिल्डेनाफिल साइट्रेट

वाइग्रा (सिल्डेनाफिल) (Viagra) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

पुरुषों के लिंग में कसाव न होने, लिंग के इरेक्शन शुरू करने में असमर्थता या लिंग के कसाव को बनाए रखने में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए वाइग्रा का इस्तेमाल किया जाता है।

मुझे वाइग्रा (सिल्डेनाफिल) (Viagra) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

वाइग्रा का सेवन उसी तरह करना चाहिए जैसे डॉक्टर ने सलाह दी हो या उसके लेबल पर दिशा निर्देश में लिखा हो। बिना उचित जानकारी या डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

वाइग्रा का उपयोग आमतौर पर सेक्स के 30 मिनट से एक घंटा पहले करना चाहिए। हालांकि, आप इसका सेवन सेक्स से चार घंटे पहले भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि एक दिन में वाइग्रा की एक ही खुराक का सेवन करें।

संभोग की इच्छा होने पर वाइग्रा आपको इरेक्शन करने में मदद कर सकता है। हालांकि, सिर्फ गोली लेने से इरेक्शन नहीं होगा। इसके लिए अपने डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें।

सेक्स के दौरान, अगर आपको चक्कर या उल्टी आती है या आपके सीने, हाथ, गर्दन या जबड़े में दर्द, सुन्नता या झुनझुनाहट महसूस होती है, तो तुरंत सेक्स की गतिविधी को रोक दें और अपने डॉक्टर से बात करें।

वाइग्रा (सिल्डेनाफिल) (Viagra) को कैसे स्टोर करूं?

वाइग्रा के रख-रखाव के लिए रूम टेंपरेचर सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। वाइग्रा को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में वाइग्रा® के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी वाइग्रा खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के वाइग्रा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें : Metoprolol : मेटोप्रोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनियां

वाइग्रा (सिल्डेनाफिल) (Viagra) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

वाइग्रा का उपयोग करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से इन जरूरी बातों के बारे में बात करनी चाहिएः

  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं। इस दौरान आपको सिर्फ उन्हीं दवा का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनकी सलाह आपको आपके डॉक्टर ने दी है।
  • अगर आप किसी अन्य तरह की दवा का इस्तेमाल करते हैं। इनमें ऐसी दवाइयां भी हो सकती हैं, जिन्हें आप बिना किसी डॉक्टर की देख-रेख में इस्तेमाल करते हैं।
  • अगर आपको इसके सेवन से किसी तरह की एलर्जी हो।
  • अगर आपको किसी तरह की बीमारी है।
  • अगर आप हाई बल्ड प्रेशर के मरीज हैं।
  • अगर आप सीने में दर्द या दिल की समस्याओं के लिए किसी नाइट्रेट दवा का उपयोग करते हैं।
  • अगर इसका असर सेवन के बाद चार घंटे से अधिक देर तक रहता है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि, लंबे समय तक इरेक्शन रहने लिंग को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • अगर आपको वाइग्रा के इस्तेमाल के बाद धुंधला दिखने लगे या दिखाई देना बंद हो जाए, तो इसके सेवन को तुरंत बंद कर दें और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
  • वाइग्रा आंख के ऑप्टिक तंत्रिका में खून के बहाव को कम कर सकती है, जिससे आंखों की रोशनी पर फर्क पड़ सकता है। इसका सेवन करने वाले कुछ लोगों में इस तरह की दिक्कते पाई गई हैं। इनमें ज्यादातर लोग दिल की बीमारी, हाई बल्ड प्रेशर के मरीज थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी आंखों की रोशनी जानें के पीछे असली वजह क्या थी।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान वाइग्रा (सिल्डेनाफिल) (Viagra) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में, इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श लें। हालांकि, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने प्रेग्नेंसी के दौरान इसके इस्तेमाल को लेकर इसे खतरे की ‘बी श्रेणी’ में रखा है।

नीचे एफडीए प्रेग्नेंसी से जुड़ी लिस्ट है:

• A=कोई जोखिम नहीं

• B=कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि इसके कोई जोखिम नहीं है

• C=कुछ जोखिम हो सकते हैं

• D=जोखिम भरा हो सकता है

• E=इस बारे में मतभेद है

• F=कोई जानकारी नहीं है।

और पढ़ें : Nexito Plus : नेक्सिटो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

