डायबिटीज सेल्फ मैनेजमेंट टिप्स 1: वजन रखें संतुलित (Weight management)
बढ़ता वजन सिर्फ डायबिटीज ही नहीं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों को दावत देने का काम करती है। इसलिए अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (American Diabetes Association) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार वजन संतुलित रखना जरूरी है। वहीं रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट में ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन (Glycated hemoglobin) लेवल को 0.3 से 2 प्रतिशत तक कम करने में मदद मिल सकती है।
डायबिटीज सेल्फ मैनेजमेंट टिप्स 2: पौष्टिक आहार का करें सेवन (Healthy food habit)
टाइप1 डायबिटीज हो या टाइप-2 डायबिटीज की समस्या दोनों के ही मरीजों को अपने डायट में हरी पत्तेदार सब्जियां, शताबरी (asparagus), चुकंदर, गाजर, अजवाइन, प्याज, काली मिर्च, स्प्राउट्स और टमाटर का सेवन नियमित रूप से करने करना चाहिए। वहीं अगर फलों की बात करें, तो ऐसे फलों का सेवन करें, जिनमें विटामिन-सी (Vitamin C), विटामिन-के (Vitamin A), फाइबर (Fiber), मैग्नीशियम (Magnesium), पोटैशियम (Potassium) और मिनरल (Mineral) की मात्रा ज्यादा हो। इसके सेवन से इम्यूनिटी पावर (Immunity power) बढ़ती है साथ ही यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अत्यधिक लाभकारी होता है।
और पढ़ें : पैंक्रियाटोजेनिक डायबिटीज: क्या डायबिटीज के इस तीसरे प्रकार के बारे में जानते हैं आप?
डायबिटीज सेल्फ मैनेजमेंट टिप्स 3: योग या एक्सरसाइज करें रोजाना (Yoga and workout)
डायबिटीज में सेल्फ मैनजमेंट और शरीर को एक्टिव रखने का यह सबसे बेहतर विकल्प है, क्योंकि नियमित एक्सरसाइज या योगासन आपको स्वस्थ्य रहने में आपका साथ निभाता है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (American Diabetes Association) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार डायबिटीज पेशेंट्स को सप्ताह में कम से कम 5 दिन व्यायाम या योग आधे घंटे के लिए करना चाहिए। हालांकि अगर डायबिटीज पेशेंट डायबिटीज के अलावा किसी अन्य हेल्थ कंडिशन से पीड़ित हैं, तो ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेकर और एक्सपर्ट की निगरानी में एक्सरसाइज या योगासन करना चाहिए।
डायबिटीज सेल्फ मैनेजमेंट टिप्स 4: मेडिकेशन (Medication) सही समय पर लें
डायबिटीज में सेल्फ मैनजमेंट टिप्स इस बात का अत्यधिक ख्याल रखना चाहिए कि डॉक्टर से पेशेंट को दवा या इन्सुलिन (Insulin) के सेवन की सलाह कब-कब दी है। हेल्दी फूड हैबिट, नियमित वर्कआउट या योगासन के साथ-साथ समय-समय पर सेवन करने से ही ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को मैनेज करने में मदद मिल सकती है।
डायबिटीज सेल्फ मैनेजमेंट टिप्स 5: एल्कोहॉल (Alcohol) एवं स्मोकिंग (Smoking) से रहें दूर
डायबिटीज में सेल्फ मैनजमेंट करना चाहते हैं, तो आपको एल्कोहॉल (Alcohol) एवं स्मोकिंग (Smoking) से भी खुद को दूर रखना चाहिए। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (American Diabetes Association) के रिपोर्ट में यह भी सलाह दी गई है कि ई-सिगरेट (e-cigarettes) का सेवन भी नहीं करना चाहिए। डायबिटीज पेशेंट्स अगर स्मोकिंग करते हैं, तो ऐसे में वो जाने-अनजाने में कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular disease) एवं डायबिटीज कॉम्प्लिकेशन (Diabetes complications) को दावत देने का काम कर रहें।
और पढ़ें : डायबिटीज में एल्कोहॉल का सेवन नुकसानदायक हो सकता है या नहीं, जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल