शायद आपको पता नहीं हो, लेकिन सीने और जबड़े में दर्द (Chest and jaw pain) का एक साथ होना गंभीर समस्या की तरफ इशारा हो सकता है। अचानक जबड़े में दर्द होने पर अर्जेंट मेडिकल अटेंशन की जरूरत हो सकती है क्योंकि यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। ऐसे में जबड़े में दर्द तब हो सकता है जब दर्द सीने से शरीर के अन्य क्षेत्रों में फैलता है। व्यक्ति को रीढ़, हाथ, पीठ, गर्दन और पेट में तेज दर्द का अनुभव हो सकता है। दिल के दौरे के अन्य लक्षणों में दबाव, मतली, ठंडा पसीना और हल्कापन लगना शामिल है। हालांकि सीने और जबड़े में दर्द (Chest and jaw pain) के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। जिसमें अर्थराइटिस, फिजिकल ट्रॉमा, दांतों और जॉइंट्स से संबंधित समस्याएं आदि शामिल है। इस आर्टिकल में सीने और जबड़े में दर्द के कारण और हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सीने और जबड़े में दर्द (Chest And Jaw Pain)
सीने और जबड़े में दर्द (Chest and jaw pain) होने पर डॉक्टर व्यक्ति के लक्षणों को देखकर समझकर पता लगाने की कोशिश करते हैं कि यह हार्ट अटैक के लक्षण या किसी अन्य कंडिशन के। हार्ट अटैक के सबसे सामान्य लक्षणों में सीने के मध्य में दर्द होना शामिल है। यह दर्द या डिसकंफर्ट कुछ मिनिटों तक रहता है। यह दर्द और असहजता वापस आती और जाती रहती है। कई लोग दवाब, दर्द और फुलनेस के बारे में बताते हैं।
रेडिएटेट पेन हार्ट अटैक के अन्य लक्षणों को पैदा कर सकता है। जब दर्द फैलता है तो यह नर्व्स को प्रभावित करता है और ओरिजनल पेन पॉइंट्स से शरीर के अन्य क्षेत्रों में फैलता है। उदाहरण के लिए हार्ट अटैक के दौरान व्यक्ति अपने जबड़े, पीठ एक या दोनों बाहों, गर्दन और पेट में दर्द का अनुभव कर सकता है।
दिल का दौरा पड़ने वाले व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इसलिए, यदि वे सांस की तकलीफ के साथ जबड़े में दर्द का अनुभव कर रहे हैं, तो दिल का दौरा पड़ने की आशंका उचित है। लक्षण धीरे-धीरे शुरू होते हैं, केवल हल्की बेचैनी या दर्द के साथ। हालांकि, जबड़े के दर्द के साथ इन लक्षणों की उपस्थिति के लिए आपातकालीन चिकित्सा मूल्यांकन की आवश्यकता होती है।
महिलाओं और पुरुषों के सीने और जबड़े में दर्द
हार्ट अटैक के वॉर्निंग साइन महिला और पुरुषों में अलग-अलग हो सकते हैं। खासकर जबड़े में दर्द। हालांकि महिला और पुरुष दोनों सीने में दर्द और डिस्कंफर्ट महसूस करते हैं। दूसरे लक्षणों में अंतर हो सकता है। उदाहरण के लिए, महिलाओं को अन्य असामान्य दिल के दौरे के लक्षणों का अनुभव होने की अधिक संभावना है, जिनमें निम्न शामिल हैं:
- जबड़े में दर्द
- सांस लेने में कमी
- जी मिचलाना
- उल्टी आना
जबड़े में दर्द होने के अन्य कारण (Other causes of jaw pain)
सीने और जबड़े में दर्द (Chest and jaw pain) हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है ये तो आपने जान लिया, लेकिन जबड़े में दर्द होने के अन्य कारण भी हो सकते हैं। जो हार्ट अटैक से संबंधित नहीं है। चलिए उनके बारे में भी जान लेते हैं।
टीएमजे डिसऑर्डर (TMJ disorders)
सीने और जबड़े में दर्द का कारण सिर्फ हार्ट अटैक नहीं है। टीएमजे TMJ चेहरे के किनारे पर स्थित होता है और जबड़े को सिर के किनारे से जोड़ता है, जिससे व्यक्ति बात कर सकता है, जम्हाई ले सकता है और चबा सकता है। व्यक्ति टीएमजे डिसऑर्डर में निम्न लक्षणों को अनुभव कर सकता है।
- जबड़े की मसल्स का स्टिफ होना
- स्टूल पास करते वक्त दर्द होना
- जबड़े, चेहरे और गर्दन में दर्द होना
- जबड़े के मूवमेंट में कमी
और पढ़ें: Chest Pain: सीने में दर्द क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
नसों का दर्द (Neuralgia)
नसों का दर्द एक प्रकार की तंत्रिका समस्या है जो तेज दर्द का कारण बनती है। यह स्थिति तब हो सकती है जब नसें क्षतिग्रस्त या इरिटेट हो गई हों। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे नसों का दर्द कहते हैं जो जबड़े के ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया को प्रभावित करता है। इसमें ट्राइजेमिनल तंत्रिका की जलन शामिल है।
