क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
परिधी सूदे हेल्थकेयर में कंज्यूमर इनसाइट्स एंड प्रोडक्ट इनोवेशन का प्रबंधन कर रही हैं। मार्केटिंग में एमबीए के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंतर (erstwhile IMRB) से की। परिधी काफी कम उम्र में उघमी बन गई थी। वे एक सहायक प्रोफेसर भी हैं और मार्केट रिसर्च और इंडस्ट्री मेंटरशिप सेशन में गेस्ट लेक्चर लेती हैं।