क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
बोटैनिकल नाम: कालमी लैटीफोलिआ (Kalmia latifolia)
परिवार: एरिकेसी (Ericaceae)
माउंटेन लॉरेल एक पौधा है, जिसकी फ्रेश और सूखी पत्तियों का इस्तेमाल दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता है। इसे शीप लॉरेल, लॉरेल के नाम से भी जाना जाता है। ये एक बहुत जहरीला पौधा है। इसकी विषाक्तता के कारण, इसका उपयोग हर्बल चिकित्सा में किया जाता है। इसकी पत्तियों को स्किन संबंधित परेशानियों और शरीर में होने वाले सूजन को दूर करने के लिए सीधे त्वचा पर लगाकर प्रयोग किया जाता है। माउंटेन लॉरेल का सेवन मुंह (ओरल) से नहीं किया जाता है। इसके सेवन से पहले डॉक्टर से संपर्क करें या फिर डॉक्टर जिस तरह इसके सेवन की सलाह दें वैसे ही इसका सेवन करें। खुद से या अपनी इस्छा अनुसार इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
माउंटेन लॉरेल सबसे ज्यादा पहाड़ी इलाकों और इस्टर्न नार्थ अमेरिका में होता है। इसके पौधे की ऊंचाई 3 से 6 फिट की होती है। इस पौधे में हल्के गुलाबी या सफेद रंग के फूल होती है।
माउंटेन लॉरेल का प्रयोग निम्नलिखित शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है।
माउंटन लॉरेल की पत्तियों में एनलजेसिक, एस्ट्रिंजेंट, डिसइंफेक्टेंट, नार्कोटिक और सिडेटिव गुण होते हैं। इसका उपयोग दर्द को दूर करने के लिए, खरोंच लगने पर, गठिया की परेशानी, शरीर में सूजन की समस्या को दूर करने के लिए और शरीर में संक्रमण से लड़ने के लिए किया जाता है।
माउंटेन लॉरेल ऊपर बताई गई बीमारियों के साथ-साथ निम्नलिखित बीमारियों के लिए इसका सीधे स्किन पर लगाकर प्रयोग किया जाता है:
ऊपर बताई गई शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए इस हर्बल का प्रयोग किया जाता है लेकिन, इसके सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
माउंटन लॉरेल में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो जख्म या घाव को जल्दी भरने या ठीक करने में मदद करती है। इसमें एंटी-इंफ्लमेटरी प्रॉपर्टीज होते हैं, जो सूजन को दूर करने में मददगार है। इसके अलावा इसमें एनल्जेसिक, डिसइंफेक्टेंट, नार्कोटिक और सिडेटिव गुण होते हैं, जिस वजह से ये कई परेशानियों से राहत दिलाने का काम करती है। हालांकि, इससे होने वाले फायदों और साइड इफेक्ट्स जानने के लिए अधिक शोध करने की जरूरत है। माउंटेन लॉरेन हर्ब पर अभी भी रिसर्च की जा रही है।
माउंटन लॉरेल को स्किन पर लगाकर इस्तेमाल करना ज्यादातर सभी के लिए सुरक्षित है, लेकिन दवा के तौर पर इसका सेवन करना सेफ नहीं है। अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से कंसल्ट करें, यदि:
[mc4wp_form id=”183492″]
हर्बल सप्लिमेंट के उपयोग से जुड़े नियम, दवाओं के नियमों जितने सख्त नहीं होते हैं। इनकी उपयोगिता और सुरक्षा से जुड़े नियमों के लिए अभी और शोध की जरूरत है। इस हर्बल सप्लिमेंट के इस्तेमाल से पहले इसके फायदे और नुकसान की तुलना करना जरूरी है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए किसी हर्बल विशेषज्ञ या आयुर्वेदिक डॉक्टर से संपर्क करें।
माउंट लॉरेल की पत्तियों के पाउडर को कई लोग त्वचा रोग पर लगाकर प्रयोग करते हैं, लेकिन इसे किसी एक्सपर्ट की देखरेख में ही इस्तेमाल करें। इसकी ज्यादा या गलत डोज लेने से सिरदर्द, पसीने आना, जी मिचलाना, डायरिया, फीवर, मसल्स कमजोर होना, धुंधला दिखना, प्यास लगना, उल्टी, सांस लेने में दिकक्त होना, दिल संबंधित परेशानी आदि साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इससे जान भी जा सकती है।
हालांकि, हर किसी को ये साइड इफेक्ट हों, ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो ऊपर बताए नहीं गए हैं। कुछ लोगों में इसके उपयोग से किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं देखे गए।
अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हो या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं, तो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
माउन्ट लॉरेन का सेवन निम्नलिखित तरह से किया जा सकता है। जैसे-
माउंटेन लॉरेल हर्बल सप्लिमेंट निम्न रूपों में उपलब्ध है :
अगर आप माउंटेन लॉरेल का सेवन करते हैं या माउंटेन लॉरेल से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Mountain Laurel https://www.webmd.com/vitamins-supplements/ingredientmono-573-mountain%20laurel.aspx?activeingredientid=573&activeingredientname=mountain%20laurel Accessed October 09, 2017
Mountain Laurel http://www.naturalmedicinalherbs.net/herbs/k/kalmia-latifolia=mountain-laurel.php Accessed October 09, 2017
Laurel Mountain/https://botanical.com/botanical/mgmh/l/laumou12.html/Accessed on 13/01/2020
MOUNTAIN LAUREL/https://www.webmd.com/vitamins/ai/ingredientmono-573/mountain-laurel/Accessed on 13/01/2020