backup og meta

पालतू जानवरों से कोरोना वायरस न हो, इसलिए उनका ऐसे रखें ध्यान

पालतू जानवरों से कोरोना वायरस न हो, इसलिए उनका ऐसे रखें ध्यान

लोगों के मन में कोरोना वायरस का डर बैठ गया है। इसी डर की वजह से वह घर से बाहर निकलने और किसी व्यक्ति के पास जाने से कतराते हैं। हालांकि, वर्तमान स्थितियों में घर से बाहर न निकलना और किसी व्यक्ति से न मिलना सही भी है। लेकिन, लोगों को एक डर और भी सता रहा है कि, क्या उनके कुत्ते (Dogs) या बिल्ली (Cats) को कोरोना वायरस (Coronavirus to Pets) हो सकता है? या फिर क्या उन्हें भी पालतू जानवरों से कोरोना वायरस हो सकता है? यह डर काफी बड़ा भी है, क्योंकि अगर सही में लोगों में पालतू जानवरों से कोरोना वायरस फैलने लगा, तो यह महामारी काफी विकराल रूप ले सकती है। आइए, जानते हैं कि क्या कुत्ते या बिल्ली को कोरोना वायरस हो सकता है या फिर क्या पालतू जानवरों से कोरोना वायरस स्वस्थ लोगों को हो सकता है?

यह भी पढ़ें: अगर आपके आसपास मिला है कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज, तो तुरंत करें ये काम

पालतू जानवरों से कोरोना वायरस : क्या कुत्ते-बिल्ली को कोरोना वायरस हो सकता है?

यह सवाल कुछ दिनों पहले से शुरू हुआ था, जब हांगकांग में क्वारेंटाइन के समय एक कुत्ते को कोरोना वायरस से पोजिटिव पाया गया था। क्वारेंटाइन से निकलकर घर पहुंचने के तीन दिन बाद उस कुत्ते की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इंटरनेट और लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा था कि, क्या कुत्ते या बिल्ली को कोरोना वायरस हो सकता है या फिर पालतू जानवरों से कोरोना वारयस लोगों को हो सकता है। लेकिन, डॉक्टर का कहना था कि, वह कुत्ता कोरोना वायरस से ‘वीक पोजिटिव’ (Weak Positive) था, बल्कि हम पुख्ता तरीके से कह भी नहीं सकते कि वह कोरोना वायरस से पोजिटिव था भी या नहीं। इसके अलावा, वह पालतू जानवर काफी उम्रदराज हो चुका था और उसे कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थी, जो कि उसकी मौत का कारण हो सकती हैं। उसके कुछ दिन बाद हांगकांग एग्रीकल्चर, फिशरीज एंड कंसर्वेशन डिपार्टमेंट को एक जर्मन शेपर्ड कुत्ते के कोरोना वायरस पोजिटिव होने की जानकारी मिली। हालांकि, उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं देखे गए। इन दोनों ही स्थितियों में घर में दूसरा कुत्ता भी था, जो कि लगातार कोरोना वायरस से नेगेटिव आता रहा।

यह भी पढ़ें: शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना वायरस से करनी होगी लड़ाई, लेकिन नींद का रखना होगा खास ध्यान

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (U.S. Centers for Disease Control and Prevention; CDC) का कहना है कि, अभी तक प्राप्त जानकारी और शोध के मुताबिक कुत्ते या बिल्ली जैसे पालतू जानवरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका काफी कम है और उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने और भी दुर्लभ है। साथ ही यह भी देखा गया है कि एक जानवर से दूसरे जानवर में कोरोना वायरस होने का खतरा नहीं है। लेकिन फिर भी इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि पालतू जानवरों को भी कोरोना वायरस हो सकता है। अब सवाल यह आता है कि, क्या लोगों को पालतू जानवरों से कोरोना वायरस हो सकता है या नहीं?

यह भी पढ़ें: अगर जल्दी नहीं रुका कोरोना वायरस, तो ये होगा दुनिया का हाल

क्या लोगों को पालतू जानवरों से कोरोना वायरस हो सकता है?

सीडीसी के मुताबिक, कुछ कोरोना वायरस के प्रकार जानवरों से लोगों में फैलने में सक्षम होते हैं, लेकिन नोवेल कोरोना वायरस बिल्कुल नया है और कोरोना वायरस के पुराने प्रकारों से काफी अलग है। हालांकि, सार्स (SARS) और मर्स (MERS) कुछ उदाहरण है, जो पहले जानवरों में मौजूद थे और फिर लोगों में ट्रांसमिट होने लगे। इसी वजह से इस नोवेल कोरोना वायरस की बीमारी कोविड-19 को भी जानवरों से लोगों में होने का खतरा महसूस किया जा रहा है। सीडीसी का कहना है कि, जानवरों को कोरोना वायरस होने के कुछ ही मामले सामने आए हैं, जो कि काफी दुर्लभ है और उन मामलों पर निर्भर होकर कुछ भी प्रामाणिक तौर पर कहना गलत होगा। इसके साथ ही उन जानवरों में बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए और उनसे किसी जानवर या व्यक्ति को कोरोना वायरस के फैलने का मामला नहीं मिला है। जिस वजह से चूंकि यह नोवेल कोरोना वायरस बिल्कुल नया है, इसलिए अभी तक मौजूद जानकारी और शोध के मुताबिक, यह कहा नहीं जा सकता कि लोगों को पालतू जानवरों से कोरोना वायरस होने का खतरा है। लेकिन, हां बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है। इसलिए पूर्ण सावधानी या एहतियात बरतें।

यह भी पढ़ें: क्या हवा से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, क्या कहता है WHO

कैसे पता लगाएं कि पालतू जानवर को कोरोना वायरस है या नहीं?

