backup og meta

CTD-T 12.5 Tablet : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/08/2020

CTD-T 12.5 Tablet : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) क्या है?

content ok

दवा का नाम और कैटेगरी

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) डाइयुरेटिक (diuretic) ड्रग है यानी यह यूरिनेशन को बढ़ाती है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

यह टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है। डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा का सॉल्ट कंपोजिशन है : टेल्मीसार्टन (Telmisartan) + क्लोरथालिडन (Chlorthalidone)

विशिष्ट उपयोग

इस दवा का उपयोग उच्च रक्तचाप (high blood pressure) के उपचार में किया जाता है।

और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

content ok

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) कैसे काम करती है?

टेल्मीसार्टन (Telmisartan), रक्त वाहिकाओं (blood vessels) को आराम और रक्त के सुचारू प्रवाह को बढ़ावा देता है। क्लोरथालिडोन किडनी से पानी और सोडियम का उत्सर्जन बढ़ाता है। यह रक्तचाप और सूजन को कम करने में मदद करता है। इस प्रकार, यह कॉम्बिनेशन हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में प्रभावी है।

और पढ़ेंः Vitamin H : विटामिन एच क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल के लिए निर्देश

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही लें।
  • इस दवा का सेवन भोजन के साथ या खाली पेट करना है। जैसा डॉक्टर निर्देश दें, वैसे ही इस्तेमाल करें।
  • टैबलेट से ज्यादा से ज्यादा लाभ आपको मिल सके, इसके लिए इस दवा को रोजाना एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें
  • दवा का डोज कम या ज्यादा न करें। अनुशंसित खुराक ही लें।
  • याद रखें टैबलेट को बीच से तोड़े, कुचलें या चबाएं नहीं बल्कि इसे पानी के साथ सीधे निगल लें।
  • जब तक आपका डॉक्टर आपको दवा बंद करने के लिए न कहे, तब तक अपनी दवा की खुराक को लेना जारी रखें।
और पढ़ें : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) का उपयोग न करें

एलर्जी

यदि आपको इस दवा में मौजूद किसी सक्रिय या निष्क्रिय तत्व के साथ एलर्जी है, तो आपके लिए इस दवा का उपयोग करने की मनाही है।

सीवियर रीनल/लिवर इम्पेयरमेंट

गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण सीवियर रीनल/लिवर इम्पेयरमेंट वाले रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।

और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इस दवा को लेने से पहले ये बाते याद रखें :

  • अगर आपमें पोटैशियम का लो ब्लड लेवल (जो मांसपेशियों की कमजोरी, मांसपेशियों में मरोड़ या असामान्य हार्ट बीट का कारण बन सकता है) है, तो डॉक्टर को रिपोर्ट करें।
  • लो सोडियम लेवल वाले लोगों को दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर को इस बारे में सूचित करना चाहिए। बॉडी में सोडियम की कम मात्रा थकान, कंफ्यूजन, मांसपेशियों में गड़बड़ी, कोमा आदि का कारण बन सकता है।
  • कैल्शियम का उच्च रक्त स्तर जो थकान या मांसपेशियों की कमजोरी का कारण बन सकता है। ऐसी सिचुएशन में दवा को लेने से पहले इस बारे में डॉक्टर को बताएं।
  • यदि आपको कभी गाउट की समस्या या किडनी की पथरी हुई है, तो डॉक्टर को इस बारे में सूचित करना न भूलें।
  • एडिसन रोग (Addison’s Disease) होने पर डॉक्टर को सूचित करें। यह एक ऐसी स्थिति है जहां आपकी अधिवृक्क ग्रंथि (adrenal gland) पर्याप्त स्टेरॉयड का प्रोडक्शन नहीं कर पाती है। ऐसे में डॉक्टर डोज एडजस्टमेंट या अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट की सलाह दे सकते हैं।
  • यह दवा 18 वर्ष से कम उम्र के रोगियों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है।
और पढ़ें : Hifen 200 DT : हाईफेन 200 डीटी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था

यह दवा गर्भवती महिलाओं में जब तक बहुत ही ज्यादा आवश्यक न हो, उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ दवा से होने वाले जोखिम और लाभ पर चर्चा करें। आपका डॉक्टर आपकी नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर एक सुरक्षित विकल्प सजेस्ट कर सकता है।

ब्रेस्टफीडिंग

जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न हो, यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। नैदानिक ​​स्थिति के आधार आपका डॉक्टर आपको ब्रेस्टफीडिंग बंद करने या दवा बंद करने की सलाह दे सकता है।

और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) के इस्तेमाल से होने वाले कुछ गंभीर और कॉमन दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं :

ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ये लक्षण हर कोई महसूस करें, ऐसा भी जरूरी नहीं है। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान यदि कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

और पढ़ें : Calcium dobesilate : कैल्शियम डोबेसिलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-

और पढ़ें : Calcimax P: कैल्सिमैक्स पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं ली जा सकती है, इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-

और पढ़ें : Ebast DC Tablet : एबास्ट डीसी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) की अनुशंसित खुराक 25 मिलीग्राम / दिन है। इस डोज को बढ़ाया भी जा सकता है।

नोट : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) की डोज अलग-अलग कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि डोज फॉर्म, उम्र, मेडिकल हिस्ट्री आदि। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) का डबल डोज एक साथ ना लें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) का ओवरडोज गंभीर दुष्प्रभावों की वजह बन सकता है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।

और पढ़ें : Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen: निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्टोरेज और डिस्पोजल के तरीके

सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • दवा को कमरे के तापमान पर डायरेक्ट सनलाइट और नमी से दूर रखें। सेफ्टी के लिए इस टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • टैबलेट की एक्सपायरी हो जाने पर इस टैबलेट को उपयोग में न लाएं। इस टैबलेट को कैसे डिस्पोज करना है? इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा टैबलेट फॉर्म में 12.5/40 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ में मार्केट में अवेलेबल है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : सीटीडी-टी 12.5 टैबलेट (CTD-T 12.5 Tablet) भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/08/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement