फंक्शन
जिफी 200 (Zifi 200) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
जिफी 200 (Zifi 200) दवा का इस्तेमाल कई प्रकार के बैक्टीरियल इंफेक्शन जैसे कान के संक्रमण, नाक के संक्रमण, मूत्र मार्ग में संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है। यह बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक है। जो बैक्टीरिया के विकास को रोकने और उसे खत्म करने का काम करता है। भारत में जिफी 200 का निर्माण FDC द्वारा किया जाता है।
जिफी 200 टैबलेट में सिफेक्सिमे (Cefixime) दवा का मिश्रण होता है। यह संक्रमण रहित रोग, सर्दी-जुकाम और बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने का काम करती है।
और पढ़ेंः Evion LC : एवियन एलसी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपयोग
मुझे जिफी 200 (Zifi 200) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
दवा की खुराक आपकी चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित होती है। आमतौर पर दिन में एक बार अपने डॉक्टर की सलाह पर खाली पेट या कुछ खाने के बाद भी जिफी 200 की खुराक ले सकते हैं। अगर हर दिन निश्चित समय और अंतराल पर दवा की खुराक लेते हैं तो दवा का अच्छा प्रभाव जल्दी देखा जा सकता है। इसलिए, दवा की खुराक हर दिन एक निश्चित समय पर ही लें।
साथ ही अगर आपकी बीमारी के लक्षण समाप्त हो गए हैं तब भी इसका सेवन जारी रखें जब तक आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा की मात्रा पूरी नहीं होती है। अगर दवा का सेवन जल्दी बंद करते हैं तो बैक्टीरिया फिर से फैल सकते हैं। इसके अलावा अपने डॉक्टर को बताएं अगर आपकी स्थिति वैसे ही बनी रहती है या स्वास्थ्य में कोई नकारात्मक प्रभाव दिखाई देता है।
मैं जिफी 200 (Zifi 200) को कैसे स्टोर करूं?
मार्केट में जिफी 200 के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी जिफी 200 खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
जिफी 200 के रखरखाव के लिए रूम टेंपरेचर सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में न रखें। जिफी 200 को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में भी नहीं रखना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के जिफी 200 को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनियां
जिफी 200 (Zifi 200) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
जिफी 200 का इस्तेमाल करने से पहले :
- अगर आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो इसका इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।
- अगर आप किसी हर्बल का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके बारे में भी अपने डॉक्टर को जानकारी दें।
- अगर आपको जिफी 200 या इसमें शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी है, तो अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं।
- अगर आपको किसी तरह की अन्य बीमारी है तो अपने डॉक्टर को बताएं।
- अगर आपको पहले कभी भी पीलिया हुआ है तो
- लीवर से जुड़ी समस्याएं हैं तो
- अगर आपको या आपके परिवार में किसी को भी लंबे समय तक दिल से जुड़ी समस्या है तो
- अगर आपके खून में संक्रमण है तो
- किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है तो अपने डॉक्टर को बताएं।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान जिफी 200 (Zifi 200) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान, जिफी 200 इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें: Allopurinol : अल्लोपुरिनॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
जिफी 200 (Zifi 200) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
निम्नलिखित गंभीर लक्षण नजर आने पर जिफी 200 का उपयोग बंद कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से परामर्श करेः
- पानी या खूनी दस्त लगने पर
- सीने में दर्द
- चक्कर आना
- बेहोशी
- दिल की धड़कन अनियमित होना
- सिरदर्द
- मतली
- ऊपरी पेट में दर्द
- त्वचा में खुजली होना
- भूख न लगना
- गहरे रंग का मूत्र
- मिट्टी के रंग का मल
- पीलिया
- बुखार
- गले में खराश
- चेहरे या जीभ में सूजन
- आंखों में जलन
- त्वचा में दर्द
- लाल या बैंगनी रंग के चकत्ते
कम गंभीर दुष्प्रभावः
- दस्त
- उल्टी
- कब्ज
- पेट दर्द
- अपच
- चक्कर आना
- थका हुआ महसूस करना
- घबराहट
- अनिद्रा
हालांकि, इसका इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में इस तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्टस को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें: Acetaminophen : एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं जिफी 200 (Zifi 200) के साथ इस्तेमाल की नहीं जा सकती हैं?
जिफी 200 के साथ अगर किसी तरह की अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे होने वाली परेशानियों के बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें और न ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें।
यहां पर कुछ दवाएं है जो इसके साथ परस्पर प्रभाव कर सकते हैः
- एमिकासिन (Amikacin)
- कार्बामाजेपीन (Carbamazepine)
- कॉलरा वैक्सीन (Cholera Vaccine)
- वारफरिन (Warfarin)
- एथिनिल एस्ट्राडियोल (Ethinyl Estradiol)
- शराब (Alcohol)
- गर्भनिरोधक गोलियां (Contraceptive Pills)
- साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporin)
- निफेडिपाइन (Nifedipine)
- प्रोबेनेसिड (Probenecid)
जिफी 200 का इस्तेमाल खाने के साथ या खाने से पहले किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें: Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
रिएक्शन
जिफी 200 (Zifi 200) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
जिफी 200 का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
इन स्थितियों में बरतें सावधानीः
- एलर्जी होने पर
- जिफी 200 में मिश्रित की रसायन से एलर्जी होने पर
- लीवर की बीमारी होने पर
- कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली होने पर
- कमजोर शारीरिक स्थिति होने पर
- खून में पोटैशियम की कमी होने पर
- रक्त में मैग्नीशियम की कमी होने पर
- दिल की बीमारी होने पर
- अस्थमा
- हाई ब्लड प्रेशर
- पेट में ब्लीडिंग
[mc4wp_form id=’183492″]
जानिए इसकी खुराक
दी गई जानकारी किसी डॉक्टर की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर जिफी 200 की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[embed-health-tool-bmi]