ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट (Blood Urea Nitrogen Test) का प्रयोग यह निश्चित करने के लिए किया जाता है कि आपकी किडनी कितनी अच्छी तरह काम कर रही हैं। ऐसा रक्त में यूरिया नाइट्रोजन की मात्रा को मापकर किया जाता है। यूरिया नाइट्रोजन शरीर का एक बेकार पदार्थ है जो लीवर में बनता है, जब शरीर में प्रोटीन की खराबी होती है। आम तौर पर, गुर्दे इस कचरे को छान लेते हैं, और पेशाब के रास्ते शरीर से निकाल देते हैं।
जब किडनी या लीवर डैमेज हो जाती हैं तो शरीर मे ब्लड यूरिया नाइट्रोजन का लेवल (स्तर) बढ़ जाता है। रक्त में बहुत अधिक मात्रा में यूरिया नाइट्रोजन जमा होना किडनी या लीवर की समस्या का संकेत हो सकता है ।
आपको ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट की जरूरत पड़ती है जब:
यदि गुर्दे की समस्याएं सबसे बड़ी चिंता हैं, तो आपके रक्त में क्रिएटिनिन का स्तर भी उसी समय मापा जाएगा जब यूरिया नाइट्रोजन के स्तर को समझने के लिए आपका ब्लड टेस्ट किया जाएगा।
क्रिएटिनिन एक अन्य अपशिष्ट या बेकार/ वेस्ट उत्पाद है, जो हेल्थी किडनी के माध्यम से आपके शरीर से बाहर निकलता है। आपके खून में क्रिएटिनिन का हाई लेवल गुर्दे या किडनी की क्षति का संकेत हो सकता है।
डॉक्टर इस बात की भी जांच कर सकता है कि आपकी किडनी कितनी अच्छी तरह यूरिया नाइट्रोजन को शरीर से बाहर निकाल रही है ।
और पढ़ेंः CT Scan : सीटी स्कैन क्या है?
ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट से जुड़े साइड इफेक्ट
आपका अगर सिर्फ ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट हो रहा है तो आप खा पी सकते है लेकिन अगर ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट के साथ दूसरे टेस्ट भी हो रहे है तो आपको एक निश्चित समय तक फास्टिंग या उपवास करना पड़ सकता है । ऐसी स्थिती में आपका डॉक्टर आपको उचित दिशा निर्देश देगा ।
और पढ़ें : Uric Acid Blood Test : यूरिक एसिड ब्लड टेस्ट क्या है?
जब तक आपके साथ कोई मेडिकल इमरजेंसी के हालात पैदा नहीं होते, आप ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट के बाद अपने घर और अपनी नार्मल लाइफ में लौट सकते है।
ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट को लेकर यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो उसे समझने और उचित निर्देश के लिए अपने डॉक्टर से बात करे।
एक ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट के रिजल्ट प्रति मिलीग्राम मिलीग्राम (मिलीग्राम / डीएल) में मापा जाता है। नार्मल ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट की वैल्यू सेक्स और आयु के आधार पर अलग अलग होते हैं। यह ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है कि हर एक लैब में नार्मल वैल्यू के लिए अलग-अलग रेंज हैं।
आमतौर पे नार्मल ब्लड यूरिया नाइट्रोजन टेस्ट में लेवल निम्न श्रेणियों के अंतर्गत आते हैं:
वयस्क पुरुष: 8 से 24 मिलीग्राम / dL
वयस्क महिला: 6 से 21 मिलीग्राम / dL
बच्चे 1 से 17 वर्ष की आयु: 7 से 20 मिलीग्राम / dL
और पढ़ें :
60 से ज्यादा की उम्र के लोगो का नार्मल ब्लड यूरिया नाइट्रोजन लेवल 60 से कम उम्र के नार्मल ब्लड यूरिया नाइट्रोजन लेवल से थोड़ा ज्यादा होता है।
हाई ब्लड यूरिया नाइट्रोजन लेवल इशारा कर सकते हैं:
ध्यान रखें कि कुछ दवाएं, जैसे कुछ एंटीबायोटिक दवाएं, ब्लड यूरिया नाइट्रोजन के लेवल को बढ़ा सकती हैं।
लोअर ब्लड यूरिया नाइट्रोजन लेवल संकेत देता है:
आपके टेस्ट रिजल्ट के आधार पे डॉक्टर उपचार और निदान की स्थिति में आपसे दूसरे टेस्ट कराने के लिए भी बोल सकता है । ब्लड यूरिया नाइट्रोजन के लेवल को घटाने के लिए हाइड्रेशन (तरल पदार्थों का सेवन) सबसे प्रभावी तरीका है। कम-प्रोटीन डाइट, ब्लड यूरिया नाइट्रोजन लेवल में मदद कर सकता है। ब्लड यूरिया नाइट्रोजन के स्तर को कम करने लिए किसी भी दवा के निर्देश नहीं दिए जाएंगे।
हालाँकि, एब्नॉर्मल ब्लड यूरिया नाइट्रोजन लेवल का ये मतलब ये नहीं है की आप को किडनी की समस्या है । डिहाइड्रेशन, गर्भावस्था, हाई या लो प्रोटीन का सेवन, स्टेरॉयड और उम्र बढ़ने जैसे कई कारण ब्लड यूरिया नाइट्रोजन लेवल को प्रभावित कर सकते हैं।
पैथलॉजी और अस्पताल के आधार पर, ब्लड यूरिया नाइट्रोजन (BUN) टेस्ट की नार्मल रेंज बदलाव हो सकते है। अपने टेस्ट रिजल्ट के बारे में अपने डॉक्टर से कन्सल्ट करें।
उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Blood Urea Nitrogen Test. mayoclinic.org/tests-procedures/blood-urea-nitrogen/basics/definition/prc-20020239. Accessed on 29 June, 2020.
Blood Urea Nitrogen Test. https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/blood-urea-nitrogen/about/pac-20384821. Accessed on 29 June, 2020.
Blood Urea Nitrogen Test.labtestsonline.org/understanding/analytes/bun/tab/test. Accessed on 29 June, 2020.
Blood Urea Nitrogen Test. mayomedicallaboratories.com/test-info/pediatric/refvalues/reference.php Accessed on 29 June, 2020.
Current Version
30/04/2021
Suniti Tripathy द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Manjari Khare