वाइग्रा (सिल्डेनाफिल) (Viagra) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

आमतौर पर होने वाली परेशानियां :

• फ्लशिंग (गर्मी लगना, शरीर का लाल पड़ना, या तनाव होना)

सिरदर्द

• चक्कर आना

• आंखों में प्रभाव (धुंधला दिखाई देना)

• बहती नाक

• मांसपेशियों में दर्द

पीठ दर्द

• पेट खराब होना

ऐसा कुछ भी महसूस होने पर डॉक्टर से संपंर्ककरें:

• कान में घंटी की आवाज सुनाई देना या सुनाई देना बंद हो जाना

• दिल की धड़कनें तेज या कम होना

• हाथों, टखनों या पैरों में सूजन

• सांस फूलना

इन स्थितियो में वाइग्रा का सेवन तुरंत बंद करें और आपातकालीन चिकित्सा सहायता से बात करें:

  • हार्ट अटैक के लक्षण, जैसेः सीने में दर्द या दबाव, जबड़े या कंधे में दर्द, पसीना।
  • दिखाई न देना
  • घंटे से अधिक समय तक इसका असर रहना
  • अगर आपको ऐसे किसी भी तरह के लक्षण दिखाई दें, तो आपातकालीन चिकित्सा से जल्द ही संपर्क करें।
  • और पढ़ें : Okacet : ओकासेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    इन जरूरी बातों को जानें

    इन दवाओं का वाइग्रा (सिल्डेनाफिल) (Viagra) के साथ इस्तेमाल न करें

    अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है, तो उसके साथ वाइग्रा इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है।

    इन दवाओं के साथ भी इसका इस्तेमाल करने से करें परहेजः

    • एंटीबायोटिक जैसे क्लीरिथ्रोमायसिन, एरिथ्रोमायसिन या टेलिथ्रोमायसिन
    • एंटिफंगल दवा जैसे केटोकोनाजोल या इट्राकोनाजोल
    • एचआईवी/एड्स की दवा
    • हाई बल्ड प्रेशर की दवा
    • हार्ट आटैक से बचाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं नाइट्रेट्स, ट्राइग्लिसराइड/सोर्बिट्रेट या कुछ नमक की खुराक का सेवन निर्धारित किया जाता है। अगर कोई व्यक्ति दिल के दौरे या स्ट्रोक का मरीज है, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं।

    क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ वाइग्रा (सिल्डेनाफिल) (Viagra) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

    अगर किसी भी दवा या अल्कोहोल के साथ वाइग्रा का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें। इस दवा के प्रभाव से आप डिज्जी महसूस करेंगे और साथ ही आपको दिखना भी थोड़ा धुंधला भी दिख सकता है। साथ ही एल्कहॉल या गांजा इस अवस्था में इजाफा कर सकता है। ऐसे में आप गाड़ी चलाने किसी मशीन का इस्तेमाल करने से बचें। इसके अलावा ग्रेपफ्रूट और इसके जूस का वाइग्रा के साथ रिएक्ट कर सकता है, जिसके साइड इफेक्ट गो सकते हैं। ऐसे में इन दोनों का एक समय में इस्तेमाल करने से बचें।

    वाइग्रा (सिल्डेनाफिल) (Viagra) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

    अल्कोहोल के अधिक सेवन या लिवर से जुड़ी बीमारियां होने पर वाइग्रा आपके स्वास्थ्य के लिए गंभीर साबित हो सकता है। इसलिए वाइग्रा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

    यह भी खराब कर सकती हैं सेहत:

    • दिल की बीमारियां
    • दिल का दौरा या स्ट्रोक (पिछले 6 महीनों में)
    • हाई या लो बल्ड प्रेशर
    • लिवर या किडनी की बीमारी
    • रक्त कोशिका विकार जैसे सिकल सेल एनीमिया, मल्टीपल मायलोमा या ल्यूकेमियाहेमोफिलिया जैसी ब्लीडिंग विकार
    • पेट का अल्सर
    • रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा (जेनेटिक होने पर)
    • लिंग का टेढ़ा होना

    खुराक को समझें

     दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

    इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।

    क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

    अगर सेक्स से पहले वाइग्रा की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, इसके नियमित सेवन से बचना चाहिए।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Dr. Sarthi Manchanda


    Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/09/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement