के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
वोकल कॉर्ड लचीले मांसपेशी ऊतक के दो तार होते हैं, जिससे स्वर या ध्वनि उत्पन्न होती है। वोकल कॉर्ड सांस नली के ऊपर की ओर लेरिंक्स के अगल-बगल स्थित होते है। वोकल कॉर्ड भी शरीर के अन्य अंगों की तरह क्षतिग्रस्त या बीमारी का शिकार हो सकते है। वोकल कॉर्ड पॉलीप्स (Vocal Cord Polyp) झिल्लीदार कोर्ड्स के बीच के तीसरे भाग में हो सकते हैं और ज्यादातर एक तरफ होते हैं। एनाटॉमी में पॉलीप श्लेष्म झिल्ली से ऊतक की असामान्य वृद्धि को कहते है। जब यह असामान्य वृद्धि वोकल कॉर्ड में होती है तो उसे वोकल कॉर्ड पॉलीप्स कहते है। पॉलीप्स नोड्यूल की तुलना में बड़े और ज्यादा फुले हुए होते हैं और इसमें ज्यादातर एक सतह वाली ब्लड वेसल्स होती है। ये ज्यादातर ध्वनि (Phonatory) संबंधित गंभीर चोट की वजह से होते हैं।
और पढ़ें : Deaf Anxiety: हर पल कुछ आवाजें छूट जाने का डर, जानिए क्या है ‘डेफ एंग्जाइटी’
वोकल कॉर्ड पॉलीप और वोकल कॉर्ड नोड्यूल में एक जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें निम्न लक्षण शामिल है:
[mc4wp_form id=”183492″]
वोकल कॉर्ड पॉलीप्स ज्यादातर वोकल एब्यूज नोड्यूल होने के कारण होता है। वोकल एब्यूज में गला साफ करना, खांसना, सांस की जलन, स्मोकिंग (Smoking), चीखना या चिल्लाना जैसी चीजें शामिल है। वोकल एब्यूज लंबे समय तक रहने से पॉलीप्स (Vocal cord polyps) हो सकती है। लेकिन पॉलीप्स वोकल एब्यूज होने के बाद कुछ ऐसी एक्टिविटी जैसे कि प्रोग्राम में चिल्लाने के कारण हो सकती है। लंबे समय तक सिगरेट पीने से थायरॉइड (Thyroid) की समस्या और रिफ्लक्स के कारण भी पॉलीप हो सकती है।
और पढ़ें : गले में कफ की समस्या क्या है? जानिए इसके उपाय
डॉक्टर को दिखाना तब बहुत जरूरी हो जाता है जब आवाज 2 से 3 हफ्ते से ज्यादा समय से कर्कश है। आप ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट (Otolaryngologist) या कान, नाक और गले के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं, जो आवाज की समस्याओं के बारे में जानता हो। डॉक्टर एसएलपी टेस्ट (Speech-Language Pathology Test ) कर आपकी आवाज की जांच कर सकते हैं। कुछ केस में जरूरत पड़ने पर न्यूरोलॉजिस्ट, एलर्जिस्ट को भी दिखाना पड़ता है।
और पढ़ें : Sore Throat: गले में दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय
वोकल कॉर्ड पॉलीप्स की समस्या होने लक्षणों के आधार पर जांच करके इलाज किया जाता है। सामान्यतौर पर डॉक्टर वोकल कॉर्ड पॉलीप्स का इलाज निम्न तरह से करते है-
और पढ़ें : Throat cancer: गले (थ्रोट) का कैंसर क्या होता है?
अगर आप वोकल कॉर्ड पॉलीप्स (Vocal cord polyps) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।