कोरोना वायरस जिस तरह से तेजी से भारत में फैल रहा है, ऐसे में लोगों को कोविड-19 की सही जानकारी का होना बहुत जरूरी है। कोविड-19 की सही जानकारी ही इस बीमारी से बचा सकती है। कोरोना वायरस का खतरा तब अधिक बढ़ जाता है, जब लोग इस बीमारी को हल्के में लेते हैं। कोरोना का कहर इतना बढ़ चुका है कि अब तक इस बीमारी से 30 अगस्त 2020 तक पूरी दुनिया में आठ लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है। अगर आपको इस बीमारी के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है तो कोरोना वायरस के लक्षण, कोरोना वायरस से बचने के उपाय आदि की जानकारी खबरों के माध्यम से ले सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं। वहीं क्विज खेलकर यह जान सकते हैं कि आपको बीमारी के बारे में कितनी जानकारी है।
और पढ़ें : कोरोना वायरस (कोविड 19) का टीका: क्या वैक्सीन के साइड इफेक्ट की होगी चिंता?