कोरोना वायरस को लेकर लोगों में इस कदर दहशत बैठ गई है कि जरा सी तबियत खराब होने पर भी लोगों को ये डर बना रहता है कि कहीं ये कोरोना का संक्रमण तो नहीं है। कोरोना वायरस का खतरा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है। खांसी या बुखार कोरोना का संक्रमण हो, ये जरूरी नहीं है। मौसमी बीमारियों में कोल्ड और फीवर आम है। हो सकता है कि कई लोगों को खांसी या बुखार की समस्या हो गई हो और वो कोरोना का टेस्ट कराने के बारे में सोच रहे हो। कोरोना का टेस्ट संक्रमण की पुष्टी करता है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखने के बाद ही कोरोना वायरस का परिक्षण कराना चाहिए। कोरोना वायरस से अवेयरनेस बहुत जरूरी है ताकि संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सके। कोरोना वायरस का परीक्षण कराना है तो सरकार की ओर से दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कोरोना का टेस्ट
भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक40 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अगर आपको जानकारी है कि कोरोना वायरस का परीक्षण कब करवाना चाहिए तो खेलें कोरोना का टेस्ट क्विज और बढ़ाएं अपना नॉलेज। कोरोना वायरस अपडेट और कोरोना वायरस के बारे में अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।