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया वाले लोग आमतौर पर चेहरे के एक तरफ एक तीव्र, बिजली के झटके जैसे दर्द का अनुभव करते हैं। हालांकि शुरुआत में यह हल्का हो सकता है, लेकिन अगर अनुपचारित छोड़ दिया जाए तो यह आगे बढ़ सकता है।
ब्रुक्सिज्म (Bruxism)
ब्रुक्सिज्म एक ऐसी स्थिति है जहां एक व्यक्ति अपने दांतों को पीसता और बंद करता है। यह सबसे आम है जब कोई व्यक्ति जाग रहा होता है, हालांकि यह सोते समय भी हो सकता है। ब्रुक्सिज्म के विशिष्ट लक्षणों में शामिल हैं:
- जबड़े का दर्द
- सिर दर्द
- दांतों की क्षति
दर्द विकसित होता है क्योंकि जब कोई व्यक्ति दांत पीसता है और पीसता है तो मांसपेशियां कस जाती हैं।
और पढ़ें: मुझे सीने में कसाव क्यों महसूस होता है? जानिए चेस्ट टाइटनेस के कारणों के बारे में
दिल की धमनी का रोग (Coronary artery disease)
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार कोरोनरी धमनी रोग (सीएडी) हृदय में रक्त के परिवहन के लिए जिम्मेदार धमनियों की दीवारों में प्लाक के निर्माण के परिणामस्वरूप होता है। प्लाक के कारण धमनियां संकीर्ण हो जाती हैं, जिससे रक्त का स्वतंत्र रूप से प्रवाह करना कठिन हो जाता है।
अमेरिका में सीएडी सबसे अधिक होने वाला हृदय रोग है। फिर भी, एक व्यक्ति इस बात से अनजान हो सकता है कि उसे दिल का दौरा पड़ने की स्थिति आ गई है। हालांकि, सीएडी के अन्य लक्षण और संकेत हैं, जिनमें से सबसे आम एंजाइना है। यह सीने में बेचैनी और दर्द है जो कम रक्त प्रवाह के कारण होता है। यदि किसी व्यक्ति को गंभीर एंजाइना का दौरा पड़ता है, तो दर्द उनकी बाहों, गर्दन, पीठ और जबड़े तक फैल सकता है।
आमतौर पर, दिल का दौरा पड़ने से पहले सीएडी के लक्षण स्पष्ट नहीं होते हैं। इसलिए, व्यक्तियों को सीएडी के जोखिम कारकों के बारे में पता होना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए कि क्या वे जोखिम में हैं।
मुख्य जोखिम कारकों में शामिल हैं:
- स्वस्थ सीमा के बाहर कोलेस्ट्रॉल का स्तर होना
- उच्च रक्तचाप होना
- शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं होना
- अधिक वजन होना
- धूम्रपान
- संतुलित आहार का पालन नहीं करना
- हृदय रोग का पारिवारिक इतिहास होना
- उम्र का अधिक होना
अस्थायी धमनीशोथ (Temporal arteritis)
अस्थायी धमनीशोथ, जिसे स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब विशाल कोशिका धमनीशोथ (Giant cell arteritis) के रूप में संदर्भित करते हैं, एक ऐसी स्थिति है जहां सिर के अस्थायी क्षेत्र में रक्त वाहिकाओं में सूजन हो जाती है। यह जबड़े में दर्द पैदा कर सकता है। ऐसा सबसे अधिक बार जब होता है तब कोई व्यक्ति चबाता है।
जबड़े के दर्द के अलावा, अस्थायी धमनीशोथ से एक तरफा दृष्टि हानि हो सकती है, जो रिवर्सेबल हो भी सकती है और नहीं भी। अन्य लक्षणों में शामिल हैं:
- थकान
- बुखार
- अस्पष्टीकृत वजन घटना
- सिर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द या गर्दन, कूल्हों या कंधों में अकड़न
- सूखी खांसी
और पढ़ें: सीने में दर्द? हो सकती है स्टेबल एंजाइना की दस्तक!
दिल के दौरे के लक्षणों में सीने और जबड़े में दर्द शामिल हो सकते हैं। यदि आप इन लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको दिल का दौरा पड़ रहा है। हालांकि, आपको अभी भी आपातकालीन चिकित्सा उपचार की तलाश करनी चाहिए। संभावित दिल के दौरे के संकेतों को अनदेखा करने या गंभीरता से न लेने की तुलना में आपातकालीन देखभाल प्राप्त करना हमेशा बेहतर होता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको सीने और जबड़े में दर्द (Chest and jaw pain) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।
[embed-health-tool-heart-rate]