हालांकि, यह काफी दुर्लभ है लेकिन आप पालतू जानवर में बुखार, सांस संबंधित समस्याएं आदि को देखने के बाद उसे जानवरों के विशेषज्ञ डॉक्टर के पास लेकर जांच करवा सकते हैं।

क्या पालतू जानवरों को बाहर ले जाते हुए मास्क पहनाएं?

सबसे पहली बात एहतियात के तौर पर पालतू जानवरों को बाहर ले जाना नहीं चाहिए। दूसरी बात, स्वस्थ लोगों के मास्क पहनने से कोरोना वायरस का फैलाव नहीं रुकता है। इसलिए, पालतू जानवरों के लिए भी मास्क पहनने की सलाह नहीं दी जाती, बल्कि उन्हें बाहर ले जाने से बचना चाहिए।

पालतू जानवरों से कोरोना वायरस के बचाव के लिए क्या सावधानी अपनाएं?

अभी तक पालतू जानवरों से कोरोना वायरस फैलने को लेकर बहुत ही कम जानकारी उपलब्ध है। लेकिन, आप कुछ सावधानियां बरत सकते हैं। क्योंकि पालतू जानवरों से संक्रमण फैलने का खतरा तो रहता ही है जैसे-

  1. पालतू जानवरों को या उनका खाना, पानी या अन्य चीजें छूने से पहले और बाद में हाथों को अच्छी तरह धोएं।
  2. अपने कुत्ते या बिल्ली या अन्य पालतू जानवर को अच्छी तरह साफ करें।
  3. अगर आपको कोई सवाल या चिंता है, तो अपने पालतू जानवरों को नियमित तौर पर विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
  4. इसके अलावा, पालतू जानवरों से कोरोना वायरस के किसी भी संभावित खतरे को कम करने के लिए उन्हें चूमना, या उनके द्वारा जीभ से चाटना या मुंह या नाक का संपर्क करने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करने से भुगतना पड़ेगा खतरनाक अंजाम

कोरोना वायरस अपडेट (latest news on corona)

वर्ल्ड ओ मीटर के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 को दोपहर 1.30 बजे तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8,60,696 हो गई है और इस खतरनाक बीमारी से जान गंवाने वालों की तादाद 42352 हो गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,78,537 पहुंच गई है।

कोरोना वायरस के भारत में मरीज (How many cases of coronavirus in India?)

भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 को सुबह 9 बजे तक देश में 1466 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान कर ली गई है। जिसमें से 132 का इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई है, वहीं 38 लोगों की जान जा चुकी है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में हो गई है, जहां 302 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके बाद केरल 241 मामले और दिल्ली 120 केस का नंबर आता है।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।

और पढ़ें :-

कोरोना के दौरान सोशल डिस्टेंस ही सबसे पहला बचाव का तरीका

कोविड-19 है जानलेवा बीमारी लेकिन मरीज के रहते हैं बचने के चांसेज, खेलें क्विज

ताली, थाली, घंटी, शंख की ध्वनि और कोरोना वायरस का क्या कनेक्शन? जानें वाइब्रेशन के फायदे

कोराना के संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना है जरूरी, लेकिन स्किन की करें देखभाल

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Coronavirus (COVID-19) – https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/index.html – Accessed on 1/4/2020

Coronavirus (COVID-19) – https://www.nhs.uk/conditions/coronavirus-covid-19/ – Accessed on 1/4/2020

Coronavirus disease 2019 (COVID-19) – Situation Report – 71 – https://www.who.int/docs/default-source/coronaviruse/situation-reports/20200331-sitrep-71-covid-19.pdf?sfvrsn=4360e92b_4 – Accessed on 1/4/2020

Novel Corona Virus – https://www.mohfw.gov.in/ – Accessed on 1/4/2020

If You Have Animals – https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/daily-life-coping/animals.html – Accessed on 1/4/2020

Can You Get Coronavirus From Your Dog? Plus More Pet-Related Questions Answered – https://www.everydayhealth.com/infectious-diseases/can-you-get-coronavirus-from-your-dog-plus-other-pet-related-covid-19-questions-answered/ – Accessed on 1/4/2020

Current Version

03/06/2020

Surender aggarwal द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Shikha Patel


संबंधित पोस्ट

Covid XE Variant: कोविड XE वेरिएंट से कैसे बचें?

Monkeypox virus: मंकीपॉक्स वायरस क्या है? इस वायरस से डरे नहीं, बल्कि रहें सतर्क!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Surender aggarwal द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement