हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं? (Signs of heart attack)
दिल का दौरा पड़ने के लक्षण इस प्रकार हैं:
- सांस लेने में कठिनाई होना (Having difficulty in breathing)
- छाती या बाहों पर दबाव (Pressure on the chest of arms)
- सीने में जलन (Heartburn)
- “कोल्ड स्वेट” आना (डर, चिंता या बीमारी की वजह से पसीना आना) (Cold sweat) (sweating due to fear, anxiety or illness)
- चक्कर आना (Dizziness)
- सीने में तेज दर्द (Severe chest pain)
हालांकि, जरूरी नहीं है कि ये लक्षण सभी में एक जैसे हो। हर व्यक्ति के लिए ये लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। अगर आपको किसी भी तरह के असामान्य लक्षण आपके शरीर में दिखे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
और पढ़ें: जानिए महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों की तुलना में कैसे अलग होते हैं
दिल का दौरा पड़ने पर किए जाने वाले परीक्षण (Diagnosis of Heart attack)
नियमित शारीरिक जांच (Physical test) के दौरान आपका डॉक्टर ऐसे जोखिम वाले कारकों को टेस्ट करेगा जिसकी वजह से दिल का दौरा (heart attack) पड़ सकता है। हार्ट अटैक (दिल का दौरा) की जांच के लिए निम्नलिखित टेस्ट किए जाते हैं:
- एलेक्ट्रोकार्डिओग्राम (ईसीजी) (Electrocardiogram (ECG) : हार्ट अटैक (दिल का दौरा) का निदान करने के लिए सबसे पहले ईसीजी (ECG) किया जाता है।
- ब्लड टेस्ट (रक्त परीक्षण) : जब दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ता है तो कई एंजाइम ब्लड में फैल जाते हैं। यह जानने के लिए कि इस एंजाइम रक्त में है या नहीं। आपका डॉक्टर आपके खून की जांच करवा सकता है।
हार्ट अटैक (दिल का दौरा) से बचाव कैसे करें? (Tips to prevent heart attack)
दिल के दौरे से बचने के लिए ये कुछ उपाय किए जा सकते हैं-
- स्वस्थ आहार (Healthy diet) लें।
- वजन को कंट्रोल में रखें। (Keep weight under control)
- धूम्रपान (smoking) न करें। (Do not smoke)
- नियमित रूप से व्यायाम करें। (Exercise Regularly)
- तनाव (Stress) न लें।
- सॉफ्ट ड्रिंक (शीतल पेय) या अन्य पेय पदार्थ जिनमें चीनी रहती है, उन्हें न पीए।
- हाई बीपी (High blood pressure), ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के हाई लेवल और डायबिटीज जैसी समस्याओं पर नियंत्रण करें।
- आहार में ताजे फल और सब्जियां शामिल करें। साथ ही जैतून का तेल, कनोला ऑयल जैसे तेलों का इस्तेमाल खाना पकाने में करें।
- साथ ही ड्राई फ्रूट्स जैसे-बादाम, मूंगफली, अखरोट, पिस्ता आदि का भी सेवन अनिवार्य रूप से करें।
यदि आपको मधुमेह (Diabetes) हो तो उसके लिए सलाहित दवाइयों का उपयोग करें और अपने ब्लड शुगर (Blood sugar) के स्तर की जांच कराते रहें। यदि आपको कोई हृदय रोग है तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और डॉक्टर द्वारा परामर्श की गई दवाओं का ही उपयोग करें।
और पढ़ें: महिलाओं में मेनोपॉज का दिल की बीमारी से रिश्ता जानने के लिए खेलें क्विज
हार्ट अटैक के लक्षण सभी लोगों में एक जैसे नहीं होते हैं। कुछ लोगों को सीने में हल्का दर्द होता है तो कुछ लोगों में (खासकर महिलाओं, बुज़ुर्गों और मधुमेह से पीड़ित) दर्द ही नहीं होता है।
आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख (दिल का दौरा) पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हार्ट अटैक से जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताई गई कोई सी भी शारीरिक समस्या है तो डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करें। यदि हार्ट अटैक (दिल का दौरा) से जुड़ी आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम अपने एक्सपर्ट्स द्वारा आपके प्रश्न के जवाब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा यह भी आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं। अगर आपको अपनी समस्या को लेकर कोई सवाल हैं, तो कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श लेना ना भूलें।